IPL 2020: आईपीएल के 3 सबसे महंगे गेंदबाज जिन्होंने एक ओवर में लुटाये सबसे ज्यादा रन

Published - 03 Sep 2020, 01:11 PM

खिलाड़ी

आईपीएल 2020 इसी महीने 19 सितम्बर से शुरू होने जा रहा है. यह दुनिया की सबसे बड़ी लीग है, जहां दुनिया के बड़े-बड़े खिलाड़ी आप को खेलते हुए नजर आते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग को सभी अंतरराष्ट्रीय लीग में सबसे मुश्किल लीग माना जाता है. पिछले कई सालों से आईपीएल खेल माध्यम ना रहकर बल्कि भारत में मनोरंजन का स्वरूप बन चुका हैं.

20-20 ओवर के प्रारूप में बल्लेबाजों की विस्फोटक बल्लेबाजी और उन्हें रोकने के लिए गेंदबाजों की चतुराई भरी गेंदबाजी यही बात आईपीएल को दुनिया की सबसे मुश्किल लीग बनाता है. वहीं आईपीएल में कुछ ऐसे लम्हें भी दिखाई देते हैं.जब गेंदबाज के ऊपर बल्लेबाज पूरी तरह हावी दिखाई दिया. तब कई सारे बल्लेबाज अपने बल्ले के दम पर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करते हैं.

उसमे से एक रिकॉर्ड है एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का. कई बार आईपीएल में ऐसा हुआ जब एक ही ओवर में इतने ज्यादा रन आ गए कि मैच का रुख ही पलट गया. इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको आईपीएल इतिहास के उन 3 ओवेरों के बारे में बताएँगे जो सबसे महंगे साबित हुए.

3, क्रिस गेल और मनोज तिवारी ने रवि बोपारा को धोया, बनाये 33 रन

आईपीएल 2020 के करीब 10 वर्ष पूर्व यानी आईपीएल 2010 के सीजन में क्रिस गेल कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम का हिस्सा थे. टूर्नामेंट के 7वें मैच में केकेआर का सामना किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से हुआ. केकेआर की पारी के 13वें ओवर में क्रिस गेल ने रवि बोपारा के खिलाफ जबरदस्त धुआंधार बल्लेबाजी की.

गेल के साथ दूसरे छोर पर क्रीज पर मौजूद मनोज तिवारी ने पहली गेंद पर एक रन लेकर स्ट्राइक गेल को दे दी. इसके बाद क्रिस गेल ने 4 छक्के लगाए हुए बोपारा के उस ओवर में कुल 33 रन बटोरे. इन 4 छक्कों के अलावा रवि बोपारा ने एक वाइड गेंद डाली और एक वाइड गेंद 4 रन के लिए चली गई और केकेआर को 5 रन मिल गए, वहीं 3 सिंगल भी दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर लिए.

2, सुरेश रैना ने परविंदर अवाना के एक ओवर में जड़े 33 रन

2014 के आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम फाइनल में पहुंचने में नाकाम रही थी. क्वालीफायर 2 के मुकाबले में चेन्नई का सामना किंग्स इलेवन पंजाब से हो रहा था. वानखेड़े स्टेडियम में पहले खेलते हुए पंजाब की टीम ने 226 रनों का विशाल स्कोर बनाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना पहला विकेट दूसरी ही गेंद पर गंवा दिया.

इसके बाद सुरेश रैना बल्लेबाजी करने के लिए आए और आते ही उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी शुरु कर दी. परविंदर अवाना के एक ओवर में उन्होंने काफी ज्यादा रन बनाए. पारी के छठे ओवर में परविंदर अवाना गेंदबाजी के लिए और रैना ने उनके ओवर में कुल 33 रन बटोरे.

सुरेश रैना ने उस ओवर में 5 चौके और 2 छक्के लगाए जबकि एक रन नो बॉल का मिला. हालांकि रैना जल्द ही आउट हो गए और पंजाब की टीम ने वो मुकाबला 24 रन से जीत लिया. आपको बता दें कि आईपीएल 2020 से सुरेश रैना ने हालाँकि अपना नाम वापस ले लिया है.

1, क्रिस गेल ने छुड़ाए प्रशांत परमेश्वरन के छक्के, बटोरे 37 रन

यदि आपसे पूछा जाए कि क्रिकेट के एक ओवर में बल्लेबाज अधिक से अधिक कितने रन बना सकता है. तब शायद 100% लोग ही बोलेंगे 36 रन जो कि सही भी है. क्योंकि यदि आप एक ओवर में 6 छक्के भी मारोगे तो 36 ही होता है. लेकिन एक खिलाड़ी हैं जिसने इस बात को गलत साबित किया है. और वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि यूनिवर्स बॉस के नाम से विख्यात क्रिस गेल हैं.

दरअसल 8 मई 2011 को आईपीएल के चौथे सीजन में कोच्चि टस्कर्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से हुआ. क्रिस गेल उस वक्त आरसीबी की टीम का हिस्सा थे. पहले बैटिंग करते हुए कोच्चि की टीम 9 विकेट पर 125 रन ही बना पाई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी के लिए गेल कुछ ज्यादा ही जल्दी में दिखे.

उन्होंने पारी के तीसरे ओवर में प्रशांत परमेश्वरन के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी की. गेल ने 4 छक्के और 3 चौके लगाते हुए कुल 37 रन एक ही ओवर में बना डाले. एक रन टीम को नो बॉल के तौर पर मिला. ये आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा ओवर है. आईपीएल 2020 में भी यह खिलाड़ी अपने बल्ले से इसी तरह सभी को मनोरंजन देगा.

Tagged:

आईपीएल 2020 सुरेश रैना क्रिस गेल
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.