IPL 2025 शेड्यूल आते ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में मची खलबली, PSL 2025 के नए शेड्यूल पर दी बड़ी अपडेट

Published - 13 May 2025, 02:41 PM | Updated - 13 May 2025, 02:44 PM

After Ipl 2025 Schedule PSL 2025 To Restart From May 17 Final On May 25

PSL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के चलते आईपीएल को बीच में ही रोकना पड़ा था। वहीं, पाकिस्तान सुपर लीग को भी अनिश्विचत काल के लिए निलंबित कर दिया गया था। लेकिन अब आईपीएल 2025 का नया शेड्यूल जारी हो चुका है। इंडियन प्रीमियर लीग के नए शेडयूल के आते ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में खलबली मची हुई है। जिसके बाद पीसीएल को लेकर भी बड़ी जानकारी सामने आ रही है।

बांग्लादेश सीरीज से पहले PSL 2025 का होगा आयोजन?

After Ipl 2025 Schedule PSL 2025 To Restart From May 17 Final On May 25 1

इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 17 मई से होने वाली है। इसी बीच अब पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2025) से जुड़ी खबर भी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पीसीबी लीग के बाकी के मैचों को जल्द से जल्द कराने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स का दावा है कि पीसीएल 2025 की शुरुआत 17 मई से हो सकती है और इसका फाइनल मैच 25 मई को खेला जा सकता है।

पाकिस्तान को इसी महीने के आखिर में बांग्लादेश के साथ सीरीज भी खेलनी है। बांग्लादेश को 21 मई को पाकिस्तान आना था और 25 मई से 5 टी20 मैच खेलने थे, जिसमें पहले दो फैसलाबाद में और बाकी तीन लाहौर में होंगे। लेकिन अब इसमें फेरबदल देखने को मिल सकता है। हालांकि, बताया जा रहा है कि पीसीबी इस सीरीज से पहले ही पीसीएल कराने के फेवर में है।

कई खिलाड़ी UAE में कर रहे PSL 2025 का इंतजार

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते दोनों देशों में लीग को रोका गया था। ईएसपीएन ने सूत्र के हवाले से लिखा है कि स्थिती को देखकर कई विदेशी खिलाड़ी खेलने की स्थिती में नहीं थे। जिसके चलते उन्हें यूएई भेजा गया था। लेकिन अब पीसीबी द्वारा कहा जा रहा है कि पाकिस्तान सुपर लीग के बाकी के मैच विदेशी खिलाड़ियों के साथ या उनके बिना जल्द से जल्द खत्म कराए जाए। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि लीग के बाकी के मैच करांची में खेले जा सकते हैं, सुरक्षा की दृष्टि से रावलपिंडी में कोई मैच नहीं कराया जाएगा।

PSL 2025 में बाकी हैं 8 मैच

पाकिस्‍तान सुपर लीग में अब सिर्फ 8 मैच ही बाकी हैं। इनमें से चार मुकाबले लीग चरण के हैं जबकि अगले चार नॉकआउट मुकाबले हैं। अभी तक टीमों के प्रदर्शन की बात करें, तो क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स की टीम 13 अंकों के साथ नंबर-1 पर है। टीम ने 9 मैचों में 6 जीते और दो गंवाए। एक मैच बेनतीजा रहा। कराची किंग्‍स 8 मैचों में 10 अंकों के साथ दूसरे स्‍थान पर है। इस्‍लामाबाद यूनाइटेड 9 मैचों में 10 अंक के साथ तीसरे स्‍थान पर और लाहौर कलंदर्स 9 मैचों में 5 जीत के 10 अंक के साथ चौथे स्थान पर है। पेशावर जल्‍मी के 8 मैचों में 8 अंक के साथ नंबर-5 पर और मुल्‍तान सुल्‍तांस 9 मैचों में दो अंक के साथ छठे यानी की आखिरी स्थान पर है।

ये भी पढ़ें- आईपीएल मैच होंगे चुनिंदा स्टेडियम में, जानिए क्या है कारण

Tagged:

PCB bcci IPL 2025 Pakistan Super League PSL 2025
CA Content Writer

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर