ट्रेविस तो सिर्फ ट्रेलर हैं, हेड नहीं बल्कि ये ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी है रोहित शर्मा की सबसे बड़ी परेशानी, अकेले चटा देगा भारत को धूल

भारत के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की सेना को ट्रेविस हेड से नहीं बल्कि एक अन्य ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी से बचकर रहना होगा, वरना यह धाकड़ खिलाड़ी अकेला ही भारत के खिताब जीतने के सपने को चकनाचूर कर सकता है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Rohit Sharma CT 2025 vs Aus

Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमें कंफर्म हो चुकी हैं। जहां ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड ने क्वालीफाई किया तो ग्रुप बी से स्टीव स्मिथ की ऑस्ट्रेलिया और टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल हुई। अब चार मार्च को भारत का मुकाबला ग्रुप बी की नंबर दो टीम ऑस्ट्रेलिया से दुबई में खेला जाएगा, लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी को इस मैच में सिर्फ ट्रेविस हेड (Travis Head) नहीं बल्कि एक और ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी से बचकर रहना होगा क्योंकि वह कई मौकों पर भारत को परेशानी में डाल चुका है।

फाइनल की राह मुश्किल!

adam zampa vs India

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचने के लिए 4 मार्च को कंगारुओं को शिकस्त का स्वाद चखाना बेहद जरूरी होगी, लेकिन उसके लिए यह इतना आसान भी नहीं होने वाला है क्योंकि भारतीय टीम के सामने सबसे बड़ी चुनौती ट्रेविस हेड नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जम्पा (Adam Zampa) हो सकते हैं। 

जम्पा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया मुख्य स्पिनर की भूमिका निभा रहे हैं और उनका प्रदर्शन अब तक इस टूर्नामेंट में ठीक-ठाक रहा है। जम्पा ने इस टूर्नामेंट में कंगारुओं के लिए दो मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4 सफलताएं अर्जित की हैं। वहीं, दुबई की स्पिन ट्रैक पिचों में जम्पा अपनी स्पिनर का जादू चला सकते हैं, जिससे पार पाना रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत कई धाकड़ बल्लेबाजों को मुश्किलें हो सकती हैं।

जम्पा को रास आएगा दुबई

न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेले गए ग्रुप स्टेज के अंतिम मुकाबले में दुबई की पिच पर स्पिनरों का रोल काफी अहम रहा था। भारत की तरफ से 10 में से 9 विकेट स्पिनरों के खाते में गई थी, तो वहीं, एक विकेट हार्दिक पंड्या को मिली थी जो मध्यम गति से गेंदबाजी करते हैं। वहीं, उम्मीद की जा रही है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला सेमीफाइनल इसी पिच पर खेला जा सकता है, जिसके बाद एडम जम्पा और भी घातक गेंदबाज बनकर उभर सकते हैं।

अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी को ऑस्ट्रेलिया से निपटना है तो फिर उन्हें एडम जम्पा से बचकर रहना होगा नहीं तो वह अकेले ही आधी भारतीय पारी को समाप्त करने का दम रखते हैं। वहीं, जम्पा ने यूएई में 5 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7 विकेट हासिल की लिए। जबकि इस दौरान उनका इकॉनमी भी 6 से कम का रहा है।

भारत के खिलाफ जम्पा के शानदार आंकड़े

ऑस्ट्रेलिया के स्टार लेग स्पिनर एडम जम्पा ने भारत के खिलाफ साल 2017 से वनडे मैच खेल रहे हैं तो उन्होंने अपना आखिरी मैच भारत के खिलाफ साल 2023 में खेला था। इन 6 वर्षों में जम्पा ने भारत के खिलाफ कुल 23 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 33.51 की औसत से 35 विकेट चटकाएं हैं।

वहीं, इस दौरान वह भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ महज 5.61 की इकॉनमी से रन खर्च करते हैं यानी वह विकट झटकने के साथ-साथ गेंदबाजी भी काफी किफायती करते हैं। वहीं, जम्पा ने भारत के खिलाफ खेले आखिरी पांच मैचों में कुल 8 विकेट चटकाए हैं। अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सेमीफाइनल से फाइनल में प्रवेश करना है तो फिर उन्हें एडम जम्पा की गेंदों को सम्मान देना बेहद जरूरी होगा।

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इस भारतीय खिलाड़ी को लगी बुरी नजर, प्लेइंग-XI में मौका तो दूर अब टीम में जगह बनाना हुआ मुश्किल

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ मात्र 11 रन बनाने के बाद भी विराट कोहली की हुई जय जयकार, मिला खास सम्मान

Rohit Sharma ind vs aus Adam Zampa Champions trophy 2025