/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/03/3UcTEFaLIOz4fA36UKmW.png)
Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया (Team India) सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़त के लिए तैयार है। ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को 44 रन से हराने के बाद टीम इंडिया टेबल टॉपर बनकर सेमीफाइनल में पहुंची है। जहां पर भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के साथ 4 मार्च को मैच खेलना है। रोहित एंड कंपनी (Rohit Sharma) पूरी तरह से इस मैच के लिए तैयार है। लेकिन सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया (Team India) के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। कप्तान रोहित शर्मा का सबसे बड़ा दुश्मन चैंपियन ट्रॉफी से बाहर हो गया है।
ये खिलाड़ी हुआ CT 2025 से बाहर
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का सफर अब सेमीफाइनल तक आ पहुंचा है। जहां पर टूर्नामेंट के पहला सेमीफाइनल मैच 4 जून को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया (Team India) के लिए खुशखबरी सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। जहां पर टीम के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट इंजरी की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
मैथ्यू शॉर्ट को ऑस्ट्रेलिया के आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ चोट लगी थी। इंजरी की गंभीरता को देखते हुए खिलाड़ी को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है। बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मैथ्यू शॉर्ट ने ऑस्ट्रेलिया के पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 63 रनों की पारी खेली थी। वहीं, अफगानिस्तान के उन्होंने 20 रन बनाए थे।
ऑलराउंडर को मिली टीम में जगह
मैथ्यू शॉर्ट की जगह टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ी को जगह दी गई है। मैथ्यू शॉर्ट की जगह टीम के साथ एकमात्र रिजर्व खिलाड़ी कूपर कोनोली को जगह मिली है। कूपर कोनोली बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज और बल्लेबाज हैं। उन्होंने साल 2022 के अंडर-19 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व भी किया था।
जहां पर कूपर कोनोली ने बल्लेबाजी करते हुए 74.48 की स्ट्राइक रेट के साथ 6 पारियों में कुल 74 रन बनाए थे। साथ ही 5 विकेट भी हासिल किए थे। माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया के खिलाफ दुबई की पिच को देखते प्लेइंग-11 में ऑलराउंडर खिलाड़ी को जगह मिलेगी।
CT 2025 में कैसा रहा दोनों टीमों का सफर
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/03/OtjAkEbifU6RKZGmuPZb.png)
स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में सिर्फ एक मैच ही पूरा खेला है। ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट के पहले मैच में इंग्लैंड को 15 रनों से हराया था। वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में एक भी गेंद का खेला नहीं हो सका था, जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 274 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम की पारी 109 रनों पर ही रोकना पड़ा था।
बारिश की वजह से मैदान गीला होने के चलते पूरा खेल नहीं हो सका था। इसी मैच में मैथ्यू शॉर्ट को चोट लगी थी। वहीं, दूसरी ओर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की ब्रिगेड अपने तीनों मैच जीतकर आ रही है। बांग्लादेश और पाकिस्तान को टीम इंडिया (Team India) ने 6 विकेट से मात दी, तो न्यूजीलैंड टीम को 44 रनों से हार का स्वाद चखाया है।
ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ जीतते ही टीम इंडिया में पसरा मातम, इस दिग्गज को आनन-फानन में टीम छोड़कर आना पड़ा भारत