पिछले 3 महीने में भारतीय टेस्ट टीम में डेब्यू करने वाले 5 क्रिकेटर, क्या साबित हो सकते हैं लम्बी रेस का घोड़ा

author-image
Jr. Staff
New Update
भारतीय टेस्ट टीम

दूनियाभर में कोरोना महामारी की वजह से लगभग एक साल तक हर चीज़ का पहिया थम-सा गया था, लेकिन पिछले 3 महीनों में भारतीय टेस्ट टीम अपनी दूसरी टेस्ट क्रिकेट सीरीज भारत में इंग्लैंड के खिलाफ खेल रही हैं। इसमें खास बात यह रही है कि, इन दो सीरीजों में कई सारे नए लड़कों को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला।

आज हम उन 5 नए लड़कों के बारे बात करेंगे, जिन्होंने पिछले तीन महीनों में अपने शानदार प्रदर्शन से खूब सुर्खिया बटोरी हैं, और कई नए  खिलाड़ी तो टेस्ट क्रिकेट टीम में अपनी धाक जमाने में कामयाब हो गए हैं। पर अब सवाल यह है कि क्या यह नए लड़के टेस्ट टीम में लंबे रेस के घोड़ा बन सकते हैं।

अक्षर पटेल

अक्षर पटेल

आजकल कोई भारतीय क्रिकेटर सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है, तो वह हैं लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल। इसकी वजह अपनी फिरकी में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों को उलझाकर भारत को चार टेस्ट की सीरीज़ में 2-1 की दिलाना है। अक्षर पटेल ने भारत और इंग्लैंड बीच चल रही टेस्ट सीरीज में ही डेब्यू किया है, और उन्होंने क्या दमदार डेब्यू किया। अक्षर पटेल ने अपने करियर के पहले दो टेस्ट में 18 विकेट लेकर धाक जामने में तो कामयाब हो गए हैं।

हम सभी जानते हैं कि भारतीय टेस्ट टीम में लेफ्ट आर्म स्पिनर के तौर पर रविंद्र जडेजा ने अपनी जगह पक्की बनाई हुई है। जडेजा पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बल्लेबाज़ी करते समय अंगूठे में फ्रैक्चर कराकर बाहर बैठे हैं। इस वजह से ही इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सिरीज में अक्षर पटेल को जगह दी गई है। अब जब जडेजा फिट होते ही टीम लौटेंगे तब अक्षर पटेल टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब होते है या नहीं यह देखने वाली बात रहेगी।

मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू करने वाले 26 वर्षीय तेज़ गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत से ही तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स को अपनी शानदार क्रिकेट प्रदर्शन से अच्छा खासा प्रभावित किया है। गौरतलब है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सिराज ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 13 विकेट लिए थे।

हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में सिराज को ज्यादा मौका नही मिला। उन्हें चेन्नई टेस्ट में बुमराह के जगह टीम में खिलाया गया था अब एक बार फिर से उन्हें चौथे टेस्ट मैच में मुख्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के न होने पर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। अब सवाल वही है की जब जसप्रीत बुमराह टीम में वापसी करेंगे तो क्या सिराज मुख्य टीम में अपने जगह बचा पाने में कामयाब होंगे या फिर बैंच पर बैठकर इंतेजार के पल गिनेगें।

शुभमन गिल

शुभमन गिल

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू करने वाले शुभमन गिल लगातार रन तो बना रहे है लेकिन वह अपनी पारियो को एक बढ़ी पारी में तबदील करने में खासे कामयाब नहीं हुए हैं। मतलब बिलकुल साफ है कि अगर शुभमन गिल को भारतीय टीम  में टिकना हो तो उन्हें मिल अच्छी शुरुआती पारियो को एक बड़े स्कोर में तब्दील करना ही होगा।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले शुभमन गिल ने अभी तक जबरदस्त प्रदर्शन किया है। 12 पारियों में वो अभी तक 3 अर्धशतक के साथ 378 रन बना चुके हैं। हालांकि उन्हें अभी भी शतक लगाना है।

वॉशिंगटन सुंदर

वॉशिंगटन सुंदर

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू करने वाले 21 वर्षिय वॉशिंगटन सुंदर आज इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच खेल रहे हैं। वॉशिंगटन सुंदर अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से सबका आकर्षण खीचने में कामयाब रहे हैं। सुंदर ने भारत और इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 138 गेंदों पर 12 चौके और दो छक्कों की मदद से 85 रन बनाए थे जिसके बाद सबने उनकी तारीफ की थी।

हालांकि, सुंदर अब तक 5 टेस्ट पारियों में 169 रन बना चुके तो साथ  ही गेंदबाजी के दमदार पर टेस्ट में 6 विकेट भी चटका चुके हैं। अब सवाल वही है सुंदर हरफनमौला ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की जगह टीम में खेल रहे हैं, अब देखना होगा कि जब जडेजा टीम में वापसी करेंगे तो क्या सुंदर अपनी जगह में बना पाएंगे या फिर बैंच पर बैठकर इंतजार करना होगा।

नवदीप सैनी

नवदीप सैनी

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू करने वाले 28 साल के नवदीप सैनी को ज्यादा मौका नहीं मिला है। उन्होंने अब तक सिर्फ दो ही टेस्ट मैच खेले हैं जो उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेलने को मिले थे। हालाकि सैनी अपने इन दो मैच में ज्यादा कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाएं थे। सैनी अपने दो मैचों में कुल 4 ही विकेट ही लेने में सफल रहे थे।

आपको बता दें, सैनी का ऑस्ट्रेलिया दौरा इतना अच्छा नहीं रहा था जिसकी वजह से उन्हें भारत-इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज़ में जगह नहीं दी गई है। अब देखना यह होगा की सैनी को और कितना लंबा इंतजार करना होगा टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाने के लिए।

वॉशिंगटन सुंदर शुभमन गिल भारतीय टेस्ट टीम मोहम्मद सिराज अक्षर पटेल नवदीप सैनी