डेल स्टेन ने चुनी अपनी बेस्ट प्लेइंग XI, किसी भारतीय को नहीं मिली जगह

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने अपनी बेस्ट प्लेइंग XI टीम का चयन किया हैं. डेल स्टेन ने अपनी टीम में उन ग्यारह खिलाड़ियों को जगह दी है जिनके साथ उन्होंने क्रिकेट खेला हैं या जिनके खिलाफ क्रिकेट खेला हैं.

डेल स्टेन ने अपनी टीम में सिर्फ दो विदेशी खिलाड़ियों को स्थान दिया, जबकि अन्य 9 खिलाड़ियों में स्टेन ने अफ्रीकी खिलाड़ियों का चयन किया.

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि पिछले साल ही डेल स्टेन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था और मौजूदा समय में वह सिर्फ एकदिवसीय और टी20 प्रारूप खेलने पर ध्यान लगा रहे है.

 इन दो विदेशी खिलाड़ियों का किया चयन

डेल स्टेन
(Photo credit should read SAEED KHAN/AFP/Getty Images)

36 वर्षीय तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन में एक भी भारतीय खिलाड़ी को नहीं चुना. स्टेन ने अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश में कुमार संगकारा और ब्रेट ली सिर्फ इन दो विदेशी खिलाड़ियों को स्थान दिया. डेल स्टेन की सर्वश्रेष्ठ एकादश में टीम में उनके ‘स्कूल बॉलिंग पार्टनर’, ‘उनके अच्छे दोस्त’ और उनके ‘क्लब कप्तान’ शामिल हैं.

स्टेन ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ और श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा को बतौर सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना. इसके अलावा जैक कैलिस को नंबर चार और जोंटी रोड्स को पांचवें क्रम के खिलाड़ी के रूप में चुना.

वहीं मौजूदा अफ्रीकी कप्तान क्विंटन डी कोक को छठे नंबर के लिए चुना है. गेंदबाजी में स्टेन ने ब्रेट ली, पॉल हैरिस और एलन डोनाल्ड को शामिल किया है.

डिविलियर्स को भी नहीं मिली जगह

डेल स्टेन
image credit : getty images

हैरान करने वाली बात तो यह भी है, कि स्टेन ने एबी डिविलियर्स के नाम का भी चयन नहीं किया. आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि डिविलियर्स और डेल स्टेन ने एक दूसरे के साथ लंबे समय तक क्रिकेट खेला है.

कुछ इस प्रकार है डेल स्टेन की बेस्ट प्लेइंग इलेवन :

कुमार संगकारा, ग्रीम स्मिथ, डेव हैकेन, जैक कैलिस, जोंटी रोड्स, क्विंटन डी कोक, ब्रेट बरगियाची, पीटर लोम्बार्ड, ब्रेट ली, पॉल हैरिस और एलन डोनाल्ड.

डेल स्टेन
(Photo credit should read ALEXANDER JOE/AFP/Getty Images)

AKHIL GUPTA

क्रिकेट...क्रिकेट...क्रिकेट...इस नाम के अलावा मुझे और कुछ पता नहीं हैं. बस क्रिकेट...