22.9 करोड़ नहीं बल्कि ये है चेन्नई सुपर किंग्स की सही पर्स वेल्यू, इस वजह से कम हो गए पर्स से 3 करोड़

author-image
Sonam Gupta
New Update

18 फरवरी को होने वाले आईपीएल 2021 के ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजियों ने रिलीज व रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने भी  6 खिलाड़ियों को रिलीज कर नीलामी का रास्ता दिखाया था। इसके बाद उनकी पर्स वेल्यू 22.9 करोड़ हो गई थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मौजूदा वक्त में यानि ऑक्शन से पहले अब फ्रेंचाइजी के पर्स में कितने पैसे बचे हैं।

3 करोड़ के रॉबिन उथप्पा को किया ट्रेड

चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 के लिए अपनी टीम के 6 खिलाड़ियों को रिलीज किया है। मगर ऑक्शन से पहले ही फ्रेंचाइजी ने राजस्थान रॉयल्स के साथ ट्रेडिंग के माध्यम से कैश डील करते हुए अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को अपनी टीम में शामिल कर लिया है।

उथप्पा को आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स ने 3 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा था, लेकिन अब जबकि विकेटकीपर-बल्लेबाज को चेन्नई ने अपने साथ जोड़ा है, तो उनके पर्स से 3 करोड़ रुपये अब कम हो गए हैं और राजस्थान रॉयल्स के पर्स में जमा हो गए हैं।

19.9 करोड़ है चेन्नई सुपर किंग्स की पर्स वेल्यू

आईपीएल 2021 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा रॉबिन उथप्पा को ट्रेड करने के बाद फ्रेंचाइजी के पर्स में अब चेन्नई सुपर किंग्स के पर्स में 22.9 करोड़ के बजाए 19.9 करोड़ रुपये बचे हैं। तो वहीं राजस्थान की पर्स वेल्यू 34.85 करोड़ से बढ़कर 37.85 करोड़ रुपये हो गई है।

परिणामस्वरूप 18 फरवरी को होने वाले आईपीएल ऑक्शन में चेन्नई को सोच-समझकर खिलाड़ियों पर बोली लगानी होगी और राजस्थान की टीम अच्छी टीम तैयार कर सकती है।

दोनों टीमों के रिलीज व रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट

चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स के रिलीज किए गए खिलाड़ी: शेन वॉटसन, मुरली विजय, केदार जाधव, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, मोनू सिंह।

रिटेन खिलाड़ी - महेंद्र सिंह धोनी, ड्वेन ब्रावो, फाफ डुप्लेसिस, रविंद्र जडेजा, अंबाती रायडू, ऋतुराज गायकवाड, इमरान ताहिर, केएम आसिम, दीपक चाहर, लुंगी नगिडी, मिचेल सैंटनर, एन जगदीशन, कर्ण शर्मा, शार्दुल ठाकुर, जोश हेजलवुड, आर साईं किशोर।

ट्रेड खिलाड़ी - रॉबिन उथप्पा

राजस्थान रॉयल्स के रिलीज किए गए खिलाड़ी-  स्टीव स्मिथ, अंकित राजपूत, ओशाने थॉमस, आकाश सिंह, वरुण आरोन, टॉम कुरैन, अनिरुद्ध जोशी, शंशाक सिंह।

रिटेन खिलाड़ी - संजू सैमसन (कप्तान), डेविड मिलर, जोस बटलर, यशसवी जायसवाल, अनुज रावत, बेन स्टोक्स, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी, श्रेयस गोपाल, मयंक मार्कंडे, एंड्रयू टाई।

पीयूष चावला रॉबिन उथप्पा चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2021