ICC ने जारी की T20I ताजा रैंकिंग, इविन लुइस को हुआ फायदा, टॉप 10 में 2 भारतीय शामिल

Published - 07 Jul 2021, 12:09 PM

evin lewis

वेस्टइंडीज दौरे पर गई साउथ अफ्रीका टीम ने पहले टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज का 2-0 से सूपड़ा साफ किया और फिर 5 मैचों की T20I सीरीज में 3-2 से शानदार जीत दर्ज की। भले ही सीरीज में कीरोन पोलार्ड की कप्तानी वाली टीम को T20I सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस सीरीज में वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज ने अच्छा प्रदर्शन किया और अब ICC द्वारा जारी की ताजा T20I रैंकिंग में टॉप-10 में जगह बनाई है।

ताजा ICC रैंकिंग में इविन लुइस को फायदा

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई 5 मैचों की T20I सीरीज में कमाल का खेल दिखाया। भले ही वह अपनी टीम को सीरीज में जीत नहीं दिला सके, लेकिन ताजा आईसीसी रैंकिंग में उन्हें फायदा हुआ है। पिछली बार जब रैंकिंग अपडेट हुई थी, तब लुइस ने टॉप-10 में जगह बना ली थी।

लेकिन अब ICC द्वारा शेयर की गई अपडेट रैंकिंग में वह एक स्थान और ऊपर आए हैं। लुइस ने इस सीरीज में क्रमश: 71, 21, 27, 7, 52 रन बनाए। वह विंडीज टीम के लिए T20I सीरीज में सर्वाधिक 178 रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। वहीं बताते चलें, डेविड मलान 888 रेटिंग अंकों के साथ नंबर-1 पर बने हुए हैं। वहीं कप्तान विराट कोहली (762) पांचवें व केएल राहुल (743) छठवें स्थान पर हैं।

तबरेज शम्सी टॉप पर बरकरार

ICC

ICC द्वारा जारी की गई गेंदबाजी की ताजा रैंकिंग में साउथ अफ्रीका के स्पिनर तबरेज शम्सी नंबर-1 पर बरकरार हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई T20I सीरीज में 5 मैचों में 11.43 के औसत के साथ 7 विकेट चटकाए। वहीं राशिद खान (719) दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। भारत की बात करें, तो टॉप-10 में गेंदबाजों की T20I रैंकिंग में एक भी भारतीय गेंदबाज नहीं है। जबकि 15वें नंबर पर वॉशिंगटन सुंदर (597) मौजूद हैं। ऑलराउंडर खिलाड़ियों की T20I रैंकिंग की बात करें, तो 285 रेटिंग अंकों के साथ मोहम्मद नबी नंबर-1 पर बरकरार हैं।

Tagged:

विराट कोहली इविन लुइस आईसीसी
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.