5 दिग्गज क्रिकेटर जो टी20 विश्व कप स्थगित होने के बाद कर सकते हैं संन्यास की घोषणा

Table of Contents
इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप होना था, लेकिन कोरोना वैश्विक महामारी के चलते इसे स्थगित करना पड़ा. जिसके चलते अब आईपीएल के रास्ते साफ़ हो गए हैं. हर साल की तरह विश्व की सबसे बड़ी टी-20 लीग आईपीएल का आगाज मार्च-अप्रैल में भले ना हुआ हो, लेकिन इस लीग का इंतजार अभी भी सभी क्रिकेट फैन्स को है.
यही कारण है कि बीसीसीआई ने संकेत दिया है कि आईपीएल का आगाज 19 सितम्बर से यूएई में होना है. यानी यह कहा जा सकता है कि अगले कुछ महीने क्रिकेट के रोमांच से भरे रहेंगे. जिस कारण हमें इस साल कई नए युवा खिलाड़ी अपना जलवा बिखारते हुए दिख सकते हैं.
वहीं दूसरी ओर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप के स्थगित होने बाद कई खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को पूर्ण रूप से अलविदा कह सकते हैं. आज हम इस आर्टिकल में ऐसे ही 5 महान खिलाड़ियों के नामों पर चर्चा करेंगे जो इस साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को पूर्ण रूप से अलविदा कह सकते हैं.
5. क्रिस गेल
वेस्टइंडीज के धाकड़ सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल हमारी इस लिस्ट के वह पांचवें नंबर के खिलाड़ी हैं जो इस विश्वकप के स्थगित होने के चलते संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. आपको बता दें कि क्रिस गेल ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत वर्ष 1999 में भारत के खिलाफ की थी.
उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने 103 टेस्ट मैचों में 42.2 की औसत से 7214 रन बनाए, वहीं 301 एकदिवसीय मैचों में 37.08 की औसत से 10480 रन बनाए हैं. गेल ने अभी तक 58 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें 32.5 की औसत से 1627 रन बनाए हैं.
वहीं इस दौरान उन्होंने टेस्ट मैचों में 15, एकदिवसीय में 25 और टी-20 मैचों में अब तक 2 शतक लगा चुके हैं. गेल टेस्ट क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी भी बार चुके हैं.
4. लसिथ मलिंगा
लसिथ मलिंगा ने टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट से आधिकारिक रूप से संन्यास ले लिया है, लेकिन वह अभी भी टी-20 मैच खेलते हैं. इस समय श्रीलंका की टीम कमान लसिथ मलिंगा के हाथों में है. यह अनुमान लगाया जा रहा था कि मलिंगा आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को पूर्ण रूप से अलविदा कह सकते हैं. ऐसे में जब यह विश्व कप स्थगित हो गया है तब मलिंगा अब जल्द ही संन्यास की घोषणा कर दें तो हैरानी की बात नहीं होगी.
मलिंगा के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 30 टेस्ट मैचों में 3.85 की शानदार इकॉनमी से 101 विकेट लिए, वहीं 226 एकदिवसीय मैचों में उन्होंने 5.35 की शानदार इकॉनमी से 338 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा अब तक कुल 81 अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैचों में मलिंगा ने 7.27 की इकॉनमी से 106 विकेट चटकाए हैं.
3. इमरान ताहिर
इमरान ताहिर 2011 से दक्षिण अफ्रीकी टीम का हिस्सा हैं. भले ही उनका करियर देरी से शुरू हुआ, लेकिन वह दक्षिण अफ्रीकी टीम के सबसे सफल लेग-स्पिनर बनकर उभरे हैं. 41 साल की उम्र में भी उनकी गेंदबाजी की निरंतरता और सटीकता खराब नहीं हुई है. अपनी हैरतअंगेज स्पिन-गेंदबाजी के लिए जाने जाने वाले ताहिर ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 5-विकेट-हॉल लिया है.
104 एकदिवसीय पारियों में ताहिर ने 173 विकेट अपने नाम किये हैं जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/45 है. उन्होंने एकदिवसीय मैचों में भी 3 बार 5 से अधिक तथा 7 बार 4 से अधिक विकेट लेने का कारनामा किया है.
20 मैच के छोटे से टेस्ट कैरियर में ताहिर के नाम 57 विकेट है और 38 टी20आई में उन्होंने 63 विकेट लिए हैं. यह दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी भी टी20 विश्वकप 2020 के स्थगित होने के बाद सन्यास की घोषणा कर सकते हैं.
2. शोएब मलिक
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शोएब मलिक भी 2020 के टी20 विश्वकप के स्थगित होने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से पूर्ण रुप से संन्यास ले सकते है. उन्होंने वर्ल्ड कप के बाद एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इस विश्वकप के स्थगित होने से पहले यह संभावना भी थी कि इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद वह टी20 क्रिकेट से भी संन्यास ले लेंगे.
उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने 35 टेस्ट मैचों में 35.14 की औसत से 1898 रन बनाए, वहीं 287 एकदिवसीय मैचों में 34.55 की औसत से 7534 रन बनाए। मलिक ने अभी तक 111 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें 30.58 की औसत से 2263 रन बनाए हैं। वहीं इस दौरान उन्होंने टेस्ट मैचों में 32, एकदिवसीय में 158 और टी-20 मैचों में अब 28 विकेट चटका चुके हैं.
1. महेंद्र सिंह धोनी
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हमारी इस लिस्ट के वह पहले बल्लेबाज हैं, जो विश्वकप के स्थगित होने के चलते अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को पूर्ण रूप से अलविदा कह सकते हैं. आपको बता दें कि उन्होंने अपना आखिरी मैच साल 2019 में वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में खेला था. इसके बाद से वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं दिखे हैं.
महेंद्र सिंह धोनी टेस्ट से काफी पहले संन्यास ले चुके हैं, लेकिन उन्होंने अभी टी-20 और एकदिवसीय क्रिकेट से आधिकारिक रूप से संन्यास की घोषणा नहीं की है. जिस तरह से वह क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि अब उनकी वापसी टीम इंडिया में मुश्किल है और वो संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
महेंद्र सिंह धोनी के अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने 90 टेस्ट में 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए हैं. यदि एकदिवसीय क्रिकेट करियर की बात करें तो 350 एकदिवसीय मैचों में 50.57 की औसत से 10773 रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने 98 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 37.6 की औसत से 1617 रन बनाए हैं.
Tagged:
इमरान ताहिर महेंद्र सिंह धोनी शोएब मलिक क्रिस गेल