Team India: टीम इंडिया को अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। यह टी20 सीरीज 22 जनवरी से खेली जाएगी। इतना ही नहीं, भारत की टीम को आने वाले सालों में कई टी20 मैच खेलने हैं। अगर एफटीपी की मानें तो अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 सीरीज खेलने के लिए दुबई का दौरा करना है। ऐसे में बीसीसीआई इस दौरे पर किसे मौका दे सकता है, ये बड़ा सवाल है?
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में Team India की कप्तानी कर सकता है ये युवा खिलाड़ी
एफटीपी के मुताबिक, टीम इंडिया (Team India) सितंबर 2026 में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। अगर टीम इंडिया की बात करें तो अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए किसे मौका दिया जा सकता है, तो यह जिम्मेदारी शुभमन गिल को दी जा सकती है, क्योंकि सूर्यकुमार यादव के बाद वही भारत के टी20 कप्तान बन सकते हैं। उपकप्तानी यशस्वी जायसवाल के कंधों पर सौंपी जा सकती है, क्योंकि वह टी20 क्रिकेट के शानदार बल्लेबाज हैं।
गिल और जायसवाल को मिल सकती है उपकप्तानी
शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के अलावा अगर ऑलराउंडर की बात करें तो तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, रियान पराग को मौका मिल सकता है। इनके अलावा ऑलराउंडर के तौर पर रमनदीप सिंह का चयन हो सकता है और नीतीश कुमार रेड्डी को भी मौका मिल सकता है। इतना ही नहीं टीम इंडिया (Team India) के अहम ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को आराम दिया जा सकता है। इसके चलते दो युवा तेज गेंदबाज ऑलराउंडर जगह बना सकते हैं। इसके अलावा भी गेंदबाजी में कई बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं।
युवा खिलाड़ी को मौका मिल सकता
मालूम हो कि फिलहाल तेज गेंदबाज के तौर पर टीम इंडिया (Team India) में अर्शदीप सिंह, मयंक यादव और आवेश खान का चयन होता है। लेकिन इन तीन खिलाड़ियों को आराम मिल सकता है। इनकी जगह हर्षित राणा, मुकेश कुमार और विजय कुमार वैशाख का चयन हो सकता है।
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, पृथ्वी शॉ, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, आर्यवीर सहवाग, समित द्रविड़, अर्जुन तेंदुलकर, तिलक वर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, विजय कुमार वैशाख, मुकेश कुमार और रियान पराग