विराट कोहली
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

जब भी भारतीय टीम कोई सीरीज खेलती है तो एक सवाल हमेशा उठाया जाता है कि टीम में प्लेइंग इलेवन को सही तरीके से नहीं चुना गया है या फिर पूरी टीम को चुनते वक्त ही कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किया गया है।

कई बार तो हमने यह भी देखा है कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली कुछ खिलाड़ियों को मैच या सीरीज़ से पहले अपनी पहली पसंद बता चुके होते हैं, लेकिन अंतिम समय में उन खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहींं किया गया। हम इस लेख उन 3 मौकों के बारे में बताएंगे जब विराट कोहली किसी खिलाड़ी को अपनी पहली पसंद बताकर सेलेक्शन के समय अपनी बात से मुकर गए।

इंग्लैंड टी-20 मैच से पहले रोहित शर्मा को पहली पंसद बता कर विराट कोहली अपनी बात से मुकरे

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने भले ही पिछले दिनों टेस्ट क्रिकेट में अपने पैर जमा लिए हैं पर छोटे प्रारूप के तो वह हमेशा ही मास्टर क्लास बल्लेबाज रहे हैं। सही मायनों में भारतीय टीम प्रबंधन को उनका जोड़ीदार तलाशने की जरूरत है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक दिन पहले ही रोहित शर्मा और केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ ओपनर के तौर पर उतारने की जानकारी दी थी। लेकिन इंग्लैंड और भारत का जब पहला टी-20 मैच शुरु हुआ तो मैदान पर केएल राहुल के साथ शिखर धवन को ओपनिंग करते हुए देखा गया, और रोहित को बेंच पर बैठकर मैच देखते हुए।

कप्तान विराट कोहली अपनी बात से मुकरना टीम इंडिया के लिए भारी पड़ गया, कोहली का शिखर की जगह बनाने के लिए रोहित को बाहर बैठाना खल गया।

रोहित शर्मा ने पिछले दिनों इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था, उनकी इस फॉर्म का फायदा उठाने के बजाए कोहली ने इंग्लैंड को भारत पर दवाब बनाने का मौका दे दिया, क्योंकि रोहित की गैरमौजूदगी में भारतीय ओपनिंग बेहद नाकारा साबित हुई, जिसकी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा।

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse