5 दिग्गज खिलाड़ी जो आईपीएल 2020 के दौरान अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं कर सके प्रदर्शन
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई के मैदानों पर हुआ। जहां मुंबई इंडियंस ने अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत इस साल फाइनल जीता और ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। आईपीएल के हर सीजन की तरह आईपीएल 2020 के दौरान भी ऐसा देखने को मिला कि कई क्रिकेटर खराब प्रदर्शन किए वहीं कई युवा क्रिकेटर धमाल मचाते नजर आए।

हालांकि इस साल सबसे हैरानी की बात यह हुई की इस सीजन कुछ ऐसे खिलाड़ी खराब प्रदर्शन किए। जिससे उम्मीदें काफी ज्यादा थी। इसी क्रम में हम बात करेंगे पांच ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिनसे आईपीएल में काफी बेहतरीन प्रदर्शन करने की उम्मीद थी। लेकिन जितनी उम्मीद उनसे लगाई गई थी जितनी उनकी क्षमता है वैसा प्रदर्शन उनसे देखने को नहीं मिला।

महेंद्र सिंह धोनी (चेन्नई सुपर किंग्स)

5 दिग्गज खिलाड़ी जो आईपीएल 2020 के दौरान अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं कर सके प्रदर्शन

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एवं स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी जो कि अपने दम पर किसी भी मैच का रुख पलट सकते हैं। उनसे आईपीएल के इस सीजन उतना अच्छा प्रदर्शन देखने को नहीं मिला, जैसा प्रदर्शन करने के लिए वह जाने जाते है। महेंद्र सिंह धोनी के खराब प्रदर्शन करने का खामियाजा चेन्नई सुपर किंग्स को भी भुगतना पड़ा जिसकी वजह से टीम पहली बार ऐसा हुआ कि प्ले ऑफ में नहीं पहुंच सकी।

अगर धोनी के इस सीजन के प्रदर्शन पर नजर डालें तो धोनी ज्यादातर मैचों में रन बनाने से जूझते नजर आए। धोनी ने इस सीजन कुल 14 मैच खेले, जिसमें 12 पारी में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 25 की औसत से 200 रन बनाए। धोनी स्ट्राइक रेट की बात करें तो 116.27 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने रन बनाए। धोनी का ऐसा प्रदर्शन उनके आंकड़ों के प्रवृत्ति के बिल्कुल विपरीत है।

Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse