647 110216045718
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

दुनिया की सबसे आकर्षक और अमीर फ्रेंचाइजी लीग IPL में विदेशी खिलाड़ी भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं।पाकिस्तान को छोड़कर क्रिकेट खेलने वाले लगभग सभी बड़े देशों के खिलाड़ी IPL खेलते हैं। दरअसल, पाकिस्तान और भारत के बीच रिश्ते अच्छे नहीं हैं, जिसके चलते ना तो भारतीय टीम, पाकिस्तान जाती है, और ना ही पाकिस्तान की टीम भारत दौरे पर आती है।

वहीं यही कारण है कि IPL में भी पाकिस्तान के खिलाड़ियों को हिस्सा लेने की इजाजत नहीं है। हालांकि 2008 में जब टूर्नामेंट का आगाज हुआ था, तो 10 पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। मगर इसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को IPL में खेलना मना हो गया।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज भी पाकिस्तान में जन्म लेने वाले कई खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा हैं व रह चुके हैं। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने पाकिस्तान की सरजमीं पर जन्म लिया, लेकिन खेल सके IPL।

IPL खेलने वाले पाकिस्तान में जन्म लेने वाले 3 खिलाड़ी

1- इमरान ताहिर

ipl

चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिन गेंदबाज और IPL 2019 में पर्पल कैप जीतने वाले इमरान ताहिर भले ही साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी हैं, मगर उनका जन्म पाकिस्तान की सरजमीं पर हुआ था।

27 मार्च 1979 में ताहिर पाकिस्तान के लाहौर में जन्म लिया था। इमरान ताहिर ने पाकिस्तान के लिए ही अंडर-19 क्रिकेट भी खेला हुआ है। इमरान ताहिर पाकिस्तान के लिए अंडर-19 विश्वकप भी खेल चुके है। मगर इसके बाद ताहिर को पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम में नहीं चुना जा रहा था। तब उन्होंने साउथ अफ्रीका की राह चुनी और वह क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने के लिए प्रोटियाज की टीम का हिस्सा बने।

इमरान ताहिर का IPL में अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ सेलिब्रेशन के अंदाज के लिए भी मशहूर हैं। वह उन्होंने अब तक टूर्नामेंट में कुल 59 मैच खेले हैं जिसमें 20.76 की औसत से 82 विकेट लिए हुए हैं।

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse