इन दो भारतीय खिलाड़ियों की बड़ी फैन है काजल अग्रवाल, ट्वीट कर बताई पसंद
Published - 20 Sep 2019, 08:01 AM

Table of Contents
भारत में क्रिकेट मात्र एक खेल नहीं है. यहाँ पर क्रिकेटर फैंस के लिए भगवान की तरह होते हैं. क्रिकेट के फैंस कई अभिनेता और अभिनेत्री भी हैं. समय-समय पर वो अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के बारें में बात भी करते हैं. दक्षिण सिनेमा और बॉलीवुड में काम करने वाली अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने अब इन दो खिलाड़ियों को अपना पसंदीदा क्रिकेटर बताया है.
इन दो क्रिकेटरों की फैन हैं अभिनेत्री काजल अग्रवाल
साउथ फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड में सिंघम जैसे फ़िल्में करने वाली अभिनेत्री काजल अग्रवाल ट्वीटर पर अपने फैन्स के सवालो का जवाब दे रही थी. उसी समय उनके एक फैन ने पूछा की कौन सा क्रिकेटर उनको पसंद हैं.
जिसका जवाब देते हुए काजल अग्रवाल ने ट्वीट किया और बताया की पूर्व भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली उनके पसंदीदा क्रिकेटर हैं. काजल अग्रवाल ने रोहित शर्मा को नहीं चुना, जिन्होंने हाल में ही आईसीसी विश्व कप के दौरान भारतीय टीम के लिए 5 शतक लगाए थे.
@msdhoni and @imVkohli https://t.co/8VMxPY4u5H
— Kajal Aggarwal (@MsKajalAggarwal) September 19, 2019
विश्व कप के बाद महेंद्र सिंह धोनी कर रहे हैं आराम
आपको बता दे की पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपना आखिरी मैच विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. उसके बाद से उन्होंने पहले वेस्टइंडीज दौरे से और उसके बाद दक्षिण अफ्रीका से आराम लेने का फैसला किया था.
जबकि विराट कोहली विश्व कप के बाद भारतीय टीम के पहले वेस्टइंडीज गये जहाँ पर अच्छा प्रदर्शन करके अपने टीम को जीत दिलाया और उसके बाद अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बैंगलोर में होगा आखिरी टी20 मैच
मौजूदा समय में भारतीय टीम अपने घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है. जिसका पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. जबकि दूसरे मैच में उन्होंने आसानी से जीत दर्ज कर ली थी. इस सीरीज का आखिरी मैच 22 सितंबर को बैंगलोर में खेला जायेगा.
Tagged:
भारतीय क्रिकेट टीम विराट कोहली महेंद्र सिंह धोनी