एडिलेड टेस्ट के लिए बदल गई भारत की ओपनिंग जोड़ी, कप्तान रोहित शर्मा के साथ ये बल्लेबाज करेगा ओपन

Published - 24 Nov 2024, 06:46 AM

rohit

Rohit Sharma: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ के मैदान पर पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar trophy) का पहला टेस्ट मुकाबला खेल रही है। नियमित कप्तान की गैरमौजूदगी में पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भारतीय टीम की ओपनिंग की जिम्मेदारी यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और केएल राहुल (KL Rahul) निभा रहे हैं।

इसी बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया से जुड़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट ले चुके हैं। जल्द ही वो पर्थ टेस्ट खत्म होने से पहले कंगारू सरजमीं पर पहुंच जाएंगे। इसी बीच एक बड़ी अपडेट भी सामने आ रही है कि एडिलेड में ओपनिंग जोड़ी बदलेगी।

यह भी पढ़ेंः रोहित शर्मा ने चुन ली अंतिम 4 टेस्ट के लिए अपनी पसंदीदा 18 सदस्यीय टीम, इन खिलाड़ियों को दिया सुनहरा मौका

एडिलेड टेस्ट में बदलेगी टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी

jaiswal

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर्थ में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं है। पत्नी रितिका डिलीवरी के चलते उन्हें इस मैच से खुद को अलग करना पड़ा था। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पर्थ टेस्ट मैच में केएल राहुल (KL Rahul) उनकी जगह पर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के साथ ओपनिंग कर रहे हैं। लेकिन अब हिटमैन की वापसी की चर्चाएं शुरु हो गई हैं। जिसके बाद से ही ये बात कंफर्म हो चुकी है वो एडिलेड में ओपनिंग की भूमिका में उतरेंगे।

Rohit Sharma के साथ ये बल्लेबाज करेगा ओपनिंग

पर्थ टेस्ट की पहली पारी में जहां केएल राहुल (KL Rahul) अलग लय में दिखाई दिए थे तो वहीं यशस्वी जायसवाल शून्य के स्कोर पर आउट हो गए थे। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ केएल राहुल ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। लेकिन अब फिलहाल ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है। दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ खुद की जगह पक्की कर ली है। ऐसे में एडिलेड में रोहित शर्मा के साथ बतौर दूसरे ओपनर यशस्वी ही नजर आने वाले हैं। जबकि केएल राहुल के बल्लेबाजी पोजिशन में बदलाव होना तय है।

टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट में मिलेगी चुनौती

टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में पिंक बॉल से टेस्ट मैच खेलेगी। पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में 36 रनों पर ऑलआउट होना पड़ा था। जिसके बाद इस बार टीम इंडिया के सामने एडिलेड टेस्ट में बड़ी चुनौती होगी।

यह भी पढ़ेंः लक के दम पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रहा है ये बल्लेबाज, नहीं तो जिम्बाब्वे जैसी टीम के खिलाफ भी सेलेक्टर्स नहीं देते चांस

Tagged:

Rohit Sharma ind vs aus Border-Gavaskar trophy