VIDEO: विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लाइव मैच में किया हैरान, इस वजह से अक्षर पटेल के पैर छूकर लिया आशीर्वाद

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली ने अपना 300वां वनडे मैच खेला। लेकिन दर्शक लाइव मैच में तब हैरान रह गए, जब विराट कोहली ने अक्षर पटेल के पैर छू लिए। विराट (Virat Kohli) ने ऐसा क्यों किया? जानिए....

author-image
CA New Staff
New Update
विराट कोहली ने अक्षर पटेल के पैर छूए

Virat Kohli: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप स्टेज मैच टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के साथ खेला, जिसमें टीम इंडिया को 44 रनों से जीत भी मिली। ये मैच विराट कोहली का 300वां वनडे मैच था। लेकिन मैच के दौरान विराट कोहली ने अक्षर पटेल के पैर छू लिए। विराट लाइव मैच में ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल के पास पहुंचे और उनके पैर छूने लगे। अपने 300वें मुकाबले में विराट (Virat Kohli) को ऐसा करते देख फैंस हैरान रह गए। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

विराट ने लाइव मैच में छुए अक्षर के पैर

भारतीय टीम और न्यूजीलैंड टीम के बीच ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला रोमांचक रहा। टॉस हारने के बाद टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए। कीवी टीम 250 का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरी। न्यूजीलैंड टीम ने 50 रन के भीतर ही अपने दो विकेट गवां दिए थे। लेकिन मीडिल ऑर्डर को केन विलियमसन ने संभाला। उनके एक छोर संभालने के चलते कीवी टीम ने एक पर समय 6 विकेट के नुकसान पर 169 रन बना लिए थे। जिसे देखकर माना जा रहा था कि न्यूजीलैंड मैच में जीत हासिल कर लेगी।

लेकिन फिर अक्षर पटेल ने विलियमसन को अपने जाल में फंसाते हुए केएल राहुल के हाथों स्‍टंप आउट कराया। अक्षर पटेल का कारनामा देखकर विराट कोहली (Virat Kohli) काफी खुश हुए और उनके पास जाकर उनके पैर छूते दिखाई दिए। जिसका वीडियो तेजी सोशल मीडिया पर वायरल है। 

विलियमसन का आउट होना मैच का टर्निंग प्वाइंट

केन विलियमसन की बल्लेबाजी की लय देखकर अंदाजा लगाया जा रहा था कि वो मैच को टीम इंडिया के हाथ से छीन लेंगे। लेकिन अक्षर पटेल द्वारा लिए केन विलियमसन के विकेट के बाद मैच भारत की मुट्ठी में आ गया था। केन विलियमसन ने मैच में 120 गेंदों में 80 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 7 चौके लगाए। लेकिन उनके आउट होने के बाद विराट (Virat Kohli) काफी मस्ती में दिखे। अक्षर पटेल के पैर छूकर आशीर्वाद लेने वाला वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है।

बताते चलें, कीवी टीम के खिलाफ विराट कोहली का ये मैच 300वां वनडे मैच था। विराट ने 300 वनडे मुकाबलों में 14085 रन बनाए है। इसमें 51 सेंचुरी और 73 हाफ सेंचुरी लगाई हैं। विराट कोहली भारत के लिए 300 वनडे मुकाबले खेलने वाले 7वें खिलाड़ी बने गए हैं। विराट कोहली ने अगस्त 2008 में रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ डेब्‍यू किया था।

गेंदबाजों ने दिलाई जीत!

टीम इंडिया की बल्लेबाजी मैच में कुछ लड़खड़ाती दिखाई दी। विराट कोहली (Virat Kohli) से बड़े स्कोर की उम्मीद थी लेकिन, वो कुछ खास कमाल नहीं कर सके। मीडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला और 79 रन बना दिए। साथ ही अक्षर ने 42 रन की अहम पारी खेली। टीम इंडिया ने स्कोर बोर्ड पर 249 रन लगा दिए। 250 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम को भारतीय गेंदबाजों ने टिकने नहीं दिया। मैच में सबसे ज्यादा विकेट वरुण चक्रवर्ती ने निकाले। वरुण ने 10 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट झटके। कुलदीप यादव को दो विकेट मिले। हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। 

देखें वीडियो-

ये भी पढे़ं- सेमीफाइनल में पहुंचते ही टीम इंडिया को मिली खुशखबरी, रोहित शर्मा का सबसे बड़ा दुश्मन खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी से हुआ बाहर

ये भी पढ़ें- IND vs AUS सेमीफाइनल में 21 साल के ऑलराउंडर की कप्तान-कोच ने कराई एंट्री, प्लेइंग-XI में लेगा इस खिलाड़ी की जगह

Virat Kohli axar patel Champions Trophy IND vs NZ