टेस्ट क्रिकेट को क्रिकेट का बेस्ट फॉर्मेट भी कहा जाता हैं। समय के साथ जरूर आज दर्शकों की रुची टेस्ट क्रिकेट के जगह सीमित ओवरों में ज्यादा हुई है पर आज भी कुछ खिलाड़ी है जो टेस्ट क्रिकेट में भी कई इंटरटैनिंग पारी खेलते हैं और दर्शकों का रोमांच बनाए रखते हैं।
टेस्ट में किसी भी प्लेयर के लिए 100 गेंद से कम में शतक मारना आसान नहीं होता क्योंकि गेंदबाज हमेशा टेस्ट में एक टाइट लेंथ और लाइन बनाया रखता हैं। जिसके कारण बल्लेबाजों को उतनी तेज़ गति से रन बनाने का मौका नहीं मिलता।
इसके बावजूद भी टेस्ट क्रिकेट में कई विस्फोटक प्लेयर मौजूद हैं जिसके सामने किसी भी वर्ल्ड क्लास गेंदबाज की लाइन लेंथ दोनों बिगड़ जाती। आज हम ऐसी ही कुछ प्लेयर की सूची देखेँगे जिन्होंने सबसे ज्यादा बार टेस्ट में 100 से कम गेंद पर शतक लगाया हैं।
8 खिलाड़ी जिन्होंने 100 से कम गेंदों में सर्वाधिक Test शतक बनाए हैं :
8. रॉस टेलर : 2
रॉस टेलर वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे कंप्लेट प्लेयरों में से एक हैं। अगर हम उनको न्यूज़ीलैंड टीम का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक कहे तो गलत नहीं होगा। रॉस टेलर टेस्ट क्रिकेट में दो बार 100 से कम गेंदों में शतक पूरा किया हैं ।
रॉस टेलर ने सबसे पहला 100 से कम गेंदों में टेस्ट शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ 2010 में बनाया था, वहीं उन्होंने दूसरा 100 से कम गेंदों में टेस्ट शतक भारतीय टीम के खिलाफ़ साल 2012 में बनाई थी। रॉस टेलर न्यूज़ीलैंड बल्लेबाजी के एक अहम सदस्य उन्होंने इसका प्रमाण वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे पारी में भी दिया था जब टीम प्रेशर में थी।