आवेश खान (Avesh Khan) Biography, Age, IPL Career, Net Worth, Cars, Batting & Bowling Stats, Records

Avesh Khan

आवेश खान

भारत
भारत | गेंदबाज

आवेश खान का जीवन परिचय (Avesh Khan Biography In Hindi):

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर आवेश खान, दाएं हाथ से मध्यम तेज गेंदबाजी करते हैं. वह घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं. आवेश खान दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं, जो लगातार लगभग 145 किमी प्रति घंटे की गति से गेंदबाजी कर सकते हैं.

आवेश खान का जन्म और फैमिली (Avesh Khan Birth and Family):

भारतीय तेज गेंदबाज आवेश खान का जन्म 13 दिसंबर 1996 को मध्य प्रदेश के इंदौर में एक मध्यमवर्गीय मुस्लिम परिवार में हुआ था. आवेश के पिता आशिक खान, एक पान की दुकान चलाते थे. बाद में वह निजी कंपनी में फाइनेंस मैनेजर बने. उनकी मां शबिवा खान एक गृहणी हैं. आवेश के भाई असद खान डिजिटल मार्केटिंग में काम करते हैं. आवेश खान की एक बहन भी है, जिसकी 2022 में शादी हो चुकी है.

आवेश खान की बायोग्राफी और पारिवारिक जानकारी:

आवेश खान का पूरा नाम आवेश खान
आवेश खान का डेट ऑफ बर्थ 13 दिसंबर 1996
आवेश खान का जन्म स्थान इंदौर, मध्य प्रदेश
आवेश खान की उम्र 27 साल
आवेश खान का जर्सी नंबर 19
आवेश खान के पिता का नाम आशिक खान
आवेश खान की माता का नाम शबिवा खान
आवेश खान के भाई का नाम असद खान
आवेश खान की बहन का नाम ज्ञात नहीं
आवेश खान की वैवाहिक स्थिति अविवाहित
आवेश खान की गर्लफ्रेंड का नाम ज्ञात नहीं

आवेश खान का लुक (Avesh Khan's Looks):

रंग सांवला
आखों का रंग काला
बालों का रंग काला
लंबाई 5 फुट 11 इंच
वजन 65 किलोग्राम

आवेश खान की शिक्षा (Avesh Khan Education):

आवेश खान ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा इंदौर से प्राप्त की है. उन्होंने स्कूली पढ़ाई एडवांस्ड एकेडमी स्कूल, इंदौर से पूरी की है. उन्होंने इसके बाद इंदौर के रेनेसां कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट से बैचलर ऑफ कॉमर्स की डिग्री हासिल की है. उन्होंने इंदौर में ही प्रोफेशनल क्रिकेट भी सीखा.

आवेश खान का प्रारंभिक जीवन (Avesh Khan Early Life):

आवेश खान को बचपन से ही क्रिकेट में बेहद दिलचस्पी थी. उनके भाई भी क्रिकेट खेलते थे. आवेश ने अपने पिता आशिक खान के मार्गदर्शन में क्रिकेट खेलना शुरू किया, जो स्थानीय स्तर पर क्रिकेट खेलते थे, लेकिन संघर्षों के बीच वह अपना करियर नहीं बना पाये. आवेश के पिता ने सड़क के किनारे एक पान की दुकान चलाया करते थे, जहां वे प्रतिदिन लगभग 500 रुपये कमाते थे, जिससे वे अपना घर चलाते थे.

10 साल की उम्र में आवेश ने टेनिस बॉल क्रिकेट खेलना शुरू किया. वह बहुत छोटी उम्र में तेज गेंदबाजी कर सकता था. उनकी प्रतिभा से प्रभावित होकर उनके चाचा ने उन्हें लेदर बॉल से गेंदबाजी करने का सुझाव दिया, जो उनके पेशेवर क्रिकेटर बनने का पहला कदम था. फिर उन्होंने कड़ी ट्रेनिंग ली, जिससे उन्होंने अपनी गति और गेंदबाजी में सुधार किया. आवेश खान ने इंदौर के कोल्ट्स क्रिकेट क्लब से अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की, जहां उन्होंने अमरदीप पठानिया की कोचिंग में अच्छा प्रदर्शन किया.

