9S6A4237

आईपीएल के 13 में सीजन के 46 में मुकाबले के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाईट राइडर्स की टीमें आमने-सामने थी। मैच के दौरान कोलकाता नाईट राइडर्स पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 149 रन बनाए, जिसके जवाब में उतरे किंग्स इलेवन पंजाब ने 18.3 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। मैच में जीत के साथ ही पंजाब टीम अब पॉइंट टेबल में नंबर चार पर पहुंच गई है।

पॉइंट टेबल में टॉप 4 में पहुची पंजाब

9S6A4248

आईपीएल के मौजूदा सीजन की पॉइंट टेबल पर नजर डालें तो फिलहाल मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी 11-11 मैच खेलकर सात-सात मैचों में जीत के साथ 14-14 अंकों के बदौलत पॉइंट टेबल में क्रमश पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर काबिज हैं। तीनों टीम के अंक बराबर है लेकिन नेट रन रेट के अनुसार इनका स्थान अलग अलग है। वहीं सोमवार को कोलकाता को हराकर किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉप 4 टीमों में जगह बनाई। पंजाब अब तक 12 मैच खेल चुके हैं जिसमें टीम को छह मैचों में जीत मिली जिसमें फिलहाल टीम के 12 अंक हैं।

हालांकि कोलकाता नाईट राइडर्स के भी पॉइंट टेबल में 12 अंक हैं लेकिन नेट रन रेट के अनुसार किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉप 4 टीमों में जगह बनाई और कोलकाता टॉप 4 टीमों से फिलहाल बाहर है। आईपीएल के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए टॉप तीन टीमों को 1-1 मैच में जीत हासिल करनी होगी, वही पंजाब को अपने अगले दोनों मुकाबले जीतने होंगे।

टॉप 4 से बाहर हुई कोलकाता की टीम

M46DM 1080
आईपीएल की पॉइंट टेबल में टॉप 4 से बाहर टीमों पर नजर डालें तो कोलकाता 12 मैचों में 6 मैच जीतकर 12 अंक के साथ फिलहाल पांचवें स्थान पर है, राजस्थान रॉयल्स 12 मैच में 10 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में छठवें स्थान पर वही सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 मैच में चार जीत के साथ 8 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में सातवें स्थान पर जगह बनाए हुए हैं।

धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स 12 मैचों में सिर्फ चार में जीत सके जिसकी वजह से फिलहाल उनके पॉइंट टेबल में 8 अंक हैं और वह पॉइंट टेबल में सबसे निचले पायदान पर है। अगर कोलकाता अपने आगामी दोनों मैच जीत जाते हैं तो उनके लिए प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की उम्मीद रहेगी।

आईपीएल 2020 का मौजूदा पॉइंट्स टेबल

   TEAM     M    W   L  PT  NRR
MI  11  7  4
 14
+1.252
DD  11
 7
 4
 14
+0.434
RCB  11
 7
 4
 14
+0.92
KXIP  12
 6  6
 12 -0.049
KKR
 12
 6  6   12
-0.479
RR  12
 5  7
 10 -0.505
SRH 11
 4  7
 8 +0.029
CSK  12
 4
 8
 8