punjab kings

आईपीएल (IPL) जगह ही ऐसी है. जहां कब कौन सी टीम, किस टीम पर हावी हो जाए, कहा नहीं जा सकता. कल तक बल्लेबाजी से हावी रह कर इस सीजन की सबसे सफल टीम बैंगलोर को आज के मैच में पंजाब किंग्स ने 34 रनों से हरा दिया. आज पंजाबी गेंदबाजों के सामने बैंगलोर के बल्लेबाज पानी मांगते नजर आए. टॉस हारने के बाद पंजाब ने पहले खेलते हुए 179 रनों का अच्छा खासा स्कोर खड़ा किया. कोहली की टीम देख कर तो ऐसा लगा कि वो मैच जीत सकते हैं. लेकिन, उनकी टीम सिर्फ 145 रन ही बना सकी. मैच जीतने के बाद पंजाब के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टीम को इस जीत का श्रेय दिया है.

आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय अनुभव का फायदा उठाता हूं : केएल राहुल

केएल राहुल

बैंगलोर के खिलाफ कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने नाबाद 91 रनों की पारी खेली. जिससे टीम को लड़ने और जीतने वाला स्कोर मिला. कप्तान कोहली की अजेय टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मात देने के बाद केएल राहुल ने कहा-

हरप्रीत बरार को अभी हम आगे के मैचों के लिए तैयार कर रहे हैं. इस तरह के गेम के बाद तो मैं कम से कम कह सकता हूं. हमे ऐसे उंगली के गेंदबाज की जरुरत है जो अच्छी गेंदबाजी कर स्पिन गेंद फेंक सके. हमें ख़ुशी है कि उसने अच्छा काम किया. मेरे पास जीतना भी अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल का अनुभव है, उनसे ही लड़कों से बात करता हूं. सभी अनुभवी हैं, लेकिन एक कप्तान के तौर पर सभी से दबाव हटाने के लिए यह महत्वपूर्ण होता है. किसी एक गेम की बात नहीं कर रहा हूं.”

गेल के होने से टीम को मिलती है मजबूती

गेल औरKL Rahul

मध्यक्रम के बल्लेबाज क्रिस गेल की उम्र पर सवाल पूछने के बाद कप्तान राहुल (KL Rahul) ने कहा –

“कम से कम पिछली चार पारियों की बात कर रहा. जिसमें हम जीत सकते थे. इसीलिए कोशिश करता हूं कि अच्छा लक्ष्य निर्धारित कर सकूं. टीम के बाहर हमेशा बात होती रहती है कि क्या इस उम्र में गेल को खेलने चाहिए. लेकिन, एक कप्तान के रूप में मुझे पता है कि उनके जैसा खिलाड़ी होने से कितना ज्यादा फायदा मिलता है. वो हमेशा ही और प्रभावी होते जा रहे हैं. पिछले सीजन में उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और जिस तरह से वो बल्लेबाजी करते हैं उसे टीम किसी और ही जगह पहुंच जाती है. मध्यक्रम में उनके जैसा खिलाड़ी होना फायदेमंद है. वो पूरी तरह से ऐसी बैटिंग करने के लिए ही बने हैं. “

दिल्ली के युवा जोश से होगा सामना

pbks dc

आज के मैच में सीजन की सबसे सफल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर 2 अंक अर्जित करने वाली पंजाब किंग्स को अब 2 मई दिन रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के युवा जोश से भिड़ना होगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. आपको बता दें कि ये दोनों टीमें 26 बार एक-दूसरे के सामने आ चुकी हैं. जिसमें से पंजाब ने 15 बार तो दिल्ली ने 11 बार मैच में कब्जा जमाया है.