क्लब क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद, वह राज्य की टीम में सिलेक्ट नहीं हो सके. बाद में, उन्हें मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा चलाए जा रहे ट्रायल्स के बारे में पता चला. अवेश ने ट्रायल में 500 और युवा उम्मीदवारों के साथ भाग लिया, जो मध्य प्रदेश के पूर्व राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी और चयनकर्ता अमय खुरासिया को प्रभावित करने के लिए तैयार थे. अवेश खान ने उस ट्रायल में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और उनका सिलेक्शन हो गया.

अंडर-16 मध्य प्रदेश टीम में एक तेज गेंदबाज के रूप में अवेश खान ने शानदार प्रदर्शन किया. U16 विजेता मर्चेंट ट्रॉफी में उनका उत्कृष्ट प्रदर्शन ने साबित कर दिया कि वह अपने उम्र के अन्य खिलाड़ियों से बहुत बेहतर हैं. लेकिन इस दौरान उनके जीवन में एक बूरा दौर आया. जब सड़क चौड़ीकरण परियोजना के दौरान उनके पिता की नौकरी चली गई, जिससे उन्हें पान की दुकान खाली करनी पड़ी. बाद में आवेश खान ने परिवार की आर्थिक कमी का बोझ उठाया, जिसका उन्होंने डटकर सामना भी किया. आवेश ने कड़ी मेहनत की और मैच से कमाए पैसों से घर चलाने के लिए पैसे जुटाए. 2014 में उन्हें अंडर-19 टीम में खेलने का मौका मिला, लेकिन चोट के कारण उन्हें अंडर-19 विश्वकप में खुद को साबित करने के लिए ज्यादा मौके नहीं मिले.

आवेश खान का घरेलू क्रिकेट करियर (Avesh Khan Domestic Career):

17 साल की उम्र में आवेश खान ने अपनी लगातार मेहनत से जल्द ही मध्य प्रदेश की रणजी टीम में जगह बना ली. 7 दिसंबर 2014 को दिल्ली में आवेश खान ने रेलवे टीम के खिलाफ प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया. अपने पहले रणजी मैच की पहली पारी में उन्होंने दो विकेट झटके. आवेश ने टूर्नामेंट के सिर्फ पांच मैचों में 15 विकेट हासिल किए. आवेश खान 2014 में यूएई में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे. हालांकि, उस टूर्नामेंट में वह सिर्फ कुछ ही मैच खेल सके थे और उन्हें एक विकेट मिला था. लेकिन अगले अंडर-19 विश्व कप में, अवेश ने भारतीय तेज आक्रमण की अगुवाई की. 2016 अंडर-19 विश्व कप में आवेश ने 15.08 की औसत से 12 विकेट लेकर भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज का रिकॉर्ड अपने नाम किया.

2017–2018 विजय हजारे ट्रॉफी में आवेश ने मुंबई के खिलाफ अपनी लिस्ट ए करियर की शुरुआत की. उस मैच में उन्होंने दो विकेट चटकाए. इसके बाद, वह घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते गए और टीम के प्रमुख गेंदबाज बन गए. वह 2018–2019 के रणजी सीजन में सात मैचों में 35 विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ विकेट लेने वाले गेंदबाज था. 2019 अक्टूबर में, उन्हें 2019-20 देवधर ट्रॉफी के लिए भारत सी टीम में चुना गया था.

आवेश खान का आईपीएल करियर (Avesh Khan IPL Career):

2017 आईपीएल नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अवेश खान को 10 लाख रुपये में खरीदा था. 14 मई 2017 को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आवेश ने आईपीएल में अपना डेब्यू किया. उस मैच में उन्होंने एक विकेट हासिल किया था. हालाँकि, दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 2018 की आईपीएल नीलामी में 75 लाख रुपये में खरीद लिया और अगले चार सीजन के लिए फ्रेंचाइजी ने उन्हें बरकरार रखा. 2021 आईपीएल में आवेश खान 24 विकेट के साथ दिल्ली कैपिटल्स के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले और टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.

