भारत के खिलाफ तीसरा टेस्ट मुकाबला जीतकर न्यूजीलैंड (IND vs NZ) टीम 3-0 से टेस्ट सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी। टॉम लेथम की कप्तानी में कीवी टीम का प्रदर्शन लजवाब रहा। मेहमान टीम के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुए, जिसके चलते रोहित शर्मा एंड कंपनी ने घर पर सीरीज गंवा दी। टॉम लैथम बेंच स्ट्रेंथ को परखने के लिए तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की अंतिम एकादश कैसी नजर आ सकती है?
ऐसी हो सकती है न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी
न्यूजीलैंड की ओर से ओपनिंग कर लिए कप्तान टॉम लेथम आ सकते हैं। भारत के खिलाफ उनका प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है। पुणे में 86 रन की पारी खेल उन्होंने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। एक बार फिर वह भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाकर बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे। उनका साथ देने के लिए ड्वेन कॉनवे मैदान पर उतरेंगे। उनका भारत दौरा अच्छा रहा है। दो मैच की चार पारियों में वह 201 र बना चुके हैं। ओपनिंग करते हुए इन दोनों की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया है।
ऐसा नजर आ सकता है मध्यक्रम
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए विल यंग को भेजा जा सकता है, जिनका प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। IND vs NZ टेस्ट सीरीज के दो मैच में उनका सर्वाधिक स्कोर 48 रन रहा है। चौथे नंबर पर रचिन रवींद्र का बल्लेबाजी के लिए आना तय है। भारत के खिलाफ उनका बल्ला जमकर गरजा है। पहले मैच में तूफ़ानी शतकीय पारी खेलने के बाद दूसरे मैच में भी वह शानदार लय में नजर आए।
चौथे नंबर पर मार्क चैपमैन बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। भारत के खिलाफ फ्लॉप हुए डेरील मिचेल को ड्रॉप कर उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। पांचवें नंबर पर टॉम ब्लंडल बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं, जबकि छठे नंबर पर ग्लेन फिलिप्स दिखाई दे सकते हैं। निचले क्रम में रन बनाने की जिम्मेदारी इन दोनों बल्लेबाजों के कंधों पर होगी।
बॉलिंग डिपार्टमेंट में इन खिलाड़ियों को मिलेगी जगह!
IND vs NZ टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का बोलबाला रहा है। रोहित शर्मा एंड कंपनी उनके सामने घुटने टेकती नजर आई है। जहां बेंगलुरु टेस्ट मैच में मैट हेनरी और विलियम ओरूर्क ने कहर बरपाया, तो वहीं दूसरे मुकाबले में मिचेल सैन्टनर और ग्लेन फिलिप्स ने शानदार गेंदबाजी की। ऐसे में तीसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड अपनी बॉलिंग डिपार्टमेंट में कोई भी छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगी। टिम साउदी, विलियम ओरूर्क, एजाज पटेल, मिचेल सैन्टनर और ग्लेन फिलिप्स के कंधों पर गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी। बता दें कि वानखेड़े क्रिकेट स्टडीयम में एजाज पटेल का प्रदर्शन लाजवाब रहा है।
तीसरे टेस्ट मैच के लिए न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-XI
टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रविंद्र, मार्क चैपमैन, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के