जानिए 2008 से 2020 तक आईपीएल में कौन-से खिलाड़ी बिके हैं सबसे महंगे, चौकाने वाले नाम शामिल

Published - 03 Jun 2021, 04:16 AM

खिलाड़ी

आईपीएल 2020 के सफल आयोजन के बाद अब सभी की नज़रें अगले साल के आईपीएल सीजन पर टिकी हुई हैं। अगले सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होना है और ऐसे में कई टीमों के प्रमुख खिलाड़ी नीलामी में शामिल हो सकते हैं।

मेगा ऑक्शन में प्रमुख खिलाड़ियों को चुनने के लिए सभी टीमें कोशिश करती हैं। ऐसे में टीमों के बीच किसी खिलाड़ी को लेकर कई बार बोली लगाने में लंबी रस्सा-कशी चलती है। जिस खिलाड़ी की जितनी मांग होती है उसके लिए टीमों के बीच उतनी ही ज्यादा बोली लगाई जाती है। ऐसे में खिलाड़ियों के पास अपने बेस प्राइस से कहीं ज़्यादा धनराशि पाने का मौका होता है।

अब तक आईपीएल के 13 सीज़न हो चुके हैं, तो चलिए जानते हैं इन 13 सीज़न में कौने-सा खिलाड़ी आईपीएल ऑक्शन में सबसे ज्यादा प्रइस पाने सफल रहा, और क्या उसने अपने प्रइम के मुताबिक प्रदर्शन करके दिखाया है।

2008

एमएस धोनी-MS dhoni-RCB

आईपीएल 2008 के पहले सीजन में भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सबसे ज्यादा प्राइस 9.5 करोड़ रुपय पाने सफल रहे थे। कई फ्रेंचाइजियों ने धोनी को खरीदने के लिए बोलियां लगाई लेकिन आखिर में चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.5 करोड़ की मोटी रकम देकर अपने पाले में खड़ा किया।

इसके बाद धोनी अपनी शानदार कप्तानी व धमाकेदार प्रदर्शन से टीम को अब तक 3 बार आईपीएल खिताब जितवा चुके हैं। धोनी आईपीएल में अब तक 204 मैच खेल चुके है जिसमें उन्होंने 40.99 की बेहतरीन औसतन से 4632 रन बनाएं हैं। धोनी आईपीएल में अब तक 23 अर्धशतक लगा चुके हैं

2009

आईपीएल 2009 के दूसरे सीज़न में केविन पीटरसन और एंड्रयू फ्लिंटॉफ सबसे ज्यादा प्राइस पाने में सफल रहे थे। केविन पीटरसन को जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 9 करोड़ 50 लाख रुपये देकर खरीदा तो वहीं एंड्रयू फ्लिंटॉफ को चेन्नई सुपर किंग्स ने इसी कीमत पर खरीदा था।

मोटी रकम में खरीदे गए इन दोनों ही खिलाड़ियों ने फ्रेंचाइजी को निराश किया। अधिकतर मैचों के लिए ये खिलाड़ी अनुपलब्ध ही नजर आए। प्रदर्शन की बात करे तो पीटरसन ने छह मैचों में 15.50 की बेहद मामूली औसत से 93 रन ही बनाए। सीएसके के लिए अपने मात्र तीन मैचों में फ्लिंटॉफ ने 62 रन बनाए और पांच विकेट झटके।

2010

आईपीएल के तीसरे सीजन में वेस्टइंडीज के विस्फोटक ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड और न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड दोनों ही 2010 के ऑक्शन में 4 करोड़ 80 लाख की मोटी रकम में बिके थे। पोलार्ड को जहां मुम्बई ने अपने खेमे में शामिल किया था, तो वही शेन बॉन्ड को कोलकाता ने अपनी टीम में शामिल किया था

अपने पहले सीजन में पोलार्ड ने शानदार प्रदर्शन किया और 14 मैचों में 185.71 की बेहतरीन स्ट्राइक से 273 रन बनाए। वही तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड ने कोलकाता की तरफ से खेलते हुए 8 पारियों में 9 विकेट्स झटके थे, हालांकि वह बॉन्ड का पहला और अखिरी आईपीएल सीजन रहा।

2011

आईपीएल के चौथे सीजन में भारतीय टीम के विजेता खिलाड़ी गौतम गंभीर आईपीएल में भी बड़ा नाम रह चुके हैं। आईपीएल 2011 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने गौतम गंभीर को 14 करोड़ 90 लाख रुपये में खरीदा था।

कोलकाता की ये रकम सफल रही थी, क्योंकि गंभीर ने 3 सीजन में 2012 और 2014 में 2 बार कोलकाता नाइडर्स को खिताबी जीत दिलाई।

2011 में गंभीर ने 15 मैचों में 34.36 की औसत से 378 रन बनाए। 2011 में विश्व कप में गंभीर का प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ था और इसके बाद आईपीएल में उनकी शानदार बल्लेबाजी ने उनके क्रिकेट करियर को ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया था।

2012

आईपीएल 2012 के पांचवें सीजन में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। चेन्नई सुपर किंग्स ने रविंद्र जडेजा को 12 करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदा था।

टीम इंडिया को 3 बार खिताब दिलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने जडेजा की कबिलियत को समझा और उन्हें मौका दिया। जडेजा ने भी धोनी के भरोसे को बरकरार रखा और 2012 में 14 पारियों में 191 रन और 12 विकेट्स अपने नाम किए।

