RCBvsKXIP, STATS REPORT: इस मैच में बने 10 रिकॉर्ड्स, हार के बावजूद विराट कोहली ने रचा इतिहास
Published - 15 Oct 2020, 06:30 PM

आईपीएल के जारी सीजन का 31 वां मैच आरसीबी और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेल गया जिसमें पंजाब ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए, आरसीबी को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की अपनी दूसरी जीत हासिल की। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 171 रन बनाए, जिसके जवाब में उतरी पंजाब ने टीम के कप्तान केएल राहुल और क्रिस गेल और मयंक अग्रवाल के शानदार प्रदर्शन के बदौलत 20 ओवर में 2 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। इस मैच में दोनों टीम के खिलाड़ियों ने कुल 10 रिकॉर्ड्स बनाए।
दोनों टीम के खिलाड़ियों द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड
1. आरसीबी के खिलाफ पंजाब की यह 14वीं जीत थी, अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 26 मैच खेले जा चुके है जिसमे से 14 मैच पंजाब की टीम ने जीते, वहीं 12 मैच आरसीबी टीम ने जीत मिली।
2. विराट कोहली ने आज आरसीबी के लिए अपना 200वां मैच खेला, इसी के साथ विराट कोहली आरसीबी के लिए 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। यह सभी मैच कोहली ने आरसीबी के लिए आईपीएल और चैम्पियंस लीग में खेला है।
3. आईपीएल 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब की यह दूसरी जीत थी, पंजाब को इस टूर्नामेंट में अब तक 8 मैच में 6 हार मिल चुकी है।
4. यह टूर्नामेंट में आरसीबी की यह तीसरी हार थी, आरसीबी अब आईपीएल की छठी ऐसी टीम बनी है, जिसे टूर्नामेंट में 3 या उससे ज्यादा हार मिली। सिर्फ मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स को इस सीजन 3 से कम मैच हारी है।
5. आरसीबी के खिलाफ जीत के साथ ही पंजाब ने लगातार हार का सिलसिला तोड़ दिया, इस मैच से पहले पंजाब की टीम लगातार 5 मैच हार चुकी थी।
6. केएल राहुल ने आज 13 रन बनाते ही आईपीएल 2020 में अपने 400 रन पूरे कर लिए, वह आईपीएल 2020 में 8 मैच में 448 रन बना चुके हैं।
7. मैच के दौरान केएल राहुल ने अपने आईपीएल करियर का 20वां अर्धशतक लगाया, मैच में केएल राहुल ने 61 रन बनाए।
8. केएल राहुल इस मैच में आईपीएल 2020 का अपना चौथा अर्धशतक बनाया, जिसके साथ वह आईपीएल 2020 में 5 बार 50+ स्कोर बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। वह एक शतक भी इस सीजन बना चुके हैं।
9. क्रिस गेल ने आरसीबी के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का 29वां अर्धशतक बनाया, यह इस सीजन का उनका पहला अर्धशतक था।
10. युजवेंद्र चहल ने आज टी-20 क्रिकेट में अपने 200 विकेट भी पूरे कर लिए हैं।
Tagged:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर किंग्स इलेवन पंजाब