Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस का पिछला सीजन काफी खराब रहा था। टीम ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तानी का ताज दिया था। लेकिन टीम का प्रदर्शन हर जगह बेहद खराब रहा। नतीजा यह रहा कि टीम अंक तालिका में आखिरी पायदान पर रही। अब आईपीएल 2025 से पहले ही मुंबई ने वही गलती कर दी है, जो उसने पिछले सीजन में की थी, जिसकी वजह से टीम को एक बार फिर नुकसान उठाना पड़ेगा। अब यह नुकसान और गलती क्या है, आइए आपको बताते हैं
Mumbai Indians ने एक बार फिर दोहराई पिछले सीजन की गलती
मालूम हो कि पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) द्वारा हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपे जाने के बाद फैंस खुश नहीं थे। सिर्फ प्रशासक ही नहीं बल्कि मुंबई के खिलाड़ी भी हार्दिक की कप्तानी से खुश नहीं थे। मुंबई का खेमा हार्दिक और रोहित के दो गुटों में बंटा हुआ था।
यही वजह रही कि पूरे सीजन में ऐसी खबरें भी सामने आईं कि मुंबई के ड्रेसिंग रूम का माहौल कुछ खास नहीं है। खिलाड़ियों में आपसी कलह और कड़वाहट है। वहीं मीडिया में ड्रेसिंग रूम से तिलक और हार्दिक के बीच काफी तीखी तकरार की खबरें भी सामने आईं
इन खिलाड़ियों को किया गया रिटेन
ऐसे में इन बातों को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। क्योंकि खुशनुमा ड्रेसिंग रूम टीम की सफलता की निशानी होती है, जिसका नतीजा पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के प्रदर्शन को देखकर पता चला था। ऐसे में अब टीम ने आईपीएल 2025 में भी यही गलती दोहराई है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर खबर है कि मुंबई एक बार फिर हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा के साथ तिलक वर्मा को रिटेन करने जा रही है। वह इन्हें आईपीएल 2025 के लिए रिटेन करेगी।
पिछले सीजन में ड्रेसिंग रूम का माहौल खराब
बेशक ये सभी खिलाड़ी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कोर ग्रुप का हिस्सा है।. लेकिन पिछले सीजन में देखा गया था कि हार्दिक के मुंबई में वापस आने के बाद ये सभी खिलाड़ी खुश नहीं थे। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि ड्रेसिंग रूम का माहौल पिछले सीजन जैसा ही होगा।
अगर ऐसा फिर होता है और ड्रेसिंग रूम से आपसी कलह की खबरें आती हैं तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी क्योंकि मुंबई ने फिर उन्हीं खिलाड़ियों पर दांव लगाया है जो पिछले सीजन में कलह और नोकझोंक की खबरों में रहे थे। अगर मुंबई का प्रदर्शन पिछले सीजन जैसा ही रहा तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी
ये भी पढ़िए : श्रेयस-स्टार्क हुए बाहर, KKR ने IPL 2025 के लिए 4 खिलाड़ियों को किया रिटेन, देखिए पूरी लिस्ट