IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में उतरने से पहले खौफ में आया ये भारतीय क्रिकेटर, बोले- 'अब तो हम फंस चुके हैं....'

Published - 03 Mar 2025, 10:10 AM

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के साथ चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल मैच (IND vs AUS) खेलना है। इस भिड़त को इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी टक्करों में गिना जा रहा है। लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले से पहले एक भारतीय क्रिकेटर रहे खिलाड़ी ने अजब-गजब बयान दे दिया है। टीम इंडिया और न्यूजीलैंड मैच को लेकर दिग्गज ने सनसनीखेज बात कही दी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल (IND vs AUS) मुकाबला 4 मार्च को खेला जाना है।

इस दिग्गज ने सेमीफाइनल को लेकर कही खास बात

आकाश चोपड़ा चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच में टॉस जीतने के बाद फील्डिंग के फैसले पर सवाल खड़ा कर दिया है। उनका मानना है कि न्यूजीलैंड टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलना ही नहीं चाहती थी। बल्कि कीवी टीम लाहौर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच (IND vs AUS) खेलना चाहती थी। आकाश चोपड़ा ने न्यूजीलैंड के टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी चुनने पर सवाल करते हुए कहा कि

"क्या पहले फील्डिंग करना गलत फैसला था? ये एक बड़ा सवाल है। आपको बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। ईमानदारी से कहूं तो इस पिच पर पहले फील्डिंग कौन करता है, लेकिन आपने ऐसा किया। शायद आप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना नहीं चाहते थे और लाहौर जाकर साउथ अफ्रीका से खेलना चाहते थे। मुझे नहीं पता कि हकीकत क्या है। अगर आप टॉस जीतते हैं, तो आप अपनी आंखें बंद करके इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करेंगे, क्योंकि यह धीमी, धीमी और धीमी होती जाती है। इस पर ना तो घास है और ना ही ओस आती है। ऐसे में अगर आपके पास अच्छे स्पिनर हैं तो आप विरोधी टीम को फंसा सकते हैं। अगर भारत को 250-270 का पीछा करना होता तो वह फंस जाते, क्योंकि आपके पास बेहतर स्पिन थी।"

लो-स्कोरिंग मैच में न्यूजीलैंड को मिली हार

मैच की बात करें, तो न्यूजीलैंड टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया के 3 विकेट 30 रन पर ही गिर गए थे। फिर श्रेयस अय्यर (79 रन) और अक्षर पटेल (42 रन) की पारी की बदौलत टीम ने 249 रन बनाए। 250 रनों का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम 205 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम इंडिया की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। जिसके बाद अब पहला सेमीफाइलन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच (IND vs AUS) दुबई में होगा। वहीं, दूसरा सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच लाहौर में खेला जाएगा।

टीम इंडिया को मिली लगातार जीत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज के तीनों मैच जीतने के साथ सेमीफाइनल (IND vs AUS) में जगह बनाई है। भारतीय टीम ने बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट से मैच जीता था। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ 44 विकेट से जीत हासिल की। वहीं, ऑस्ट्रेलिया टीम ने इंग्लैड के खिलाफ मैच जीता था। जबकि साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच पूरा न होने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 1-1 अंक मिला। टीम इंडिया टेबल टॉपर बनने के बाद सेमीफाइनल में पहुंची है।

ये भी पढ़ें- VIDEO: विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लाइव मैच में किया हैरान, इस वजह से अक्षर पटेल के पैर छूकर लिया आशीर्वाद

ये भी पढ़ें- 5 विकेट लेकर वरूण चक्रवर्ती ने जीता गौतम गंभीर का दिल, अब इस सीरीज में भी पक्की हुई जगह, जल्द में मिलेगा डेब्यू

Tagged:

IND vs NZ Champions trophy 2025 aakash chopra ind vs aus
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.