IND vs SA: 1st Test: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले टेस्ट मैच में बन सकते है यह 9 बड़े रिकॉर्ड
Published - 27 Sep 2019, 05:52 AM

ट्वेंटी-20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त होने के बाद अब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का आगाज होने जा रहा हैं. आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत आने के चलते यह टेस्ट श्रृंखला अपने आप में बहुत रोमांचक होने वाली हैं. टी-20 सीरीज में भले ही विराट एंड कंपनी इतिहास बनाने से चुक गयी हो, लेकिन टेस्ट में टीम इंडिया जरुर अफ्रीकी सेना को धुल चटाना चाहेगी.
दोनों देशों के बीच सबसे पहला टेस्ट मैच में विशाखापत्तनम के मैदान पर खेला जाएगा. इस लेख के जरिये हम आपको उन चुनिंदा रिकार्ड्स के बारे में बताने जा रहे है, जो भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी इस मैच में जरुर हासिल करना चाहेगे.
आइये डालते है, एक नजर इस मैच में बनने वाले कुछ अहम रिकार्ड्स पर :
1 . विशाखापत्तनम में रोहित शर्मा बतौर सलामी बल्लेबाज की भूमिका में नजर आएगे. रोहित शर्मा अपने टेस्ट करियर में पहली बार ओपनिंग करेगे.
2 . विराट कोहली (197) इस मैच में अगर कोहली मात्र तीन छक्के लगाने सफल रहे तो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने 200 छक्के पूरे कर लेंगे. यह उपलब्धि हासिल करने वाले कोहली दुनिया के 24वें और देश के सातवें खिलाड़ी होगे.
3 . विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 745 चौके लगाये हैं. विशाखापत्तनम में अगर वह मात्र पांच चौके लगाने में सफल रहे तो, टेस्ट क्रिकेट में अपने 750 चौके पूरे कर लेंगे. यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह देश के सातवें खिलाड़ी बनेगे.
4 . विराट कोहली (8998) पहले टेस्ट में मात्र दो रन बनाने के साथ ही प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपने 9,000 रन पूरे कर लेंगे.
5 . चेतेश्वर पुजारा अगर इस टेस्ट मैच में शतक लगाने में सफल रहे, तो वह उनका फर्स्ट क्लास करियर का 50वां शतक होगा. अभी तक 188 मैचों में वह 49 शतक जमा चुके है.
6 . आर अश्विन (3988) सिर्फ 12 रन बनाने के साथ ही प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपने चार हजार रन पूरे कर लेंगे.
7 . रविचंद्रन अश्विन (342) आठ विकेट लेने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 350 विकेट पूरे कर लेंगे. टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले अश्विन दुनिया के 26वें और देश के चौथे गेंदबाज होगे.
8 . दक्षिण अफ्रीका के युवा स्पिन गेंदबाज केशव महाराज (94) विशाखापत्तनम में छह विकेट लेने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लेगे. यह खास उपलब्धि हासिल करने वाले वह दक्षिण अफ्रीका के 17वें खिलाड़ी होगे.
9 . इस मैच में आर अश्विन (65 टेस्ट) अगर आठ विकेट लेने में सफल रहे तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 350 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. मौजूदा समय में यह रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन (66) के नाम पर दर्ज है.
Tagged:
विराट कोहली रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम रविचंद्रन अश्विन दक्षिण अफ्रीका भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका