bcci 8dea90a0 2874 11ea a3f7 989b44b77166

बीसीसीआई ने   ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए टीम की घोषणा की है तबसे रोहित शर्मा की फिटनेस चर्चा का विषय बनी हुई है. रोहित शर्मा चोट के चलते पिछले कुछ मैचों में मुंबई इंडियंस की ओर से नहीं खेले हैं. तो वही बीच-बीच में सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा की नेट प्रैक्टिस की वीडियो काफी वायरल हो रही हैं. रोहित का टीम में ना होना अब इसके जबाव पर बीसीसीआई के प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने इस मुद्दे पर ये बात कही.

सौरव गांगुली ने रोहित की स्थिति पर बोला?

sourav ganguly getty 875

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा अपनी इंजरी के चलते पिछले कुछ मुकाबले नहीं खेल रहे हैं. तो वही मुंबई इंडियंस की कप्तानी का भार इस समय टीम के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड के कंधो पर. जिन्होंने अभी तक काफी अच्छी कप्तानी की हैं.

लेकिन इस बीच रोहित के इंजरी के होते हुए भी उनकी नेट प्रैक्टिस की कई वीडियो सामने आ रही हैं, जो क्रिकेट के सभी फैंस और दिग्गज क्रिकेटरों को पच नहीं रही हैं. जिसके बाद इस मुद्दे लंबे समय से तरह-तरह सवाल उठ रहे हैं. जिसपर बीसीसीआई के प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू पर कहा कि

“हम चाहते हैं रोहित ऑस्ट्रेलिया के लिए फिट हो जाएं. अगर किसी स्टेज पर वह फिट होते हैं तो सेलेक्टर्स एक बार से उन्हें टीम में शामिल करने के बारे में सोच सकते हैं.”

जब गांगुली से पूछा गया कि क्या रोहित को फिटनेस के कारण आईपीएल से हैट जाना चाहिए तो उन्होंने कहा कि ‘हमने उन्हें खेलते हुए नहीं देखा’.

इशांत के सवाल पर बोले गांगुली

912438 ganguly

रोहित के अलावा सीनियर तेज़ गेंदबाज इशांत शर्मा की फिटनेस पर भी सवाल खड़े हैं गांगुली ने कहा कि

“दोनों की फिटनेस पर नजर रख रहे हैं, वहीं इशांत शर्मा पूरी तरह से बाहर नहीं हुए हैं. वह टेस्ट सीरीज का हिस्सा होंगे.”

रवि शास्त्री ने भी दिया था बयान

Ravi Shastri 1

इससे पहले टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने रोहित की इंजरी पर अपडेट देते हुए कहा कि

“रोहित की चोट की मेडिकल टीम देखरेख कर रही है और उनको कुछ रिपोर्ट्स मिली हैं. हम सपोर्ट स्टाफ इस प्रक्रिया में किसी तरह से शामिल नहीं है, मेडिकल टीम ने चयनकर्ताओं को रिपोर्ट सौंपी है और वो अपना काम कर रहें हैं. मुझे सिर्फ मेडिकल रिपोर्ट के बारे में जानकारी है और मेरा चयन से कोई लेना-देना नहीं है. अगर रोहित दोबारा चोटिल होते हैं, तो वो खतरे में पड़ सकते हैं.”