5 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने संन्यास से वापसी करके खेला दोबारा क्रिकेट
Published - 21 Jan 2021, 04:36 PM

Table of Contents
पाकिस्तान क्रिकेट टीम में इस वक्त चीजें उथली-पुथली सी नजर आ रही हैं। न्यूजीलैंड के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा, तो वहीं दूसरी ओर वहीं इससे पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मैनेजमेंट पर 'मानसिक उत्पीड़न' का आरोप लगाते हुए अचानक संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी।
मगर अब वह संन्यास से वापसी करने का विचार बनाते नजर आ रहे हैं। जी हां, पाकिस्तान का ये तेज गेंदबाज अपने संन्यास से यू टर्न लेने का विचार बना रहा है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात के संकेत दिए हैं कि वह संन्यास से वापसी पर विचार कर रहे हैं।
हालांकि इससे पहले वह पाकिस्तान के टीम मैनेजमेंट में कुछ जरुरी बदलाव देखना चाहते हैं। यदि आमिर संन्यास से वापसी लेते हैं, तो ये पहली बार नहीं होगा जब क्रिकेट का कोई खिलाड़ी संन्यास के बाद यू टर्न ले रहा हो। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने संन्यास लिया और फिर दोबारा क्रिकेट खेलने का मन बनाते हुए संन्यास से वापसी की।
संन्यास लेने के बाद वापसी कर चुके हैं ये 5 खिलाड़ी
1- जावेद मियांदाद
पाकिस्तान क्रिकेट टीम में ऐसे कई खिलाड़ी रह चुके हैं, जिन्होंने पहले तो संन्यास का ऐलान किया और फिर उससे वापसी भी कर ली। इनमें से एक रहे पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जावेद मियांदाद।
जी हां, मियांदाद ने एक समय में वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। लेकिन पाकिस्तान की तत्कालीन प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो से बातचीत करने के बाद उन्होंने अपना फैसला बदला और वह 10 दिन बाद ही वनडे क्रिकेट में लौट आए।
मियांदाद ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 124 टेस्ट व 233 एकदिवसीय मैच खेले। जिसमें उन्होंने क्रमश: 52.57 के औसत से 8832 रन व 41.47 के औसत से 7381 रन बनाए थे। आपको बता दें, मियांदाद 6 विश्व कप खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने थे।
2- शाहिद अफरीदी
जब भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का नाम आता है, तो कुछ बातें क्रिकेट फैंस के जहन में आनी तय होती हैं, जिनमें से एक है उनका संन्यास से वापसी करना। जी हां, अफरीदी इस चीज के लिए काफी मशहूर रहे।
अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में अफरीदी ने एक बार नहीं बल्कि कई बार संन्यास लिया और फिर उससे यू टर्न भी ले लिया। जी हां, 2006 में अफरीदी ने टेस्ट से रिटायरमेंट की घोषणा और साल 2010 में कप्तान के रूप में वापस भी आ गए।
इसके बाद 2011 वर्ल्ड कप के बाद कोच वकार यूनिस के साथ हुए विवादों के चलते अफरीदी ने एक बार फिर संन्यास लिया और कुछ महीनों बाद ही एक बार फिर उनकी वापसी हो गई। इसके बाद उन्होंने 2015 का क्रिकेट वर्ल्ड कप भी खेला।
3- इमरान खान
पाकिस्तान को उसका पहला व एकमात्र विश्व कप जिताने वाले कप्तान इमरान खान का नाम इस लिस्ट में देखकर शायद कुछ क्रिकेट फैंस को हैरानी हुई होगी। मगर ये बात सच है कि इमरान खान भी विश्व क्रिकेट के उन खिलाड़ियों में से हैं, जिन्होंने संन्यास लिया और फिर उससे वापसी भी की।
इमरान खान ने 1987 विश्व कप के बाद 35 साल की उम्र में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। लेकिन 1992 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के तब के राष्ट्रपति जिया उल हक चाहते थे कि वह पाक टीम की कमान फिर एक बार संभाले। इसके लिए प्रधानमंत्री ने खिलाड़ी से बातचीत की और उन्हें वापस मैदान पर वापसी के लिए राजी करा लिया।
इसके बाद तो फिर पूर्व कप्तान ने इतिहास रचते हुए 1992 विश्व कप में टीम की कमान संभाली और पाकिस्तान को वर्ल्ड कप की जिताया। इमरान खान इस वक्त पाकिस्तान के मुख्यमंत्री हैं।
4- अंबाती रायडू
जी हां, इस लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी का नाम भी शामिल है और वह हैं अंबाती रायडू। साल 2019 में जिस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड में विश्व कप खेल रही थी, तभी अचानक से मध्य क्रम के विस्फोटक बल्लेबाज अंबाती रायडू ने अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कहते हुए संन्यास का ऐलान कर दिया था।
दरअसल, जब विश्व कप 2019 के लिए टीम का चयन हुआ था, तो अंबाती रायडू को कवर प्लेयर के रूप में चुना गया था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया में जब शिखर धवन को इंजरी हुई तो ऋषभ पंत और फिर जब विजय शंकर चोटिल हुए तो मयंक अग्रवाल को इंग्लैंड से बुलावा आ गया।
लगातार 2 बार नजरअंदाज किए जाने के बाद ही अंबाती रायडू ने अपने संन्यास का ऐलान किया था। हालांकि इसके बाद उन्होंने खुद अपने संन्यास के कारण का खुलासा किया और साथ ही संन्यास से वापसी भी कर ली। उन्होंने इसपर कहा कि वह अपनी घरेलू हैदराबाद की टीम के लिए क्रिकेट मैदान पर वापसी कर रहे हैं।
5- ड्वेब ब्रावो
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ड्वेन ब्रावो भी इस लिस्ट में शामिल हैं, क्योंकि वह भी अपने संन्यास से वापसी कर चुके हैं। दरअसल, ब्रावो ने 2015 में ही अपने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और वह पूरा ध्यान सीमित ओवर क्रिकेट खेलने में लगा रहे थे।
लेकिन अक्टूबर 2018 में उन्होंने अपने सीमित ओवर क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया, जबकि 2019 में विश्व कप खेला जाना था। मगर अचानक ही फिर दिसंबर 2019 में उन्होंने संन्यास से वापसी करने का मन बना लिया और खुद को टी20 टीम में चयन के लिए उपलब्ध बताया।
हालांकि ब्रावो को संन्यास के बाद से अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिल सका है और यकीनन वह इसका इंतजार बेसब्री से कर रहे होंगे।