2022 आईपीएल मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने आवेश खान को 10 करोड़ रुपये में खरीदा, जो उनके बेस प्राइस का 50 गुणा था. इससे वह आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए. 2022 सीजन में, आवेश ने 13 मैचों में 8.73 की इकोनॉमी रेट से 18 विकेट हासिल किए. 2023 आईपीएल के लिए लखनऊ सुपरजायंट्स ने उन्हें 10 करोड़ रुपये की कीमत पर रिटेन किया. आवेश ने आईपीएल 2023 में लखनऊ के लिए 9 मैचों में 35.38 के औसत और 9.76 की इकोनॉमी से 8 विकेट लिए. लेकिन नवंबर 2023 में आवेश को राजस्थान रॉयल्स ने ट्रेड कर लिया.

आवेश खान का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Avesh Khan International Cricket Career):

जनवरी 2021 में, आवेश खान को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में पहली बार पांच नेट गेंदबाजों में से एक के रूप में भारतीय टेस्ट टीम में नामित किया गया था. मई 2021 में उन्हें 2019–2021 आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारत की टेस्ट टीम में चार स्टैंडबाय खिलाड़ियों में से एक के रूप में चुना गया था. इसके अलावा उन्हें नवंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भी भारतीय टी20 टीम में नामित किया गया. हालांकि, उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला.

आवेश खान को जनवरी 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उसे खेलने का मौका नहीं मिला. उन्हें अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टी20 टीम में शामिल गया. 20 फरवरी 2022 को, आवेश खान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 अंतर्राष्ट्रीय में अपना डेब्यू किया. श्रीलंका के खिलाफ अंतिम टी20 मैच में उन्होंने अपना पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय विकेट लिया. उन्होंने चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट हासिल किए.

जुलाई 2022 में, आवेश को वेस्टइंडीज के खिलाफ एक दिवसीय श्रृंखला में भारतीय टीम में शामिल किया गया. आवेश ने 24 जुलाई 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया. उस मैच में वह कुछ खास नहीं कर सके. आवेश ने अब तक भारत के लिए पांच वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 71.33 की औसत और 6.03 की इकोनॉमी रेट से तीन विकेट हासिल किए हैं.

आवेश खान का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Avesh Khan's International Debut):

  • वनडे डेब्यू- 24 जुलाई 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ, क्वींस पार्क ओवल में
  • टी20I डेब्यू- 20 फरवरी 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ, ईडन गार्डन्स में
  • टेस्ट डेब्यू- अभी नहीं

आवेश खान का ओवरऑल क्रिकेट करियर (Avesh Khan's Career Summary):

बॉलिंग–

प्रारूप कुल मैच पारी कुल रन विकेट औसत इकोनॉमी सर्वश्रेष्ठ
वनडे (ODI) 8 8 329 9 36.55 5.54 4/27
टी20I (T20) 20 19 618 19 32.52 9.31 4/18
आईपीएल (IPL) 47 47 1448 55 26.33 8.64 4/24

बैटिंग–

प्रारूप कुल मैच पारी कुल रन उच्चतम स्कोर औसत स्ट्रइक रेट शतक अर्धशतक चौका छक्का
वनडे (ODI) 8 4 23 10 7.66 79.31 0 0 2 1
टी20I (T20) 20 4 11 8 11.0 137.5 0 0 0 1
आईपीएल (IPL) 47 7 31 12 15.5 155.0 0 0 2 3

आवेश खान के रिकॉर्ड्स (Avesh Khan Records List):

  • 2016 में, आवेश खान ICC अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में 12 विकेट लेकर भारत के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने.
  • आवेश खान के नाम आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर होने का रिकॉर्ड दर्ज है.

