आईपीएल 2020 : 5 गेंदबाज जो बल्लेबाजों पर होंगे UAE में हावी
Published - 14 Aug 2020, 07:02 AM

Table of Contents
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में अपना आतंक फैला रखा है। क्रिकेट पर भी इसका काफी बुरा प्रभाव पड़ा है। कोरोना के चलते लंबे वक्त से स्थगित चल रहे आईपीएल 2020 का आयोजन बीसीसीआई भारत के बजाए यूएई में आयोजित कर रहा है। लीग के आयोजन की तारीखों के आधिकारिक ऐलान के बाद क्रिकेट फैंस एक और रोमांचक सीजन के लिए बेहद उत्साहित हैं।
आईपीएल ऑक्शन 2020 में सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने-अपने होम ग्राउंड के हिसाब से खिलाड़ियों को खरीदकर टीम तैयार की। लेकिन अब आईपीएल यूएई में खेला जाएगा, तो ऐसे में खिलाड़ियों के साथ-साथ कुछ टीमों को भी नुकसान होने वाला है।
यूएई की परिस्थितियों की बात करें, तो वहां स्पिनर्स फ्रेंडली पिचेज होती हैं। तो जाहिर है की इस सीजन में बल्लेबाजों को कुछ गेंदबाजों के सामने तो घुटने टेकने पड़ जाएंगे। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 5 गेंदबाजों के बारे में बताते हैं, जिनके सामने बल्लेबाजों को करना पड़ सकता है संन्यास।
इन 5 गेंदबाजों के सामने बल्लेबाजों को करना पड़ सकता है संघर्ष
1- पैट कमिंस
मौजूदा वक्त में विश्व क्रिकेट में कुछ ऐसे गेंदबाज हैं, जिनके सामने खड़े बल्लेबाज, बल्ला खोलने से पहले कई बार विचार करते हैं। उन गेंदबाजों की लिस्ट में पैट कमिंस सबसे ऊपर आते हैं। आईपीएल 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के सदस्य पैट कमिंस का जलवा देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
आईपीएल ऑक्शन 2020 में कमिंस को केकेआर ने रिकॉर्ड 15 करोड़ 75 लाख की बड़ी रकम में खरीदकर अपनी टीम के साथ जोड़ा था। कमिंस उन गेंदबाजों में से भी एक हैं, जिनके प्रदर्शन पर पिच के बदलने का कोई असर नहीं पड़ता है।
वह किसी भी मैदान पर उतरें विपक्षी बल्लेबाज के लिए खतरा ही बनते हैं। कमिंस 16 मैचों में 8.29 की इकोनॉमी के साथ 17 विकेट हासिल कर चुके हैं। इसलिए पैट कमिंस उन गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार हैं, जिनके सामने आईपीएल 2020 में बल्लेबाजों को संघर्ष करना पड़ सकता है।
2- इमरान ताहिर
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर इमरान ताहिर 2018 से आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े हैं। मगर 2019 में तो ताहिर ने अपनी शानदार स्पिन गेंदबाजी से हर किसी को हैरान कर दिया और 27 विकेट झटकते हुए पर्पल कैप अपने नाम किए।
इमरान ताहिर उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हैं, जो यूएई के मैदानों पर विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान करते नजर आ सकते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण यूएई की पिचों का स्पिन फ्रेंडली होना है। अब यदि आप चेन्नई के होम ग्राउंड चिदंबरम स्टेडियम की बात करें, तो इस मैदान पर भी स्पिनर्स को मदद मिलती रही है, जिसका ताहिर ने भरपूर फायदा उठाया है।
तो अब यूएई में भी कप्तान धोनी को ताहिर से काफी उम्मीदें होंगी। यूएई में ताहिर को सेट होने के लिए मशक्कत नहीं करनी होगी, क्योंकि जिस तरह चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिन फ्रेंडली है, उसी तरह यूएई के मैदान भी स्पिनर्स को खूब भाते हैं। तो इस सीजन में भी इमरान ताहिर विपक्षी बल्लेबाजों के लिए खतरा बनकर मैदान पर उतरेंगे।
3- युजवेंद्र चहल
भारत की टी20 टीम के स्पिन गेंदबाज आईपीएल में विराट कोहली की कप्तानी वाली फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के लिए खेलते नजर आते हैं। चहल, आरसीबी के मुख्य गेंदबाजों में से एक हैं और वह भारत में आईपीएल के आयोजन पर भी अपनी टीम के लिए अच्छी गेंदबाजी करते नजर आते रहे हैं।
लेकिन अब जबकि आईपीएल 2020 यूएई में खेला जाने वाला है। तो जाहिर है की स्पिन फ्रेंडली विकेट्स पर चहल अपनी टीम के लिए पहले से अधिक अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। माना जा रहा है कि आईपीएल के 13 वें सीजन में यूएई की परिस्थितियों का फायदा उठाकर आरसीबी टाइटल जीतने की प्रबल दावेदारी पेश करेगी।
मगर यदि आरसीबी को खिताब जीतना है, तो इस सीजन में चहल पर सभी की नजरें टिकी होंगी। यूएई के मैदान पर लेग स्पिनर चहल अपनी धीमी गति में फंसाकर बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा सकते हैं।
4- राशिद खान
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज राशिद खान आईपीएल के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं, क्योंकि वह बल्लेबाज को अपनी स्पिन में फंसाकर पवेलियन का रास्ता दिखाने में माहिर हैं। अब जबकि आईपीएल 2020 को यूएई के मैदानों पर खेला जाना है। तो ये तो राशिद की गेंदबाजी के लिए सोने पर सुहागा जैसे होगा।
स्पिन फ्रेंडली विकेट्स पर तो राशिद और भी घातक गेंदबाजी करते नजर आएंगे। ऐसे में बल्लेबाजों को बल्ला खोलने से पहले विचार करना होगा, वरना पल भर में राशिद की गुगली उन्हें आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा सकती है।
पिछले सीजन में स्पिनर ने 6.28 की सस्ती इकॉनमी के साथ 17 विकेट्स निकाले थे और वह नंबर-9 पर रहे। राशिद को सनराइजर्स हैदराबाद ने अपकमिंग सीजन के लिए रिटेन कर लिया है।
5- जसप्रीत बुमराह
विपक्षी बल्लेबाजों को अपनी सटीक यॉर्कर व स्लोवर गेंदों में फंसाकर शिकार बनाने वाले जसप्रीत बुमराह आईपीएल इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर आते हैं। ये तो आप सभी जानते हैं की मैदान कोई भी हो, बुमराह को पता है की बल्लेबाजों को किस तरह परेशान करना है।
ऐसे में अब जबकि आईपीएल 2020 में यूएई के मैदानों पर स्पिनर्स को मदद मिलेगी, लेकिन बुमराह की गेंदें यूएई के मैदानों पर भी बल्लेबाजों के लिए चिंता का विषय रहेंगी। दरअसल, बुमराह की ताकत ब्लॉक हॉल क्षेत्रों में गेंदबाजी करना है और वह इस काम को यूएई के मैदानों पर भी आसानी से कर लेंगे। इसलिए वह वहां बल्लेबाजों के लिए खतरा हैं।
आंकड़ों की बात करें, तो आईपीएल में शुरुआत से ही मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे जसप्रीत बुमराह ने अब तक ने 77 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 7.56 की इकोनॉमी के साथ 82 विकेट्स अपने नाम किए हैं।
Tagged:
पैट कमिंस इमरान ताहिर यूएई जसप्रीत बुमराह यजुवेंद्र चहल कोरोना वायरस