/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/03/Sl0rNK49dhp3SLiswch5.png)
Champions Trophy 2025: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। 2 मार्च को न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराकर टीम इंडिया ग्रुप स्टेज ए में टॉप पर रही और अब उनका मुकाबला ग्रुप बी की नंबर दो टीम ऑस्ट्रेलिया से 4 मार्च को दुबई में खेला जाएगा। भारत ने सेमीफाइनल से पहले अपनी तैयारियों को और पुख्ता करने के लिए अभ्यास करना शुरू कर दिया है। लेकिन टीम इंडिया में एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जिसे अब तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में एक मैच तक खेलने का मौका नहीं मिला। यहां तक कि वह शुरुआती तीन मैचों में खिलाड़ियों को मैदान पर सिर्फ पानी पिलाते दिखाई दिया है।
नहीं मिल रहा प्लेइंग इलेवन में मौका
रोहित शर्मा एंड कंपनी ने ग्रुप स्टेज में शुरुआती तीनों मुकाबलों में दमदार जीत दर्ज कर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री मारी है। वहीं, दूसरी तरफ टीम इंडिया में शामिल विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला है। पंत को बतौर बैकअप विकेटकीपर बल्लेबाज 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वह इस इवेंट में खिलाड़ियों को सिर्फ पानी पिलाते दिखाई दे रहे हैं।
उम्मीद की जा रही थी कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया में एक बड़ा बदलाव हो सकता है और केएल के स्थान पर पंत को मौका मिल सकता है, लेकिन पंत को एक बार फिर कप्तान और हेड कोच ने पूरी तरह से नजर अंदाज कर दिया। वहीं, अगर पंत को ऐसे ही लगातार नजरअंदाज करते रहे तो एक समय उनकी टीम इंडिया में जगह बनना भी मुश्किल हो जाएगा।
वनडे में नहीं मिल रहे मौके
भारत के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को एकदिवसीय मुकाबलों में मौके नहीं मिल रहे हैं। पंत ने भारत के लिए साल 2024 में श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 1 वनडे मुकाबला खेला था, जिसमें उन्होंने 6 रन बनाए थे, लेकिन पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी की आखिरी पारी में 33 गेंदों पर 61 रन की तूफानी पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 6 चौके और चार गगनचुंबी छक्के मारे थे। मगर इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया की वनडे टीम में मौके नहीं मिल रहे हैं।
केएल ने टपकाए आसान कैच
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में पंत के स्थान पर केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज प्राथमिकता दी जा रही है, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ विकेट के पीछे 11वें ओवर और 35वें ओवर में केन विलियमसन के दो आसान कैच टपकाए थे। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ भी केएल को स्पिनरों के सापने विकेटकीपिंग करने में दिक्कतें हो रही थीं, जिसके बाद केएल के स्थान पर बतौर विकेटकीपर सवाल उठ रहे हैं। वहीं, दिग्गजों का कहना है कि पंत के तौर पर टीम में विशेषज्ञ विकेटकीपर होने के बावजूद उन्हें मौका नहीं देना काफी खराब फैसला है।
ये भी पढ़ें- IND vs AUS मैच से पहले बुरी खबर, टीम को लगा 440 वोल्ट का झटका, ये ओपनर खिलाड़ी पूरी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से हुआ बाहर
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल के लिए भारत की प्लेइंग-XI का ऐलान, विकेटों की झड़ी लगाने वाले की जगह फिक्स