CSK Squad Analysis: धोनी ने कर ली 7वीं ट्रॉफी जीतने की तैयारी, लेकिन इस कमजोरी पर अड़ी गरारी, जानिए चेन्नई जीतेगी या नहीं?

Published - 26 Nov 2024, 06:44 AM

CSK Squad Analysis

CSK Squad Analysis: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन खत्म होते के साथ ही सभी फ्रेंचाईजियों ने अपनी टीमें पूरे कर ली है। पांच बार चैंपियन रह चुकी चेन्नई सुपर किंग्स ने भी नीलामी में काफी अच्छी खरीदारी की है। जहां एक तरफ रविचंद्रन अश्विन की कई सालों बाद सीएसके में वापसी हुई है, तो वहीं नूर अहमद, खलील अहमद नेथन एलिस समेत समेत धाकड़ खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है। ऐसे में आइए इस एनालिसिस रिपोर्ट के जरिए जानते हैं कि क्या है चेन्नई सुपर किंग्स की मजबूती, कमजोरी और चैंपियन बनने की संभावना…

यह बन सकती है CSK की कमजोरी

 CSK, KKR , RCB , Rishabh Pant , IPL 2025

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK Squad Analysis) ने 54.95 करोड़ रुपए की खरीदारी की है। फ्रेंचाइजी ने कुल 20 खिलाड़ियों पर दांव खेला है। हालांकि, इस दौरान टीम ने कोई भी ऐसा बल्लेबाज नहीं खरीदा जो कि मध्यक्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सके।

सीएसके के पास मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने के लिए राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, सैम करन जैसे बल्लेबाजों का विकल्प मौजूद है। भले ही इन खिलाड़ियों के पास बेहतरीन बल्लेबाजी करने की काबिलियत है। लेकिन वह अब तक आईपीएल में आक्रामक बल्लेबाजी करने में असफल रहे हैं। लिहाजा, आईपीएल 2025 में मिडिल ऑर्डर चेन्नई सुपर किंग्स के गले का फांस बन सकता है।

यह होगी CSK की ताकत

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की सबसे बड़ी ताकत उसकी गेंदबाजी हो सकती है। स्पिन और तेज गेंदबाजी के लिए टीम के पास कई धाकड़ खिलाड़ी मौजूद हैं। अगले सीजन के लिए उसके गेंदबाजी विभाग में रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, नेथन एलिस, नूर अहमद, मथीशा पाथिराना जैसे धुरंधर उपस्थित हैं, जो अपनी घातक गेंदबाजी से बल्लेबाजों पर कहर बरपाते हुए नजर आएंगे।

इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड और ड्वेन कॉनवे की सलामी जोड़ी अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने का दमखम रखती है। फिनिशर की भूमिका के लिए एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा दिखाई देंगे।

छठी बार चैंपियन बनेगी CSK?

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK Squad Analysis) आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है। आईपीएल 2023 में टीम ने अपना पांचवां खिताब जीता था। हालांकि, पिछले सीजन वह प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही। ऐसे में ऋतुराज गायकवाड की अगुवाई में सीएसके आईपीएल 2025 में धमाकेदार वापसी करना चाहेगी।

गेंदबाजों और बल्लेबाजों के संतुलन से टीम छठी बार खिताब जीत सकती है। मेगा ऑक्शन में चेन्नई ने युवा खिलाड़ियों पर काफी भरोसा जताया है, जो कि टीम में नई ऊर्जा ला सकते हैं। इन उभरते सितारों को एमएस धोनी से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

IPL 2025 के लिए ऐसी नजर आ रही है CSK की टीम

बल्लेबाज: ऋतुराज गायकवाड, डेवोन कॉनवे, शेख रशीद, राहुल त्रिपाठी, आंद्रे सिद्धार्थ सी

विकेटकीपर्स: एमएस धोनी , वंश बेदी

ऑलराउंडर्स: शिवम दुबे (पेसर), रवींद्र जडेजा (स्पिनर), दीपक हुड्डा (स्पिनर), अंशुल कंबोज (पेसर), रचिन रवींद्र (स्पिनर), सैम करन (पेसर), रविचंद्रन अश्विन (स्पिनर), विजय शंकर (पेसर), जेमी ओवर्टन (पेसर), कमलेश नगरकोटी (पेसर), रामकृष्ण घोष (पेसर)

तेज गेंदबाज: खलील अहमद, मुकेश चौधरी, नेथन एलिस, गुरजापनित सिंह, मथीक्ष पथिराना

स्पिनर्स: नूर अहमद, , श्रेयस गोपाल

यह भी पढ़ें: IPL विजेता कप्तान, 6 हजार से ज्यादा रन, IPL में जडे़ 4 शतक, फिर भी David warner को नहीं मिला कोई खरीददार

यह भी पढ़ें: नीलामी के तुरंत बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान-उपकप्तान का ऐलान, हार्दिक-सूर्या-बुमराह-रोहित में से इन 2 को सौंपी कमान

Tagged:

MS Dhoni Ruturaj Gaikwad Devon Conway IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.