इन 5 बल्लेबाजों ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में लगाए सर्वाधिक अर्धशतक

Published - 06 Jul 2021, 06:06 PM

इन 5 बल्लेबाजों ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में लगाए सर्वाधिक अर्धशतक

क्रिकेट में एक समय था जब Wicketkeeper Batsmen को ज्यादातर उसके विकेटकीपिंग के लिए टीम में रखा जाता था पर आज ये बिल्कुल बदल चुका है आज किसी भी टीम में एक विकेटकीपर का चयन उसके बैटिंग क्वालिटी को देखकर किया जाता हैं न कि उसकी विकेटकीपिंग। आज हर एक टीम चाहता है कि उनका विकेटकीपर जितना बढ़िया बल्लेबाज हो उतना अच्छा।

आज हर एक विकेटकीपर अपनी टीम की सफलता में अपने बल्ले से अहम भूमिका निभा रहा है। आज कई विकेटकीपर को उनके टीम द्वारा छोटे फॉर्मेट में सलामी बल्लेबाज के रूप में भी भेजा जाता है जैसे कि भारत से केएल राहुल , इंग्लैंड से जोस बटलर, साउथ अफ्रीका से क्विंटन डी कॉक आदि। इन सभी विकेटकीपर बल्लेबाज को टॉप ऑर्डर में इसलिए भेजा जाता है ताकि टीम को आक्रमक शुरुआत दी सके।

आज हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के ऐसे Wicket Keeper Batsmen के बारे में बात करेंगे जिन्होंने अपने T20I करियर में सबसे अधिक अर्धशतक जोड़े।

5 Wicket Keeper Batsmen जिन्होंने जोड़े है सबसे अधिक अर्धशतक अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर में

5. कुमार संगाकारा

कुमार संगाकारा विश्व क्रिकेट में सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है। उन्होंने श्रीलंका के लिए सीमित ओवरों में ज्यादातर मैचों में एक विकेटकीपर के रूप में खेला है। श्रीलंका के दिग्गजों में से एक कुमार संगाकारा ने अपनी टीम के लिए 2014 टी20 विश्व कप जीत में एक अहम भूमिका निभाई थी। फाइनल में भारत के खिलाफ उन्होंने 52 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी जिनके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब दिया गया था।

कुमार संगाकारा ने अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर में 56 मैचों में श्रीलंकाई टीम का प्रतिनिधित्व किया उन्होंने इन मैचों में करीब 31 के औसत से 1382 रन बनाए। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर में 8 अर्धशतक लगाए जिसके चलते वो विकेटकीपर बल्लेबाजों में सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वालो की सूची में 5वें स्थान पर काबिज है। अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर में उनका सर्विधिक स्कोर 78 का रहा।

4. क्विंटन डी कॉक

साउथ अफ्रीका के Wicketkeeper Batsmen क्विंटन डी कॉक उन विकेटकीपर की सूची में शामिल हैं जो सीमित ओवरों में अपने टीम के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में नज़र आते हैं। वो फ़िल्हाल वेस्टइंडीज के साथ टी20 सीरीज खेल रहे हैं जिसमें अब तक उनका बल्ला काफ़ी बोल रहा है।

वेस्टइंडीज श्रृंखला के पहले उनका केवल 6 अर्धशतक था पर आज 5 मैचों के बाद उनकी अर्धशतक संख्या बढ़कर 9 हो गयी है जिसके चलते आज वो अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले विकेटकीपर के सूची में 4थे स्थान पर पहुँच गया हैं । 28 वर्षीय क्विंटन डी कॉक ने अभी तक अपने टी20 करियर में 52 मैचों में भाग लिया है जिसमें उन्होंने 33 की औसत और 137 की स्ट्राइक रेट से 1558 रन बनाए है। आज के समय में विश्व के सबसे अच्छे विकेटकीपर बल्लेबाज में से एक है क्विंटन डी कॉक।

3. ब्रैंडन मैक्कुलम

ब्रैंडन मैक्कुलम अपने आक्रमक बल्लेबाजी के लिए पूरे विश्व में मशहूर हैं। वह पहले ओवर से ही गेंदबाजों पर हमला करना चालू कर देते थे। एक आक्रमक बल्लेबाज के साथ साथ वह एक बेहतरीन विकेटकीपर भी थे। अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर के अलावा उन्होंने कई देशों की टी20 लीगों में भी काफ़ी बेहतर परफॉर्म किया है ।

ब्रैंडन मैक्कुलम ने कीवी टीम के लिए 71 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले में भाग लिया हैं जिसमें उन्होंने 35 की औसत और 135 की स्ट्रीक रेट से 2140 रन बनाए है। उन्होंने न्यूज़ीलैंड के लिए अपने ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर में बतौर सलामी बल्लेबाज के रूप में खेला है। उनके नाम अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर में 2 शतक और 13 अर्धशतक है पर उन्होंने विकेटकीपर के तौर पर 9 अर्धशतक लगाए जो उन्हें सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले Wicketkeeper Batsmen के सूची में तीसरे स्थान पर पहुँचा देता हैं।

2. मोहम्मद शाहज़ाद

मोहम्मद शाहज़ाद बतौर Wicketkeeper Batsmen उनका रिकॉर्ड्स अफगानिस्तान के लिए काफ़ी अच्छा है। उन्होंने कई बार अफगानिस्तान के लिए आक्रमक शुरुआत देकर अपने टीम को जीत दिलवाया है। अफगानिस्तान के 33 वर्ष के विकेट कीपर मोहम्मद शाहज़ाद ज्यादातर चौके छक्के लगाते थे।

मोहम्मद शाहज़ाद ने अफगानिस्तान के लिए 65 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबलों में भाग लिया है जिसमें उन्होंने 31 की औसत से 1936 रन बनाए है। मोहम्मद शाहज़ाद ने अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर में 12 अर्धशतक लगाए है जिसके चलते वो बत्तौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय टी20 अर्धशतक लगाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर है।

1. जोस बटलर

जोस बटलर आज टी20 क्रिकेट के सबसे आक्रमक बल्लेबाजों में से एक है। जोस बटलर के सामने गेंदबाजी करना क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में किसी भी गेंदबाज के लिए उतना आसान नहीं, उनके पास फील्ड के चारों तरफ रन करने की क्षमता है। उनके करियर के शुरुआत में वो बतौर फिनिशर खेलते थे लेकिन बाद में इंग्लैंड टीम द्वारा उन्हें एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर भेजा जाना लगा।

जोस बटलर ने 80 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबलों में 31 का औसत से 1791 रन बनाए है। उन्होंने एक Wicketkeeper Batsmen के रूप में टी20 करियर में 13 अर्धशतक लगाए है, जिसके चलते बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज के सूची में पहले पायदान पर है।

Tagged:

जोस बटलर क्विंटन डी कॉक कुमार संगाकारा ब्रैंडन मैक्कलम
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.