विराट कोहली ने दिया गुरुमंत्र, तो Washington Sundar ने अगले ओवर में लिया विकेट, VIDEO जमकर वायरल

पुणे टेस्ट मैच से पहले अचानक टीम इंडिया में शामिल हुए वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने अपनी करिश्माई स्पिन गेंदबाजी से न्यूजीलैंड की टीम पर कहर बरपा दिया है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Washington Sundar (3)

पुणे टेस्ट मैच से पहले अचानक टीम इंडिया में शामिल हुए वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने अपनी करिश्माई स्पिन गेंदबाजी से न्यूजीलैंड की टीम पर कहर बरपा दिया है। दूसरे टेस्ट मैच में भले ही भारत को हार का स्वाद चखना पड़ा, लेकिन युवा स्पिनर ने सभी के दिलों मे अपनी गेंदबाजी की छाप छोड़ दी। मुंबई में भी वह रंग जमाते नजर आए। कीवी टीम की दो बड़ी विकेट हासिल कर उन्होंने भारतीय टीम की मुश्किलों को कम किया। इस बीच विराट कोहली ने वॉशिंगटन सुंदर को ‘गुरुमंत्र’ दिया, जिसके बाद उनके हाथ रचिन रवींद्र का विकेट लगा। 

विराट कोहली का ‘गुरुमंत्र’ आया वॉशिंगटन सुंदर के काम 

विराट कोहली का ‘गुरुमंत्र’ आया वॉशिंगटन सुंदर के काम 

1 नवंबर से मुंबई के वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का आखिर मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई कीवी टीम ने कप्तान टॉम लेथम को अपने दूसरे विकेट के रूप में खोया। भारतीय युवा स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने उनका विकेट लिया। हालांकि, उन्हें आउट कर पाना भारतीय गेंदबाजों के लिए मुश्किल नजर आ रहा था। वह डटकर क्रीज़ पर बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन 16वें ओवर में विराट कोहली ने वॉशिंगटन सुंदर को खास ‘गुरुमंत्र’ दिया, जिसके बाद उन्होंने टॉम लेथम का शिकस्त किया। 

टॉम लेथम के बाद रचिन रवींद्र का किया शिकार 

टॉम लेथम के बाद रचिन रवींद्र का किया शिकार 

टॉम लैथम की बल्लेबाजी देखने के बाद विराट कोहली ने वॉशिंगटन सुंदर को बुलाया और उन्हें लेंथ और लाइन पर गेंदबाजी करने की सलाह दी। इसके बाद जब युवा स्पिनर ने किंग कोहली की बात मानी तो उन्होंने अगली ही गेंद पर कीवी बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड कर दिया। वॉशिंगटन सुंदर ने  राउंड द विकेट से गेंदबाजी करते हुए बाहर निकलती गेंद पर टॉम लेथम का विकेट लिया। फिर 20वें ओवर में उन्होंने रचिन रवींद्र को भी इसी अंदाज में आउट किया। ये दोनों विकेट टीम इंडिया के लिए काफी अहम थे। 

कम की टीम की मुश्किलें 

कम की टीम की मुश्किलें

रचिन रवींद्र और टॉम लेथम की बल्लेबाजी ने पुणे और बेंगलुरु टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों को खूब तंग किया था। पहले मैच में रचिन रवींद्र ने 134 रन की शतकीय पारी खेल टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया था। इसके बाद दूसरे मैच में वह अर्धशतक जड़ने में सफल रहे थे। टॉम लेथम से पहले आकाश दीप ने ड्वेन कॉनवे का विकेट लेकर न्यूजीलैंड को तगड़ा झटका दिया था। बता दें कि खूंखार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अनफिट होने की वजह से मुंबई टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। 

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: Jasprit Bumrah हुए टीम इंडिया से बाहर, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारत को झटका!

यह भी पढ़ें: Mumbai Indians ने दोहराई पिछले साल की गलती, एक बार फिर आखिरी पायदान पर रहेगी ये टीम

IND vs NZ tom latham Washington Sundar Virat Kohli