आईपीएल 2019 : प्लेऑफ़ से पहले दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते बाहर हो सकते हैं यह दिग्गज खिलाड़ी
Published - 03 May 2019, 04:33 AM

Table of Contents
आईपीएल सीजन 12 के लीग स्टेज का अंतिम दौर चल रहा है. इस सीजन में अब तक केवल दो टीम ही प्लेऑफ़ में चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स शामिल हो पायी है. वही आईपीएल लीग मैच खत्म होते ही नॉक आउट मुकाबला शुरू होगा. ऐसे में किसी भी टीम के खिलाड़ी का चोटिल होना या किसी दुसरे कारण से बाहर हो जाये तो टीम की चिंता अवश्य बढ़ेगी. जी हाँ हम दिल्ली कैपिटल्स की बात कर रहें हैं.
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को दिल्ली की टीम से बाहर होना पड़ सकता है. आईपीएल के तुरंत बाद ही 30 मई से क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट 'आईसीसी विश्वकप' शुरू होने वाला है.
रबाडा के खेलने पर 'सीएसए' करेगी फैसला
वर्ल्ड कप शुरू होने में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है. सभी टीमें अपने खिलाड़ियों को तैयार करने में लगी हैं. ऐसे में कई खिलाड़ी आईपीएल बीच में छोड़कर अपने देश लौट गए हैं. वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी कगिसो रबाडा जो आईपीएल में दिल्ली की तरफ से खेलते हैं उनको लेकर चिंतित है. पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कगिसो रबाडा को आराम दिया गया था.
पीठ दर्द की शिकायत के बाद साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (सीएसए) ने स्कैन की रिपोर्ट मांगी है. दिल्ली कैपिटल्स के एक अधिकारी ने बताया की,
"रबाडा के पीठ दर्द की जाँच करने के बाद स्कैन की कोपी साउथ अफ्रीका क्रिकेट को भेज दी गयी है. अब आगे का फैसल सीएसए करेगी."
पर्पल कैप के दावेदार हैं कगिसो रबाडा
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के लिए यह आईपीएल सीजन अब तक काफी शानदार रहा है. रबाडा ने इस आईपीएल सीजन में 12 मैचों में 25 विकेट अपने नाम किया है. इस शानदार प्रदर्शन के कारण पर्पल कैप की दावेदारी में सबसे आगे हैं.
दिल्ली कैपिटल्स का अंतिम लीग मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ
प्लेऑफ़ की मुकाबले शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स अपना आखिरी लीग मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ होगा. शनिवार को फिरोजशाह कोटला में होने वाले इस मुकाबले को दिल्ली कैपिटल्स जीत के साथ प्लेऑफ़ के मैच को खेलने उतरेगी. वही राजस्थान केवल उम्मीद के सहारे है उनके प्ले ऑफ़ में पहुचने के चांस बहुत ही कम है. बात करे अगर दिल्ली कैपिटल्स की तो वह 7 साल बाद प्ले ऑफ़ में जगह बना पाई है. ऐसे में कगिसो रबाडा का टीम से बाहर होना दिल्ली के लिए परेशानी बन सकती है.
आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।
Tagged:
आईपीएल दिल्ली कैपिटल्स क्रिकेट न्यूज़ कगिसो रबाडा