Hardik Pandya ने चुनी IPL की ऑलटाइम बेस्ट प्लेइंग XI, रोहित नहीं बल्कि इसे चुना बेस्ट कप्तान
Published - 31 Jan 2022, 10:50 AM

Table of Contents
इंडियन क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑल राउंडर हार्दिक पाण्ड्या (Hardik Pandya) ने आईपीएल (IPL) की ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग XI का चयन किया है। विश्व क्रिकेट में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ धारदार गेंदबाजी के लिए मशहूर हार्दिक पाण्ड्या ने इस टीम में एक से बढ़ कर एक खिलाड़ियों को शामिल किया है। लेकिन हार्दिक पाण्ड्या ने इस टीम के कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा का चयन नहीं किया है, जबकि उन्होंने अब तक का अपना आईपीएल करियर रोहित की कप्तानी में ही आगे बढ़ाया है।
Hardik Pandya ने चुनी घातक बैटिंग लाइन अप
हार्दिक पाण्ड्या (Hardik Pandya) द्वारा चुनी गई आईपीएल की ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग XI में उन्होंने सलामी बल्लेबाज के तौर पर यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल और रोहित शर्मा का चयन किया है। इसके साथ ही उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए विश्व के सबसे बेहतरीन और टी-20 इंटरनेशनल में 50 से ज्यादा औसत रखने वाले विराट कोहली का चयन किया हैं।
इसके बाद हार्दिक (Hardik Pandya) ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी और मैदान के किसी भी कोने में शॉट्स खेलने कि क्षमता रखने वाले एबी डीविलियर्स को रखा है। पांचवें नंबर पर मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना को रखा गया है। इसके बाद भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए रखा है।
इन खिलाड़ियों को सौंपी गई गेंदबाजी की जिम्मेदारी
अब ऑल राउंडर के तौर पर सांतवे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए हार्दिक (Hardik Pandya) ने अपना नाम ही इस टीम में शामिल कर दिया है। इसके अलावा केकेआर के घातक गेंदबाज और बल्ले से भी कमाल करने वाले सुनील नरेन को हार्दिक ने टीम में जगह दी गई। वहीं स्पिन गेंदबाजी से दुनिया भर के दर्शकों का दिल जीतने वाले राशिद खान को टीम में दूसरे स्पिनर के तौर पर जगह दी गई है।
तेज गेंदबाजी का जिम्मा हार्दिक पाण्ड्या (Hardik Pandya) ने अपनी टीम में विश्व के सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे लसिथ मलिंगा को दिया है। मलिंगा का साथ निभाने के लिए उन्ही के शिष्य जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल किया गया है। इन दोनों ही गेंदबाजों ने मुंबई इंडियंस को अपने दम पर कई मैच जिताए हैं।
MS Dhoni को बनाया कप्तान
अब बारी आती है इन स्टार खिलाड़ियों से सजी टीम के कप्तान की, तो इसके लिए हार्दिक पाण्ड्या (Hardik Pandya) ने आईपीएल के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा की जगह महेंद्र सिंह धोनी को चुना है। हालांकि हार्दिक पाण्ड्या ने अबतक का अपना पूरा करियर रोहित शर्मा की कप्तानी के भीतर ही खेला है।
लेकिन हार्दिक धोनी को रोहित से बेहतर कप्तान मानते हैं। क्योंकि धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने आईपीएल के हर सीजन में प्लेऑफ तक का सफर तय किया है। इसके अलावा धोनी ने 4 बार आईपीएल खिताब भी हासिल किया है।
IPL 2022 में कप्तानी करेंगे Hardik Pandya
आईपीएल 2022 की सुगबुआहट अब शुरू हो चुकी है, इस साल आईपीएल में दो नई टीमें और जुडने वाली है। जिसमें से एक टीम अहमदाबाद ने हार्दिक पाण्ड्या (Hardik Pandya) को मैगा ऑक्शन से पहले 15 करोड़ रुपये में अपने साथ शामिल कर लिया है। हार्दिक के अलावा अहमदाबाद टीम ने विकेट टेकर स्पिन गेंदबाज राशिद खान और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को भी अपने साथ जोड़ लिया है। खबरों के अनुसार हार्दिक पाण्ड्या इस टीम की कप्तानी करते हुए भी नजर आएंगे।
सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – CLICK HERE
Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score
Tagged:
IPL 2022 ipl hardik pandya Rohit Sharma MS Dhoni