पाकिस्तान सुपर लीग में मुंबई इंडियंस के दस्ताने पहनकर खेला ये बल्लेबाज, सुपर ओवर में जिताया मैच
Published - 17 Nov 2020, 06:40 AM

Table of Contents
आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस का जलवा रहा, जिसके बदौलत मुंबई ने इस सीजन ट्रॉफी पर भी कब्जा जमाया। इसी क्रम में पाकिस्तान में खेले जा रहे पाकिस्तान सुपर लीग के प्लेऑफ़ मुकाबलों के दौरान कुछ ऐसा हुआ की मुंबई इंडियंस का नाम चर्चे में आ गया। दरअसल शनिवार को खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग के क्वालिफायर मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए एक बल्लेबाज मुंबई इंडियंस का ग्लव्स पहने हुए नजर आया।
मुंबई इंडियंस का ग्लव्स पहनकर मैदान पर उतरा क्रिकेटर
शनिवार को खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग के क्वालिफायर मुकाबले के दौरान मुल्तान सुल्तांस और कराची किंग्स की टीमें आमने सामने थी। मैच के दौरान जब कराची किंग्स बल्लेबाजी कर रही थी। तब टीम के स्टार क्रिकेटर शेरफेन रदरफोर्ड बल्लेबाजी करने उतरे सबसे अनोखी बात यह थी की शेरफेन रदरफोर्ड बल्लेबाजी करने उतरे तो उन्होंने मुंबई इंडियंस के ग्लव्स पहने हुए थे।
मैच सुपर ओवर में चला गया, रदरफोर्ड ने सुपर ओवर में मुल्तान सुल्तांस के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर के ओवर में धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए एक छक्का और एक चौका लगाया। जिसके बदौलत उनकी टीम को शानदार जीत मिली। हालांकि रदरफोर्ड के शानदार प्रदर्शन के बाद उनका प्रदर्शन नहीं बल्कि उनका ग्लव्स चर्चा का विषय रहा। ग्लब्स की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और फैंस ने पाकिस्तान सुपर लीग को जमकर ट्रोल किया।
Rutherford using @mipaltan Gloves in a match of @thePSLt20
So they can't run a league with own equipments but claims to be bigger than @IPL.@KarachiKingsARY might be using Chinese Made Gloves, Which he doesn't trust.@sherfaneruther1 @Arzookazmi30#IPL2020 #AUSvIND #PSL2020 pic.twitter.com/tDRveeGvzh— Prateek Saxena (@viratrun18) November 16, 2020
मुंबई की जर्सी पहनकर एयरपोर्ट पहुचे थे रदरफोर्ड
शेरफेन रदरफोर्ड आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हे टीम में एक मैच में भी खेलने का मौका नहीं मिला। वह सीजन खत्म होने तक सिर्फ अपनी बारी आने का इंतजार करते रह गए। आईपीएल 2020 के दौरान वह चर्चा में नहीं थे। लेकिन सीजन खत्म होते ही वह चर्चा में आ गए। दरअसल जब वह आईपीएल खेलने के बाद यूएई से पाकिस्तान सुपर लीग खेलेने पाकिस्तान पहुचे तो वह मुंबई इंडियंस की जर्सी पहने नजर आए।
जब शेरफेन रदरफोर्ड पाकिस्तान के एयरपोर्ट पर पहुचे तो उनकी टीम कराची किंग्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर वेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ी की तस्वीर शेयर की, जहां एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया जा रहा है। लेकिन जब क्रिकेट फैंस ने उन्हे आईपीएल की मुंबई इंडियंस की जर्सी पहने देखा तो लोग उन्हे ट्रोल करने लगे।
Arrival of our ? #King #SherfaneRutherford for the Playoffs of #HBLPSLV ??
Karachi Kings Phir Se Tayyar Hai‼️#HBLPSLV #KarachiKings #YehHaiKarachi #PhirSeTayyarHain pic.twitter.com/qGMNBAf7dG— Karachi Kings (@KarachiKingsARY) November 11, 2020
दिल्ली कैपिटल्स से मुंबई में आए थे शेरफेन रदरफोर्ड
आईपीएल में सबसे पहले शेरफेन रदरफोर्ड दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा बने थे। उन्होंने दिल्ली के लिए 7 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 73 रन बनाए और गेंदबाजी के दौरान 1 विकेट झटके थे। इसके बाद मुंबई ने पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स से ट्रेड किया था। उम्मीद थी की उन्हे मुंबई में खेलने का मौका मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
Tagged:
आईपीएल 2020 पाकिस्तान सुपर लीग