2013

आईपीएल 2013 के छठे सीजन में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के धमाकेदार ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल 2013 की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। मुम्बई इंडियंस ने मैक्सवेल को 6 करोड़ 30 लाख रुपये में खरीदा। लेकिन ऑलराउंडर मैक्सवेल मुम्बई इंडियंस फ्रेंचाइजी की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे और 3 मैचों में मात्र में 36 रन ही बना सके।

2014

आईपीएल 2014 के सातवें सीजन में टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे। युवराज को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 14 करोड़ की मोटी रकम देकर खरीदा था।

युवराज ने आरसीबी के लिए 376 रन बनाए थे जो उस सीजन का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था। उस सीजन में युवी ने 28 छक्के मारे थे लेकिन अगले ही सीजन में आरसीबी में हुए फेरबदल के चलते उन्हें रिलीज कर दिया गया था।

2015

आईपीएल 2015 के आठवें सीजन में भी टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह ही सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे। युवराज सिंह को दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) ने 16 करोड़ की भारी भरकम रकम देकर खरीदा था।

2015 में दिल्ली कि तरफ से खेलते हुए युवराज ने 13 मैचों में 248 रन बनाए और सिर्फ 1 विकेट्स ही ले सके। उस सीजन में दिल्ली टीम का प्रदर्शन कफ़ी निराशाजनक रहा और प्वॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर रहते हुए टीम ने लीग का अंत किया।

2016

आईपीएल 2016 के नौवें सीजन में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉटसन आईपीएल 2016 की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। इस नीलामी में रॉयस चैलेंजर्स बैंगलोर ने शेन वॉटसन को 9 करोड़ 50 लाख रुपये की मोटी रकम देकर खरीदा था।

इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अपने शानदार प्रदर्शन से ये साबित कर दिया कि वह इस राशि के हकदार थे। 2016 में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए वॉटसन ने 20 विकेट्स और 179 रन बनाए। वॉटसन के शानदार प्रदर्शन के दम पर आरसीबी ने फाइनल्स तक का सफर तय किया था। हालांकि वहां हारकर आरसीबी उपविजेता टीम रही।

2017

आईपीएल 2017 के दसवें सीजन में इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स डेब्यू करते हुए सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। असल में 2017 में राइजर्स पुणे सुपरजायंट की टीम ने बेन स्टोक्स को 14 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा था। उस सीजन में स्टोक्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 12 पारियों में 316 रन और 12 विकेट्स हासिल किए। लेकिन 2018 में पुणे की फ्रेंचाइजी खत्म गई।

2018

आईपीएल 2018 के 11वें सीजन में भी इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स ही सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे। 2018 की नीलामी में बेन स्टोक्स को राजस्थान रॉयल्स ने 12 करोड़ 50 लाख रुपये की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था।

इस सीजन में बेन स्टोक्स ने औसत प्रदर्शन करते हुए 13 मैचों में 196 रन और 8 विकेट्स हासिल किए थे।

2019

आईपीएल 2019 के बारहवें सीजन में नीलामी बहुत छोटे स्तर पर हुए थी। लेकिन फिर भी कुछ खिलाड़ियों ने इस नीलामी में भारी भरकम रकम हालिस की थी। इस नीलामी में वरुण चक्रवर्ती और जयदेव उनादकट वह खिलाड़ी थे जिन्होंने सबसे ज्याद रकम हासिल की थी।

जयदेव उनादकट को राजस्थान रॉयल्स ने 8 करोड़ 40 रुपये में खरीदा था। उनादकट 2019 में टीम के लिए 11 परियों में मात्र 10 विकेट्स ही हासिल कर पाने सफल रहे थे, जो कोइ ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं था।

तो वही वरुण चक्रवर्ती को भी किंग्स इलेवन पंजाब ने 8 करोड़ 40 लाख रुपये में ही खरीदा था। वरुण को एक ही मैच में खेलने का ही मौका मिला जिसमें उन्होंने 3 ओवर में 35 लुटाए।

2020

आईपीएल 2020 के 13वें सीजन में ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेदबाज पैट कमिंस 2020 नीलामी में सबसे महंगें खिलाड़ी रहे थे। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15 करोड़ 50 लाख की भारी भरकम रकम देकर उन्हें खरीदा था। लेकिन पेट कमिंस ने उस सीजन में 14 मैचों 14 विकेट तो लिए, लेकिन साथ में 409 रन भी दिये थे, अगर इस लिहाज से देखें तो कोलकाता नाइट राइडर के लिए यह घाटे का सौदा रहा था।

2021

2021 में आईपीएल के 14वें सीजन के लिए मेगा ऑक्शन होना है और ऐसे में कई टीमों के प्रमुख खिलाड़ी निलामी में शामिल हो सकते है। चलिए जानते है वो कौन-से खिलाड़ी होंगे जो आईपीएल 2021 के मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा प्राइस पाने में सफल हो सकते हैं। इसमें सबसे पहला नाम ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क का लिया जा रहा है, दूसरा नाम एलेक्स हेल्स और तीसरे खिलाड़ी के तौर पर डेविड मालन का लिया जा रहा है।

Tagged:

आईपीएल 2020 आईपीएल 2021 महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.