रोहित शर्मा ने बताया क्यों इस सीजन हार्दिक पंड्या ने मुंबई इंडियंस के लिए नहीं की है गेंदबाजी

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से कुछ दिन पहले सोमवार को कहा कि स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अब भी गेंदबाजी करने को लेकर सहज महसूस नहीं कर रहे हैं. उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में गेंदबाजी ना देने पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे थे. इसलिए रोहित शर्मा ने बताई असल वजह.

पांड्या ने इस सीजन नहीं की गेंदबाजी

IPL 2020 | Hardik Pandya: 'I've realised injuries would be with me' | Cricket News – India TV

इंडियन प्रीमियर लीग में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने वाले मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को कम समय में ज्यादा रन बटोरने के लिए जाना जाता है. जो उन्हें ऐसा करते हुए कई बार देखा गया है.

लेकिन आईपीएल के 13वें सीजन में हार्दिक पांड्या अपने पुराने रंग में नजर नहीं आए. वहीं उन्होंने इस सीजन में अभी तक एक भी मैच गेंदबाजी करते हुए नहीं देखा गया है. दरअसल, उन्हें अपने पीठ के निचले हिस्से में काफी गहरी इंजरी आई थी.

जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल का रुख करना पड़ा था. वहीं उसके बाद उन्हें क्रिकेट के मैदान पर अभी तक किसी भी मैच में गेंदबाजी करते हुए नहीं देखा गया है. जिसके बाद उनको लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे थे.

रोहित ने पांड्या की गेंदबाजी करने की बताई वजह

WATCH: Rohit Sharma Takes a Stunner to Dismiss Martin Guptill - EssentiallySports

मुंबई इंडियन की टीम के कप्तान रोहित शर्मा की टीम आईपीएल में चार बार खिताब अपने नाम कर चुकी है. तो वहीं अब अपने पांचवें खिताब को पाने से एक कदम दूर है. वहीं उन्होंने टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी ना करने की वजह को साफ़ करते हुए कहा कि

“वह अभी गेंदबाजी करने में सहज महसूस नहीं कर रहे हैं और हमने पूरा फैसला उन पर छोड़ दिया है. अगर वह सहज महसूस करते हैं तो उन्हें गेंदबाजी करने में ख़ुशी होगी, लेकिन अभी वह ऐसा महसूस नहीं कर रहे हैं. उन्हें कुछ परेशानी हैं.”

“अगर हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करते तो बहुत अच्छा रहता, लेकिन पूरे सत्र में हमने उन्हें इस स्थिति में रखा कि वह अपने शरीर का ध्यान रख सके और उन्होंने ऐसा बहुत अच्छी तरह से किया. हमने हर तीन चार मैचों में उनका आकलन किया और हमने उनसे बात की कि वह क्या चाहते हैं.”

हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी के खुश नजर आए रोहित शर्मा

IPL 2020 : Rohit Sharma says “want to play IPL 2020 and T20 WC both this year" | InsideSport

उन्होंने कहा कि

“हम किसी खिलाड़ी पर इस तरह का दबाव नहीं बनाना चाहते हैं जहां हम उनसे कुछ उम्मीद करें और वह उन्हें करने में सक्षम ना हो. इससे उनका मनोबल टूटता है. हम इस तरह की स्थिति नहीं चाहते थे. हार्दिक हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी है और उनकी बल्लेबाजी बहुत मायने रखती है. जब तक वह बल्लेबाज में योगदान दे रहे हैं मैं खुश हूँ.”