आवेश खान की गर्लफ्रेंड (Avesh Khan Girlfriend):

आवेश खान फिलहाल सिंगल हैं, उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में हमें अभी कोई जानकारी नहीं है.

आवेश खान की नेटवर्थ (Avesh Khan Net Worth):

2023 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय तेज गेंजबाज आवेश खान की कुल संपत्ति लगभग 25 करोड़ रुपये है. उनकी सालाना आय लगभग 10 करोड़ है. बीसीसीआई वेतन, आईपीएल अनुबंध और ब्रांड एंडोर्समेंट उनकी आय का मुख्य स्रोत हैं. अवेश खान वर्तमान में बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध में नहीं हैं. हालांकि, मैच फीस के रूप में उन्हें वनडे में 6 लाख रुपये और टी-20 में 3 लाख रुपये मिलते हैं. वहीं, लखनऊ सुपरजायंट्स ने पिछले साल की कीमत 10 करोड़ रुपये में आवेश को आईपीएल 2023 के लिए रिटेन किया. आवेश खान अपने परिवार के साथ इंदौर में एक लग्जरी घर में रहते हैं, जिसकी कीमत की जानकारी नहीं है. इसके अलावा, अवेश खान के पास देश भर में कई रियल-एस्टेट संपत्तियां हैं.

आवेश खान की कुल नेटवर्थ 25 करोड़ रुपये
टी20I मैच फीस 3 लाख रुपये
वनडे मैच फीस 6 लाख रुपये
आईपीएल वेतन 10 करोड़ रुपये

आवेश खान का कार कलेक्शन (Avesh Khan Car Collection):

आवेश खान का कार कलेक्शन काफी छोटा है. उनके पास दुनिया की कुछ बेहतरीन लग्जरी कारें हैं. अवेश खान के गैराज में एक मर्सिडीज एसयूवी भी शामिल है.

आवेश खान से जुड़े विवाद (Avesh Khan Controversy):

  • हेलमेट फेंकने पर विवाद

आवेश खान ने आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मैच में जीत के बाद विवादों में घिर गए थे. मैच की अंतिम गेंद पर आवेश खान ने एक रन लेकर लखनऊ को एक विकेट से रोमांचक जीत दिलायी. इस जीत का जश्न मनाने हुए आवेश ने हेलमेट फेंक दिया था. जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था. बीसीसीआई ने भी उनकी इस हरकत पर फटकार भी लगाई थी. आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए उन्हें दोषी पाया गया. बाद में, उन्होंने अपनी गलती के लिए माफी मांगी और सजा भी मान ली.

आवेश खान के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Avesh Khan):

  • आवेश खान का जन्म 13 दिसंबर 1996 को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था.
  • अवेश ने बेहद कम उम्र में ही अपने पिता के मार्गदर्शन में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था, जो स्थानीय स्तर पर क्रिकेट खेलते थे.
  • पहले उनके पिता पान की दुकान चलाते थे और अब वह एक निजी कंपनी में फाइनेंस मैनेजर हैं.
  • 14 साल की उम्र में आवेश खान इंदौर कोल्ट्स क्रिकेट क्लब में शामिल हो गए.
  • 2014 में, उन्हें मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम में चुना गया और 2014-15 में दिल्ली में रणजी ट्रॉफी में रेलवे के खिलाफ प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया, जिसमें उन्होंने पहली पारी में 2 विकेट लिए.
  • उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का आंकड़ा बांग्लादेश अंडर-19 के खिलाफ था जिसमें उन्होंने 6 ओवर में सिर्फ 4 रन देकर 4 विकेट लिए थे और उन ओवरों में 3 मेडन थे.
  • 2016 में, आवेश आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में 12 विकेट लेकर भारत के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने.
  • 2017 आईपीएल नीलामी में रॉयल ​​चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आवेश को 10 रुपये में खरीदा था. जबकि 2018 में दिल्ली कैपिटल्स (DD) ने उन्हें 75 लाख रुपये में खरीदा था.
  • 2022 आईपीएल मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने आवेश को 10 करोड़ रुपये में खरीदा था, जो उनके बेस प्राइस का 50 गुणा था. जिससे वह आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए.
  • आवेश ने 20 फरवरी 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टी20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था.
  • 24 जुलाई 2022 को आवेश खान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया.
  • एमएस धोनी, आवेश खान के पसंदीदा क्रिकेटर हैं.

