क्रिकेट के दुनिया में फैब फोर की चर्चा हमेशा से होती आई है. आज के क्रिकेट में इस लिस्ट को बहुत सम्मान की नजर से भी देखा जाता है. जो अहम भी हो गया है. अब पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी चेतन शर्मा ने मौजूदा क्रिकेट में अपने फैब फोर का नाम बताया है. इस लिस्ट में उन्होंने दो भारतीय खिलाड़ियों को जगह दिया है.
चेतन शर्मा ने मौजूदा समय में अपना फैब फोर बताया
आज के समय में सभी दिग्गज अपनी एक फैब फोर बताते हैं. इस समय पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों से अक्सर ये सवाल किया जाता है. जिसका कारण है की अब फैब फोर को एक सम्मान की नजर से देखा जाता है. हेलो एप पर जब पूर्व भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी चेतन शर्मा फैन्स के सवालों का जवाब दे रहे थे. उस समय उनके मौजूदा समय का फैब फोर पूछा गया. जिसके जवाब में चेतन ने कहा कि
” मौजूदा समय में मेरे हिसाब से टॉप-4 बल्लेबाज कोहली, विलियमसन, स्टीव स्मिथ और रोहित शर्मा हैं. विराट कोहली सबसे बेस्ट बैट्समैन हैं. रोहित शर्मा, विराट, धवन के इतने रन हैं, एक आध कंट्री को दबा देंगे इतने रनों में. भारतीय टीम बैटिंग के मामले में बहुत आगे हैं.”
जो रूट को चेतन शर्मा ने नहीं दी फैब फोर में जगह
फैब फोर में चेतन शर्मा ने जो रूट को जगह नहीं दिया है. कुछ समय पहले तक इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट का नाम हर जगह पर नजर आता था. लेकिन अब ऐसा नहीं रहा है. मात्र चेतन शर्मा ने ही नहीं बल्कि कई और दिग्गजों के फैब फोर में भी उनका नाम नहीं नजर आता है.
हालाँकि उन्होंने पाकिस्तान के उभरते हुए सितारे बाबर आजम का नाम भी अपने लिस्ट में नहीं शामिल है. मौजूदा समय में बाबर भी तीनो फ़ॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसके कारण ही वो अब सीमित ओवर क्रिकेट में पाकिस्तान टीम के कप्तान भी बन चुके हैं. जो उनके लिए अब एक उपलब्धि की तरह है.
क्रिकेट पर अपनी राय रखते हुए शर्मा आते हैं नजर
लंबे समय से ही क्रिकेट से संन्यास ले चुके चेतन शर्मा अपनी राय मौजूदा क्रिकेट को लेकर रखते हुए नजर आते हैं. उन्होंने संन्यास के बड़ा लंबे समय तक क्रिकेट एक्सपर्ट का काम भी किया है. फ़िलहाल कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है. इस समय वो सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव नजर आते हैं.