KXIPvsDC: दिल्ली को हराकर किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने पॉइंट्स टेबल में कर दिया बड़ा बदलाव

Published - 20 Oct 2020, 07:05 PM

खिलाड़ी

आईपीएल के जारी सीजन का 38वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच था, जिसमें किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराकर मुकाबले को जीत लिया। मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए, जिसके जवाब में उतरी किंग्स इलेवन पंजाब ने 19 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

दिल्ली के खिलाफ जीत के साथ ही किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल की पॉइंट टेबल में अपने स्थान पर बेहतरीन सुधार किया। टीम के प्लेऑफ़ में पहुचने की उम्मीद बरकरार हैं।

किंग्स इलेवन पंजाब ने पॉइंट टेबल में किया उलटफेर

अपने शानदार प्रदर्शन के साथ ही पंजाब अब आईपीएल का पॉइंट टेबल में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है, पंजाब ने इस सीजन अब तक 10 मैच खेले जिसमें चार मैचों में जीत हासिल करते हुए टीम 8 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में पांचवें स्थान पर काबिज है।

हार के बावजूद दिल्ली टॉप पर बरकरार


किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हार के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स फिलहाल आईपीएल की पॉइंट टेबल में टॉप पर काबीज है, दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक 10 मैच खेले, जिसमें टीम को सात मैचों में जीत मिली, पॉइंट टेबल में दिल्ली कैपिटल्स के 14 अंक हैं। मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अब तक 9-9 मैच में 6-6 मैच जीतकर 12-12 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

पॉइंट टेबल में दोनों टीमों के अंक बराबर है, लेकिन नेट रन रेट के अनुसार मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से पहले हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स 9 मैच में 5 जीत के साथ पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर है कोलकाता नाइट राइडर्स के पॉइंट टेबल में 10 अंक हैं।

आईपीएल की पॉइंट टेबल में टॉप 4 से बाहर टीमें


किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स आईपीएल के इस सीजन 10-10 मैचों में 4-4 मैच जीतकर 8-8 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में क्रमशः 5वें और छठे स्थान पर हैं। दोनों टीमों के अंक बराबर है लेकिन नेट रन रेट के अनुसार राजस्थान रॉयल्स किंग्स इलेवन पंजाब से पीछे है।

सनराइजर्स हैदराबाद इस सीजन 9 मैचों में तीन मैच जीतकर 6 अंक के साथ पॉइंट टेबल में सातवें स्थान पर है, वही महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन 10 मैच में महज तीन मैच जीत सकी, जिसके वजह से वह पॉइंट टेबल में सबसे नीचे आठवें स्थान पर काबिज हैं।

आईपीएल 2020 का मौजूदा पॉइंट्स टेबल

TEEM M W L PT NRR
DD 10 7 2 14
+0.774
MI 9
6
3
12
+1.353
RCB 9
6
3
12
-0.096
KKR 9
5 4
10 -0.577
KXIP
10
4 6 8
-0.177
RR 10
4 6
8 -0.591
SRH 9
3 6
6 +0.008
CSK 10
4
6
6

Tagged:

किंग्स इलेवन पंजाब दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2020
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.