Posted inCricket News

IPL 2020: कोलकाता नाईट राइडर्स की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में देखा गया बड़ा फेरबदल, इस टीम है दबदबा

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल

बुधवार को दुबई में हुए 12वें मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच एक बड़ा मुकाबला देखा गया. लेकिन इस मुकाबले में केकेआर की टीम ने राजस्थान रॉयल्स की टीम को 37 रनों से हराकर एक बड़ी जीत हासिल की. वही पॉइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल देखने को मिला, वही आज हम आप को बताते है पॉइंट्स टेबल से जुड़ी कुछ बाते.

पॉइंट्स टेबल में केकेआर की टीम का दूसरे स्थान पर कब्ज़ा

IPL 2020: कोलकाता नाईट राइडर्स की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में देखा गया बड़ा फेरबदल, इस टीम है दबदबा

बुधवार को हुए मुकाबले से पहले दिनेश कार्तिक की कप्तानि वाली कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम आईपीएल-2020 के 13वें सीजन में 7वें स्थान पर थी, लेकिन इस मैच के बाद कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम जीत के साथ-साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुँच गई हैं.

दिल्ली कैपिटल्स की टीम 3 मुकाबले जीत कर 4 अंको की मदद से आईपीएल-2020 के पॉइंट्स टेबल में दिल्ली  पहले स्थान पर काबिज है. जिसका नेट रन रेट +0.483 का है, लेकिन वही कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम का नेट रन रेट +0.117 का है.

वही कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम अपने अगले मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करके, आईपीएल-2020 के पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर आना चाहेगी. केकेआर टीम का अगल मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से 3 अक्टूबर को है.

पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंची राजस्थान रॉयल्स

IPL 2020: कोलकाता नाईट राइडर्स की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में देखा गया बड़ा फेरबदल, इस टीम है दबदबा

केकेआर के खिलाफ हुए मैच से पहले स्टीव स्मिथ की टीम राजस्थान रॉयल्स की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर थी. लेकिन कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ मैच हारकर राजस्थान रॉयल्स की टीम अब तीसरे स्थान पर आ गई हैं. वही  राजस्थान रॉयल्स के पास 4 अंक है, जो उसे चेन्नई और पंजाब पर जीत करके प्राप्त  हुए है.

राजस्थान रॉयल्स टीम का नेट रन रेट -0.219 है, जिसके कारण वो दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम बाद तीसरे स्थान पर है. दिल्ली और राजस्थान टीम के नेट रन रेट की बात करे, तो इन दोनों टीमों का रन रेट राजस्थान रॉयल्स की टीम से अच्छा है.

इसके अलावा चौथे स्थान पर आरसीबी है, तो वही पांचवें स्थान पर किंग्स इलेवन पंजाब और छठवें स्थान पर मुंबई इंडियंस की टीम ने कब्ज़ा किया हुआ है. वही हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 2-2 अंको के साथ 7वें और 8वें स्थान पर कब्ज़ा किया हुआ है.

यहाँ मौजूद आईपीएल-2020 की पॉइंट्स टेबल

IPL 2020: कोलकाता नाईट राइडर्स की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में देखा गया बड़ा फेरबदल, इस टीम है दबदबा

आईपीएल-2020 में टीमों के अंदर बदलाव होते देखे गए, लेकिन इस बार हर मुकाबले के साथ-साथ पॉइंट्स टेबल में हर रोज बदलाव देखने को मिल रहा है. तो यहाँ मौजूद है आईपीएल-2020 की पॉइंट्स टेबल.

  TEAM     M    W   L  PT  NRR
   DC  3  2   1  4   +0.483
  KKR   3  2   1  +0.117 
  RR   3   2  1  4  -0.219 
  RCB   3  2  1  4 -1.450 
  KXIP  3   1   2  2  +1.498
   MI  3    1   2   2  +0.654
   SRH   3   1   1   2   -0.228
   CSK  3  1  2   2  -0.840