CSK vs LSG: LSG के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ बदल देंगे पूरी प्लेइंग-XI, इन 4 विदेशी खिलाड़ियों पर खेल सकते हैं दांव
CSK vs LSG: LSG के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ बदल देंगे पूरी प्लेइंग-XI, इन 4 विदेशी खिलाड़ियों पर खेल सकते हैं दांव

CSK vs LSG: मंगलवार 23 अप्रैल को सीएसके बनाम एलएसजी (CSK vs LSG) के बीच आईपीएल 2024 में मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों ने अपना आखिरी मुकाबला एक दूसरे के खिलाफ ही खेला था. पिछले मुकाबले में एलएसजी ने सीएसके को 8 विकेट से रौंद कर 2 अंक हासिल किया था.

अब एक बार फिर दोनों के बीच कड़ा मुकाबला एम चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाना है. इस मुकाबले को सीएसके हर हाल में जीत कर अपना पुराना हिसाब चुकाना चाहेगी. ऐसे में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ कुछ इस प्रकार की प्लेइंग इलेवन लेकर मैदान में उतर सकते हैं.

CSK vs LSG: सलामी जोड़ी में हो सकता है बड़ा बदलाव

  • पिछले कुछ मुकाबले से ऋतुराज गायकवाड़ सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में नहीं खेल रहे हैं. हालांकि ये दांव उनके लिए अब तक कामयाब नही हुआ है.
  • हालांकि अब वे रचिन रवींद्र की जगह खुद सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभा सकते हैं और उनका अंतिम एकादश से पत्ता साफ हो सकता है. वे लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं.
  • उनकी आखिरी पांच पारियां 2,12,15,21 और 0 रन हैं. उनकी जगह पर ऋतुराज खुद सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभा सकते हैं. इसके अलावा अंजिक्य रहाणे गायकवाड़ का साथ दे सकते हैं.
  • रहाणे ने पिछले मुकाबले में एलएसजी के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 24 गेंद में 36 रन बनाए थे.

CSK vs LSG: मध्यक्रम में भी होगा बड़ा बदलाव!

  • तीसरे नंबर पर डेरिल मिचेल को मौका दिया जा सकता है. मिचेल को शुरुआती मैच में अंतिम एकादश में मौका मिला था. लेकिन वे आखिरी के ओवर में खासा कमाल नहीं कर सके.
  • मिचेल टॉप ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में एलएसजी के खिलाफ उन्हें नंबर 3 पर मौका दिया जा सकता है. इसके अलावा मोईन, अली, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे और एमएस धोनी लोअर मिडिल ऑर्डर मज़बूत करेंगे.
  • मोईन ने पिछले मुकाबले में एलएसजी के खिलाफ 20 गेंद में 30 रनों की पारी खेली थी. वहीं जडेजा ने भी 40 गेंद में 57 रन बनाए थे. इसके अलावा धोनी ने भी 9 गेंद में 28 रनों की तूफानी पारी खेली थी.

गेंदबाज़ी विभाग में ये नाम

  • स्पिन गेंदबाज़ी विभाग का ज़िम्मा रवींद्र जडेजा और मोईन अली के कंधो पर होने वाला है. दोनों टी-20 में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं.
  • इसके अलावा दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना और मुस्ताफिज़ुर रहमान तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में अपनी सेवाएं देंगे. इस सीज़न मुस्ताफिज़ुर रहमान और पथिराना डेथ ओवर में सीएसके को संकट से बचा रहे हैं, जबकि दीपक और तुषार शुरुआत में टीम की स्थिति को मज़बूत कर रहे हैं.

एलएसजी के खिलाफ सीएसके की संभावित प्लेइंग इलेवन

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना

ये भी पढ़ें: ”छाती ठोक के कहता हूं कि..”, NO Ball विवाद में कूदे नवजोत सिंह सिद्धू, विराट कोहली के लिए थर्ड अंपायर से लिया पंगा