PORT OF SPAIN, TRINIDAD AND TOBAGO - AUGUST 14: Chris Gayle of the West Indies brings up his 50 during the third MyTeam11 ODI between the West Indies and India at the Queen's Park Oval on August 14, 2019 in Port of Spain, Trinidad And Tobago. (Photo by Ashley Allen/Getty Images)
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप होना था, लेकिन कोरोना वैश्विक महामारी के चलते इसे स्थगित करना पड़ा. जिसके चलते अब आईपीएल के रास्ते साफ़ हो गए हैं. हर साल की तरह विश्व की सबसे बड़ी टी-20 लीग आईपीएल का आगाज मार्च-अप्रैल में भले ना हुआ हो, लेकिन इस लीग का इंतजार अभी भी सभी क्रिकेट फैन्स को है.

यही कारण है कि बीसीसीआई ने संकेत दिया है कि आईपीएल का आगाज 19 सितम्बर से यूएई में  होना है. यानी यह कहा जा सकता है कि अगले कुछ महीने क्रिकेट के रोमांच से भरे रहेंगे. जिस कारण हमें इस साल कई नए युवा खिलाड़ी अपना जलवा बिखारते हुए दिख सकते हैं.

वहीं दूसरी ओर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप के स्थगित होने बाद कई खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को पूर्ण रूप से अलविदा कह सकते हैं. आज हम इस आर्टिकल में ऐसे ही 5 महान खिलाड़ियों के नामों पर चर्चा करेंगे जो इस साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को पूर्ण रूप से अलविदा कह सकते हैं.

5. क्रिस गेल

क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के धाकड़ सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल हमारी इस लिस्ट के वह पांचवें नंबर के खिलाड़ी हैं जो इस विश्वकप के स्थगित होने के चलते संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. आपको बता दें कि क्रिस गेल ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत वर्ष 1999 में भारत के खिलाफ की थी.

उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने 103 टेस्ट मैचों में 42.2 की औसत से 7214 रन बनाए, वहीं 301 एकदिवसीय मैचों में 37.08 की औसत से 10480 रन बनाए हैं. गेल ने अभी तक 58 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें 32.5 की औसत से 1627 रन बनाए हैं.

वहीं इस दौरान उन्होंने टेस्ट मैचों में 15, एकदिवसीय में 25 और टी-20 मैचों में अब तक 2 शतक लगा चुके हैं. गेल टेस्ट क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी भी बार चुके हैं.

Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse