saurav tendulkar
Prev1 of 6
Use your ← → (arrow) keys to browse

कहते हैं अगर मेहनत करो तो दुनिया तुम्हारी कदम चूमती है। एक बेहतर खिलाड़ी बनने के लिए दिनों की नहीं बल्कि सालों की मेहनत लगती है। आप दुनिया भर के उन क्रिकेटरो की लिस्ट उठा कर देख लें जिन्होंने अपनी जिंदगी में मैदान पर बहुत मेहनत की है। शायद यही वजह है कि वो आज उन बुलंदियों को छू रहे हैं जिसकी कल्पना हर शख्स करता है।

एक सफल खिलाड़ी बनने के लिए आपको बहुत कुछ छोड़ना पड़ता है, कुछ खिलाड़ियों ने क्रिकेट के लिए अपना घर परिवार सब कुछ छोड़कर अपनी पूरी जिंदगी क्रिकेट पर न्योछावर कर दी और यही वजह से वो परिवार के सुख या दुख में शामिल नहीं हो सके। इन खिलाड़ियों के इसी त्याग की वजह से पूरे क्रिकेट जगत में उन्हें काफी सम्मान के साथ देखा जाता है।

वो 10 खिलाड़ी जिन्होंने परिवार से ज्यादा क्रिकेट को प्राथमिकता दी

हम अपने इस लेख में उन 10 खिलाड़ियों के बारे बाताएंगे जिन्होंने परिवार से पहले क्रिकेट को प्राथमिकता दी।

सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर

भारतीय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम क्रिकेट जगत के सबसे महान बल्लेबाजो में सबसे ऊपर लिया जाता है। इसकी वजह है क्रिकेट में उनका कड़ा परिश्रम और त्याग, सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए 24 साल तक लगातार इंटरनेशनल क्रिकेट में सेवाएं दी।

जिसकी वजह से उन्हें काफी लंबा समय परिवार के बिना गुजारना पड़ा। साल 1999 के विश्व कप के दौरान सचिन के पिता रमेश तेंदुलकर का निधन हो गया था, उस समय सचिन इंग्लैंड में विश्व कप खेल रहे थे। पिता के देहांत होने के बाद भी वो केन्या के खिलाफ मैच में उतरे और बहुत ही भावुक पल में शतक लगाया।

Prev1 of 6
Use your ← → (arrow) keys to browse