IND vs NZ: वानखेड़े में बचेगी भारत की लाज या न्यूज़ीलैंड क्लीन स्वीप से रचेगा इतिहास, जानिए तीसरे टेस्ट से जुड़ी सभी जानकारी

न्यूजीलैंड के खिलाफ बैक टू बैक दो मुकाबलों में हार झेलने के बाद भारतीय टीम (IND vs NZ) के हाथों से तीन मैच की टेस्ट सीरीज निकल गई है। रोहित शर्मा एंड कंपनी को बेंगलुरु के बाद पुणे में भी शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs NZ

न्यूजीलैंड के खिलाफ बैक टू बैक दो मुकाबलों में हार झेलने के बाद भारतीय टीम (IND vs NZ) के हाथों से तीन मैच की टेस्ट सीरीज निकल गई है। रोहित शर्मा एंड कंपनी को बेंगलुरु के बाद पुणे में भी शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा। ऐसे में अब मेजबान टीम का लक्ष्य तीसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज को व्हाइटवॉश होने से बचाना होगा। दूसरी ओर, कीवी टीम 3-0 से सीरीज अपने नाम करने की कोशिश करेगी। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं IND vs NZ तीसरे मैच से जुड़ी छोटी-बड़ी जानकारी के बारे में....

IND vs NZ: भारतीय बल्लेबाजों से होगी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद 

IND vs NZ भारतीय बल्लेबाजों से होगी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। जहां यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान ने धुआंधार बल्लेबाजी कर टीम की लाज बचाने की कोशिश की, तो वहीं विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत जैसे धुरंधर कीवी टीम के सामने संघर्ष करते दिखाई दिए। ऐसे में अब इन अनुभवी बल्लेबाजों से तीसरे मैच में अच्छी पारी की उम्मीद होगी।

बात की जाए गेंदबाजों की तो दूसरे टेस्ट मैच में वॉशिंगटन सुंदर ने अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाया था। पहली पारी में उनके हाथ सात विकेट लगी, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने चार विकेट हासिल की। हालांकि, इस दौरान वह बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए। इसलिए अब उनका मकसद तीसरे मैच में बल्ले से भी योगदान देने का होगा। 

अपनी कप्तानी पर कलंक लगने से बचाना चाहेंगे रोहित शर्मा

IND vs NZ Match Preview

भारतीय टीम ने अब तक घरेलू मैदान पर 88 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से उसे 16 बार उसने हार झेली। हालांकि, इस दौरान ऐसा बहुत कम हुआ है कि भारत ने सीरीज का एक भी मैच नहीं जीता हो। पिछली बार घरेलू मैदान पर टीम इंडिया ने साल 2000 में सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्लीन स्वीप का सामना किया था। हालांकि, यह सिर्फ दो मैच की टेस्ट सीरीज थी। इसलिए अब रोहित शर्मा तीसरा मैच जीतकर क्लीन स्वीप न करने का सिलसिला जारी रखना चाहेंगे।

इन खिलाड़ियों पर होगी टिकी होगी सबकी नजर

इन खिलाड़ियों पर होगी टिकी होगी सबकी नजर

रोहित शर्मा 

तीसरे टेस्ट मैच के दौरान दर्शकों की खास नजरें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर रहेंगी। दरअसल, यह मैच मुंबई के वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जो कि हिटमैन का होमग्राउंड है। इसलिए वह धुआंधार बल्लेबाजी कर पहले मैच में मिली शर्मनाक हार के जख्मों पर मरहम लगाने की कोशिश करेंगे। बता दें कि दो मैच की चार पारियों में उन्होंने सिर्फ 62 रन बनाए हैं। 

विराट कोहली 

धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। पहले मुकाबले में वह महज 70 रन बना पाए, जबकि दूसरे मैच में उनके बल्ले से 18 रन निकले। पिछले कुछ समय से विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। इस फॉर्मेट में वह संघर्ष करते दिखाई दिए हैं। इसलिए अब तीसरे मैच में तूफ़ानी पारी खेल किंग कोहली धमाकेदार वापसी करना चाहेंगे। 

जसप्रीत बुमराह 

तीसरा खिलाड़ी जिस पर सभी की निगाहें होगी वो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमरा  हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जबरदस्त गेंदबाजी करने वाले इस खिलाड़ी का न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। पहले टेस्ट मैच में उनके हाथ तीन विकेट लगी, जबकि दूसरे मैच में वह एक भी विकेट नहीं निकाल सके। वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम जस्सी का आईपीएल घरेलू मैदान है। उन्हें इस मैदान पर खेलने का खासा अनुभव है, जिसका इस्तेमाल कर वह टीम को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे। 

वेदर-पिच रिपोर्ट 

IND vs NZ Match Preview

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टेस्ट मुकाबला मुंबई के वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है, जिसकी पिच बल्लेबाजी के लिए फायदेमंद मानी जाती है। मैदान का आकार छोटा होने के कारण अक्सर मुकाबले में छक्कों और चौकों की बौछार देखने को मिलती है। पिच लाल मिट्टी से बनी हुई होने की वजह से तेज गेंदबाजों को बाउंस मिलना आसान होता है।

दूसरी ओर, स्पिनर्स के लिए विकेट निकालना मुश्किल रहता है। इस मैदान पर 26 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 12 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अपने नाम किए। वहीं, बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम 7 मैच ही जीत पाई। ऐसे में टॉस जीतकर कप्तान पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकते हैं। बात की जाए वेदर रिपोर्ट की तो अगले पांच दिनों तक मुंबई में बारिश की कोई गुंजाइश नहीं है। लेकिन मैदान पर काफी नमी होगी, जिसके कारण गेंदबाजों के लिए गेंद पर पकड़ बनाने में कठिनाई हो सकती है। 

तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-XI 

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा चाहते तो आज Team India का 'सुपरस्टार' होता ये खिलाड़ी, लेकिन राजनीति कर खत्म कर दिया करियर

यह भी पढ़ें: RCB में रिटेंशन के लिए इस खिलाड़ी ने झोंकी पूरी ताकत, रणजी में 159 रन की तूफानी पारी खेल पक्की की जगह

Virat Kohli Rohit Sharma tom latham IND vs NZ