डेवोन कॉन्वे के लिए आपस में भिड़े 2 किंग्स, अंत में इस फ्रेंचाईजी ने तीन गुना से ज्यादा कीमत देकर किया शामिल

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज ड्वेन कॉनवे (Devon Conway) आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उपलब्ध नहीं रह सके थे, जिसके चलते फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज करने का फैसला किया।

author-image
Manvi Nautiyal
एडिट
New Update
devon conway

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज ड्वेन कॉनवे (Devon Conway) आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उपलब्ध नहीं रह सके थे, जिसके चलते फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज करने का फैसला किया। साउदी अरब में जारी नीलामी में ड्वेन कॉनवे को खरीदने के लिए फ्रेंचाईजियों ने दिलचस्पी दिखाई। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स ने मोटी रकम देकर बाजी जीत ली। वहीं, अब वह (Devon Conway) एक बार फिर एमएस धोनी के साथ खेलते हुए नजर आएंगे। 

चेन्नई सुपर किंग्स ने ने खेला बड़ा दांव 

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज ड्वेन कॉनवे (Devon Conway) को खरीदने के लिए आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच लंबी जंग देखने को मिली। सीएसके ने उनके लिए बीडींग वॉर शुरू की। दोनों फ्रेंचाईजियों ने उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए एडी-चोटी का जोर लगा दिया। हालांकि, अंत में चेन्नई सुपर किंग्स ने 6.25 करोड़ रुपए लूटाकर ड्वेन कॉनवे को दोबारा अपने खेमे का हिस्सा बना लिया है। बता दें कि उन्होंने अपना बेस प्राइस दो करोड़ रुपए रखा था। आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें एक करोड़ रुपए में खरीदा था। 

इस टीम का हिस्सा बने ड्वेन कॉनवे 

Devon Conway

कीवी बल्लेबाज ड्वेन कॉनवे (Devon Conway) का क्रिकेट करियर लाजवाब रहा है। 20 ओवर के क्रिकेट में उन्होंने (Devon Conway) ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर दर्शकों के दिल में जगह बनाई है। भारतीय टी20 लीग आईपीएल में भी उनका बल्ला जमकर गरजा है। आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से डेब्यू करने वाले इस बल्लेबाज ने कुल 23 आईपीएल मैच खेले हैं। इस दौरान वह 48.63 की औसत से बल्लेबाजी करते नजर आए हैं। उनके बल्ले से 22 पारियों में 924 रन निकले, जिसमे नौ अर्धशतक शामिल है।  उन्होंने 50 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 120 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर 1408 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 10 अर्धशतक निकल पाए हैं। 

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने चुन ली अंतिम 4 टेस्ट के लिए अपनी पसंदीदा 18 सदस्यीय टीम, इन खिलाड़ियों को दिया सुनहरा मौका

यह भी पढ़ें: एडिलेड टेस्ट के लिए बदल गई भारत की ओपनिंग जोड़ी, कप्तान रोहित शर्मा के साथ ये बल्लेबाज करेगा ओपन

Devon Conway IPL 2025 IPL 2025 Mega auction