आवेश खान की पिछली 10 पारियां (Avesh Khan's last 10 Innings):

मैच विकेट प्रारूप तारीख
अफगानिस्तान के खिलाफ 1/55 टी20I 17 जनवरी 2024
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2/45 एकदिवसीय 21 दिसंबर 2023
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 0/43 एकदिवसीय 19 दिसंबर 2023
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4/27 एकदिवसीय 17 दिसंबर 2023
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 0/39 टी20I 03 दिसंबर 2023
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1/33 टी20I 01 दिसंबर 2023
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1/37 टी20I 28 नवंबर 2023
मध्य प्रदेश बनाम यूपी 1/31 टी20 27 अक्टूबर 2023
मध्य प्रदेश बनाम तमिलनाडु 0/27 टी20 25 अक्टूबर 2023
मध्य प्रदेश बनाम त्रिपुरा 1/26 टी20 21 अक्टूबर 2023

हमें आशा है कि आपको आवेश खान का जीवन परिचय (Avesh Khan Biography In Hindi) पसंद आया होगा. अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.

बल्लेबाजी के आंकड़े

M Inns Runs BF NO HS AVG S/R 100 50 4s 6s
8 4 23 29 1 10 7.66 79.31 0 0 2 1
25 5 27 20 3 16 13.5 135 0 0 3 1
140 32 109 85 20 19 9.08 128.23 0 0 10 6
42 25 140 156 10 32 9.33 89.74 0 0 6 10
49 61 630 1158 18 64 14.65 54.4 0 2 51 32
M: मैच
Inns: पारियां
Runs: रन
BF: गेंदें खेलीं
NO: नाबाद
HS: उच्चतम स्कोर
AVG: औसत
S/R: स्ट्राइक रेट
100: शतक
50: अर्धशतक
4s: चौके
6s: छक्के

गेंदबाजी के आंकड़े

M Inns Runs OV WKTS AVG ECO BEST 5W
8 8 329 59.2 9 36.55 5.54 4/27 0
25 24 752 83.1 27 27.85 9.04 4/18 0
140 138 4273 495 165 25.89 8.63 5/17 1
42 41 1644 316.3 49 33.55 5.19 6/37 1
49 86 4117 1332.1 180 22.87 3.09 12/54 8
M: मैच
Inns: पारियां
Runs: रन
OV: ओवर
WKTS: विकेट
AVG: औसत
ECO: इकोनॉमी
BEST: सर्वश्रेष्ठ
5W: 5 विकेट

अन्य India National Cricket Team खिलाड़ी

Axar Patel
all

अक्षर पटेल

हरफनमौला

Sanju Samson
wk

संजू सैमसन

विकेटकीपर

Hardik Pandya
all

हार्दिक पंड्या

हरफनमौला

Rishabh Pant
wk

ऋषभ पंत

विकेटकीपर

Washington Sundar
all

वॉशिंगटन सुंदर

हरफनमौला

Khaleel Ahmed
bowl

खलील अहमद

गेंदबाज

Rinku Singh
bat

रिंकू सिंह

बल्लेबाज

Shivam Dube
bat

शिवम दुबे

बल्लेबाज

आवेश खान खबरें

आवेश खान (Avesh Khan) से सम्बंधित प्रश्न

आवेश खान का जन्म 13 दिसंबर 1996 को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था.

27 वर्ष (2023)

आवेश खान फिलहाल किसी रिलेशनशिप में नहीं हैं और उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

आवेश खान फिलहाल किसी रिलेशनशिप में नहीं हैं और उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

राजस्थान रॉयल्स