RECORD: कुमार संगकारा को पीछे छोड़ ऋषभ पन्त ने रचा इतिहास, पन्त के इस कीर्तिमान के आस-पास भी नहीं हैं एमएस धोनी
Published - 29 Apr 2019, 09:58 AM

Table of Contents
आईपीएल इस सीजन अब अंतिम सफ़र पर पहुँच चूका है. इस बीच इस टूर्नामेंट के दौरान कई रिकॉर्ड बने तो कई रिकोर्ड टूटे भी. इस आईपीएल में ऋषभ पंत ने रविवार को बैंगलोर के खिलाफ ऋषभ पंत ने बतौर विकेटकीपर एक ऐसा रिकोर्ड अपने नाम कर लिया जिस रिकोर्ड में महेंद्र सिंह धोनी काफी पीछे हैं.
आईसीसी वर्ल्डकप के लिए भले ही ऋषभ पंत को भारतीय टीम में जगह न मिली, लेकिन ऋषभ पंत इस सीजन सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है.
विकेट के पीछे सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले विकेटकीपर बने ऋषभ पंत
विकेटकीपिंग की बात करे तो सबके दीमाग में पहले महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता है. लेकिन अगर आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा कैच की बात करें तो ऋषभ पंत महेंद्र सिंह धोनी से काफी आगे निकल चुके हैं. जी हाँ बैंगलोर के खिलाफ गुरकीरत मान सिंह का कैच पकड़ते ही ऋषभ पंत आईपीएल के एक सीजन में विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर बन गये.
ऋषभ पन्त ने इस सीजन में अबतक 12 मैचों में 15 कैच और 5 स्टम्पिंग की है. वहीं मुंबई इंडियंस के क्विंटन डी कॉक (12) कैच के साथ दूसरे स्थान पर हैं तो जॉनी बेयरस्टो (11) तीसरे पर हैं. जबकि महेंद्र सिंह धोनी (9) चौथे नंबर पर हैं. पंत का ये प्रदर्शन आलोचकों को भी करारा जवाब है , जो अक्सर उनकी विकेटकीपिंग पर सवाल उठाते रहते हैं.
दुसरे स्थान पर हैं कुमार संगकारा
ऋषभ पंत से पहले आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेटों के पीछे शिकार करने के मामले में डेक्कन चार्जर्स (श्रीलंका) के विकेटकीपर कुमार संगकारा के नाम ये रिकोर्ड था. उन्होंने 2013 के आईपीएल सीजन के दौरान 17 कैच और 2 स्टम्पिंग किया था.
आईपीएल के एक सीजन में विकेट के पीछे शिकार करने के मामले में तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप तीन विकेटकीपर हैं जिसमें दिनेश कार्तिक ने 2015 और 2018 में 18-18 शिकार किए हैं. पहली बार उन्होंने ऐसा आरसीबी और दूसरी बार केकेआर के लिए किया है. जबकि एडम गिलक्रिस्ट ने 2009 (डेक्कन चार्जर्स) और नमन ओझा ने 2016 में ऐसा किया था.
इस सीजन आईपीएल में बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन करते दिख रहें है ऋषभ पंत
इस सीजन आईपीएल में ऋषभ पंत की बात करें तो भए ही उन्होंने पिछले सीजन की तरह एक शानदार प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन इस बार भी उन्होंने 12 मुकाबलों में 34.30 की औसत से 343 रन बनाये हैं. जिसमें उनके बल्ले से इस सीजन की सबसे बड़ी पारी केवल 78 रनो की ही आई है.
आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।
Tagged:
आईपीएल 2019 दिल्ली कैपिटल्स क्रिकेट न्यूज़ महेंद्र सिंह धोनी