रोहित शर्मा को मोटा और खराब कप्तान बताकर फंसी कांग्रेस नेता, BCCI ने लिया एक्शन, बोले- 'दुर्भाग्य है कि अब ऐसे लोग बोल रहे हैं...'
Published - 03 Mar 2025, 11:20 AM

Table of Contents
कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को मोटा और खराब कप्तान कह दिया। जिससे क्रिकेट जगत में बवाल मच गया। सोशल मीडिया पर फैंस ने शमा को खूब ट्रोल किया। लेकिन अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से शमा मोहम्मद को जवाब दिया गया है। नेता द्वारा भारतीय टीम के कप्तान (Rohit Sharma) के लिए कही गई विवादित बात को लेकर बीसीसीआई एक्शन मोड में आ गई है। बीसीसीआई की ओर से इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया गया।
BCCI सचिन ने दिया शमा को जवाब
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर विवादित टिप्पणी करने वाली कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद को अब बीसीसीआई की ओर से करारा जवाब मिला है। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने शमा मोहम्मद के बयान को बेहद निंदनीय बताया है। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि हमारे कप्तान पर ऐसे बयान बेहद निंदनीय हैं। रोहित शर्मा बतौर कप्तान बड़ी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। इस समय कांग्रेस नेता का बयान बेहद निंदनीय है, क्योंकि भारतीय टीम आईसीसी टूर्नामेंट का सेमीफाइनल खेलने के लिए तैयार है।
रोहित शर्मा पर की टिप्पणी को बताया 'तुच्छ'
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के वजन पर निंदनीय टिप्पणी को बीसीसीआई सचिव ने तुच्छ बताया है। साथ ही उन्होंने इस तरह के कमेंट्स न करने का अनुरोध भी किया है। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने एक मी़डिया चैनल से बात करते हुए कहा कि
‘ एक जिम्मेदार व्यक्ति के लिए ऐसी तुच्छ टिप्पणी करना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। टीम एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के बीच में है। इसका टीम और खिलाड़ियों पर गलत प्रभाव पड़ सकता है। अनुरोध है कि ऐसी टिप्पणियां न करें।’
ट्रोलिंग के बाद बदले कांग्रेस नेता के सुर
हिटमैन (Rohit Sharma) पर हैरान करने वाला बयान देने के बाद कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद की खूब किरकिरी हुई। सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें खूब ट्रोल किया। जिसके बाद शमा मोहम्मद ने विवादित ट्वीट डिलीट कर दिया। फिर सफाई पेश करते हुए कहा कि
‘मेरे ट्वीट का उद्देश्य किसी को अपमानित करने का नहीं था। ट्वीट के जरिए मैंने कहा कि एक खिलाड़ी होने के नाते रोहित का वजन ज्यादा है। मैंने कोई बॉडी शेमिंग नहीं की है। न ही ये बॉडी शेमिंग है। मैंने कहा था कि वह एक ऐसे कप्तान हैं जिनका ज्यादा प्रभाव नहीं है। मैंने उनकी तुलना अन्य कप्तानों के जरिए की थी।’
बता दें, कांग्रेस की प्रवक्ता और पेशे से डेन्टिस्ट डॉ. शमा मोहम्मद ने अपने एक्स अकाउंट से कप्तान रोहित (Rohit Sharma) को टैग करते हुए एक पोस्ट किया था। उस पोस्ट में शमा ने लिखा था कि ‘एक खिलाड़ी के तौर पर रोहित शर्मा मोटे हैं। उन्हें वजन कम करने की जरूरत है और निश्चित रूप से भारत के सबसे निष्प्रभावी (अनइम्प्रेसिव) कप्तान भी।’
Tagged:
Champions trophy 2025 bcci Rohit Sharma