Border-Gavaskar Trophy: टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। पर्थ के मैदान पर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला होगा। हालांकि उससे पहले भारतीय टीम मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट पर होगी। ऑस्ट्रेलिया जाने के बाद फैंस और टीम मैनेजमेंट की नजर अपने सबसे दिग्गज खिलाड़ी पर होगी। इस खिलाड़ी की मौजूदा फॉर्म चिंता का विषय है। वहीं विदेशी पिचों पर पहुंचते ही इस बल्लेबाज का रंग फीका पड़ जाता है।
यह भी पढ़ेंः ऑस्ट्रेलिया दौरा इन 3 खिलाड़ियों के करियर का होगा आखिरी टूर, फिर मजबूरन Team India से करना पड़ेगा संन्यास का ऐलान
विदेशी पिचों पर स्ट्रगल करते हुए नजर आते हैं Rohit Sharma
घरेलू सरजमीं पर हिटमैन की बल्लेबाजी का कोई तोड़ नहीं है। भले ही ये खिलाड़ी पिछली 8 पारियों फ्लॉप रहा है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में रोहित ने अपने घर में कई बड़ी और धांसू पारियां खेलकर अपनी टीम को अकेले दम पर जीत दिलाई है। लेकिन घर से बाहर जाते ही रोहित की फॉर्म उनसे दूर चली जाती है। विदेशी पिचों पर रोहित शर्मा के आंकड़ें खुद इसकी गवाही देने के लिए काफी है। साल 2013 से लेकर 2024 तक, रोहित ने घर से बाहर खेलते हुए 28 मुकाबलों में 1613 रन बनाए हैं। उनकी औसत महज 33.60 की है। यही औसत घर में खेलते हुए 53.31 की हो जाती है।
बड़ी पारी खेलने से चूक जाते हैं हिटमैन
घर से बाहर कई ऐसे मौके आए, जब रोहित बड़ी पारी खेल सकते थे। लेकिन वह अभी तक ऐसा नहीं कर राए। अपने 12 टेस्ट शतक में से उनकी बल्ले से 2 ही शतक विदेशी पिचों पर निकले हैं। बाकी 10 का रिकॉर्ड घर के अंदर है। विदेश में रोहित 10 अर्धशतक जरूर लगा चुके हैं, जो घरेलू सरजमीं से थोड़ा ज्यादा है।
क्या Border Gavaskar Trophy में बदल जाएंगे ये आंकड़ें?
रोहित शर्मा दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार है। भले ही विदेश में पिछले आंकड़े उनके फेवर में ना हो, लेकिन हिटमैन जैसे बल्लेबाज एक दौरे पर इन आंकड़ों को बदलने की काबीलियत रखते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में रोहिता का फॉर्म में लौटना जरूरी होगा। क्यों की डबल्यूटीसी के फाइनल के लिहाज से ये सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम होगी।
यह भी पढ़ेंः Rishabh Pant ऑस्ट्रेलिया से हुए बाहर, तो ध्रुव जुरेल नहीं बल्कि इस विकेटकीपर को मिलने वाली है सीधे एंट्री