दुनिया की सबसे अमीर फ्रेंचाइजी लीग IPL के 13 सीजन खेले जा चुके हैं। हालांकि 14वें सीजन को कोराना वायरस के चलते बीच में ही स्थगित करना पड़ा। अब बात बीते 13 सीजनों की करें, तो इसने ना केवल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई सितारे दिए हैं, बल्कि खूब मनोरंजन भी किया है।
कई खिलाड़ियों ने ढ़ेरों ट्रॉफी जीती हैं, तो वहीं आज तक कुछ खिलाड़ियों व कप्तान का खिताबी जीत हासिल करने का खाता भी नहीं खुल सका है। तो आइए इस आर्टिकल में हम आपको उन 10 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने IPL के 10 व उससे अधिक सीजन खेले हैं, मगर एक भी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सके।
IPL के 10 सीजन खेलने के बावजूद ट्रॉफी नहीं जीत पाए
1- विराट कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली 2008 से ही आरसीबी का हिस्सा हैं। शुरुआती 5 सालों तक बतौर खिलाड़ी खेलने के बाद विराट को फ्रेंचाइजी की कप्तानी सौंपी गई, मगर वह अब तक बीते 13 सीजनों में एक भी बार फ्रेंचाइजी के लिए बतौर कप्तान व खिलाड़ी ट्रॉफी नहीं जीत सके हैं।
हालांकि रन मशीन कोहली आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए काफी सराहे जाते हैं, मगर उनके द्वारा ट्रॉफी ना जीतने के चलते उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। विराट अब तक 199 IPL मैचों में 13.41 की स्ट्राइक रेट व 37.97 के औसत से 6067 रन बनाए हैं।