टी20 आई क्रिकेट में सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले 3 भारतीय बल्लेबाज

Table of Contents
क्रिकेट में यदि इस समय कोई भी फ़ॉर्मेट सबसे ज्यादा लोकप्रिय है तो वह निश्चित रूप से टी20 प्रारूप ही है. क्योंकि इस फॉर्मेट का नतीजा कुछ ही घंटों में निकल आता है. इस दौरान कई बड़े-बड़े शॉट्स भी देखने को मिलते हैं. टी20 क्रिकेट में में वही बल्लेबाज सबसे ज्यादा सफल है जो बड़े-बड़े शॉट्स लगाने में माहिर है.
क्योंकि टी-20 मैच में एक बल्लेबाज को हर तरह के शॉट खेलने मेें सक्षम होना चाहिए और विपक्षी टीम द्वारा की गई हर गलती का फायदा लेने में सक्रिय रहना चाहिए. टेस्ट और वनडे की तरह टी-20 में बल्लेबाज के पास समय नहीं होता है. क्रिकेट के सबसे छोट फॉर्मेट में बल्लेबाज को पहली गेंद से ही रन बनाने पड़ते हैं और तभी वह अपनी टीम को लाभ पहुंचा सकता है.
टी-20 आई क्रिकेट में अब तक 20 बल्लेबाज 1,000 रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं, लेकिन आज हम सिर्फ भारतीय बल्लेबाजों की बात करेंगे. इसी कारण आज हम आपको उन 3 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताएँगे जिन्होंने टी20 क्रिकेट में सबसे जल्दी 1000 रन बनाये हैं.
3, रोहित शर्मा
रोहित शर्मा को विश्व क्रिकेट में सीमित प्रारूप का सबसे अच्छा खिलाड़ी कहा जा सकता है. रोहित ने 2007 में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था और वह अभी भी टीम का अहम हिस्सा है. इस खिलाड़ी ने अबतक भारत के लिए 108 मैच खेले हैं. 100 परियों में रोहित ने 32 की जबरदस्त औसत से 2773 रन बनाए हैं.
वहीं रोहित ने इस प्रारूप में 1000 रन मात्र 40 इनिंग में पूरे किये हैं. जो की ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं.इस खिलाड़ी ने टी20 में 4 शतक लगाए और अबतक कोई खिलाड़ी यह रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया. वह 21 अर्धशतक भी लगाने में सफल रहे हैं.
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सलामी बल्लेबाज के रूप में नहीं की थी लेकिन बाद में वह प्रमुख सलामी बल्लेबाज बन गए. सही मायने में इस खिलाड़ी ने बतौर ओपनर खुद को सबसे अच्छा बल्लेबाज बनाया है. रोहित का टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक स्कोर 118 रन का है जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ बनाया था. शर्मा आने वाले समय में कई रिकॉर्ड बना सकते हैं.
2, केएल राहुल ( 29 इनिंग )
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर क्लासिक्ल बल्लेबाज केएल राहुल हैं. राहुल ने यह मुकाम केवल 29 इनिंग खेलकर हासिल कर लिया था. भारत के प्रतिभाशाली खिलाड़ी केएल राहुल को भारत के लिए खेलते हुए ज्यादा समय नहीं हुआ और उन्होंने शानदार सलामी बल्लेबाजों की सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया है.
राहुल ने 2016 में पदार्पण किया था और वह अबतक 1461 रन बना चुके हैं. उनके नाम 2 शानदार शतक भी शामिल है. राहुल ने 41 मुकाबलों में 45 के शानदार औसत से रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 110 रन का है.
उन्होंने यह शतक 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 46 गेंद पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके जड़ दिया था. के एल राहुल ने अपनी उस पारी में 51 गेंद पर नाबाद 110 रन बनाए और 12 चौके और 5 छक्के जड़े थे. राहुल इस समय टी20 टीम का अहम हिस्सा हैं.
1, विराट कोहली ( 27 इनिंग )
बिना किसी हैरानी के इस लिस्ट में पहला नाम भारतीय कप्तान विराट कोहली का है. विराट कोहली ने टी20आई क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाये हैं. इस मुकाम को हासिल करने किए लिए किंग कोहली ने मात्र 27 इनिंग ली हैं. इसके अलावा भी विराट कोहली अपने अब तक के क्रिकेट करियर में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं.
इसी कारण शायद ही किसी को शक हो कि वह वर्तमान समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं. विराट कोहली ने अबतक 81 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं, जिसमें उन्होंने 50.08 की शानदार औसत से 2794 रन बनाए हैं.
उन्होंने अभी तक 24 अर्धशतक जड़े हैं और उनका अधिकतम स्कोर 94 रन है. हालाँकि इतने शानदार करियर के बावजूद अभी तक विराट कोहली टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई शतक नहीं लगा सके हैं.
Tagged:
रोहित शर्मा केएल राहुल भारतीय क्रिकेट टीम